आज के समय में मार्किट में तरह तरह के ऑनलाइन गेम्स आ गए है जिसे आप खेलकर मनोरंजन के साथ साथ पैसे भी कमा सकते है। वैसा ही एक गेम है 82 Games जिससे आप खेलने के साथ साथ पैसे भी कमा सकेंगे। तो आइये जाने इस गेम के बारे में विस्तार से।
82 Games क्या है?
यह एक गेमिंग वेबसाइट है जो आपको अपने Gaming के साथ साथ पैसे कमाने का अवसर प्रदान करता है। यहाँ आपको तरह तरह के गेम्स जैसे की Chess, Ludo, Cricket इत्यादि प्रकार के Game खेलने को मिल जाएगा। जिससे आप खेलने के साथ साथ पैसे भी कमा सकते है। इसके लिए सबसे पहले आपको 82 Games में Register करना होगा।
82 Games में Register कैसे करे?
- इसमें रजिस्टर करने के लिए सबसे पहले आप इसके ऑफिसियल वेबसाइट 82Games पर विजिट करें।
- इसके बाद आपको वहाँ पर Register करने का ऑप्शन देखने को मिलेगा।
- उस पर क्लिक करने के बाद आपको वहां पर अपना मोबाइल नंबर और साथ ही पासवर्ड डालना है।
- इन सभी प्रक्रियों को करने के बाद आप रजिस्टर हो जायेंगे।
82 Games से पैसे कैसे कमाये?
82 Games पर अपना अकाउंट बनाने के बाद आपको वहां पर ढेर सारे Games जैसे की Chess, Ludo, Cricket देखने को मिलेगा। आपको जो भी Game खेलना पसंद करते है। उसे खेलकर आप पैसे कमा सकते है। जितना ज्यादा अच्छे से खेलेंगे उतना पैसे आप कमा सकेंगे।
पहले Game खेलकर उसके बाद Tournament में Participate करके और लास्ट में आप Referral Program से जुड़ के भी पैसे कमा सकते है।
निष्कर्ष –
82 Games एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन है पैसा कमाने का, अगर आप ऑनलाइन गेम में रूचि रखते है तो इससे बढ़िया क्या होगा जहाँ आपको गेम खेल कर थोड़े बहुत पैसे भी मिल जाय। हालाकिं यहाँ आपको कुछ सावधानिया भी रखनी होगी। इसलिए ये गेम जब भी आप खेले तो ध्यानपूर्वक खेले तभी आप इससे पैसा कमा पाएंगे।