आप लोग जब हॉस्पिटल जाते हैं तो वहां पर आपको सफेद कपड़े में एक महिला दिखाई पड़ती है जो लोगों को दवाई, इंजेक्शन, घाव की पट्टी करना इत्यादि ऐसे तमाम काम करते हुए दिखाई पड़ेगी उन्हें हम लोग Nurse कहते हैं ऐसे में आज की तारीख में मेडिकल के क्षेत्र में नर्सिंग का कोर्स काफी मशहूर हो रहा है। और अधिकांशतः लड़कियां Nursing के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहती हैं। और हो भी क्यों ना आये दिन बड़े एवं छोटे शहरों में कोई न कोई हॉस्पिटल खुल ही रहा है तो ऐसे में इस फील्ड में जॉब की भरमार है।
ऐसे में अगर आप बीएससी नर्सिंग का कोर्स करना चाहती हैं लेकिन आपको उसके बारे में कुछ भी नहीं जानकारी है कि आप एडमिशन कैसे लेंगे, कोर्स कितने साल का होगा, फीस क्या होगी, सैलरी कितनी मिलेगी। अगर आप इन सब के बारे में जानना चाहते हैं तो आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े, आइये जानते है।
BSc Nursing क्या है? (What is BSc Nursing in Hindi)
BSc Nursing (Bachelor of Science in Nursing) कोर्स 4 सालों का एक अंडरग्रैजुएट कोर्स है। इस कोर्स मे Nursing से जुड़े हुए सभी चीजों के बारे में विस्तारपूर्वक पढ़ाया जाता है। जैसे कि आपको नर्स बनने के बाद क्या-क्या काम करने हैं। कोर्स पूरी करने के बाद Internship भी करनी होती है।
नर्स का काम डॉक्टर के असिस्टेंट के रूप में होता है जैसे की इंजेक्शन देना, समय पर मरीजों को दवाइयां देना, मलहम पट्टी करना, कुल मिलाकर मरीजों की देखभाल करना होता है। इस कोर्स की सबसे बड़ी खासियत है कि इसे महिला और पुरुष दोनों कर सकते हैं।
BSc Nursing Course Details in Hindi
डिग्री लेवल | अंडरग्रेजुएट (UG) |
बीएससी नर्सिंग फुल फॉर्म | बैचलर ऑफ़ साइंस इन नर्सिंग |
बीएससी नर्सिंग कोर्स की अवधि | 4 वर्ष |
बीएससी नर्सिंग के लिए आवश्यक विषय | फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी |
बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम | AIIMS, BHU, PGIMER, JIPMER Etc. |
बीएससी नर्सिंग कॉलेज फीस | 2,000 – 2,00,000 रूपये |
बीएससी नर्सिंग कॉलेज | सरकारी, प्राइवेट यूनिवर्सिटी |
बीएससी नर्सिंग सैलरी | 2- 5 लाख प्रतिवर्ष |
बीएससी नर्सिंग करियर स्कोप | स्टाफ नर्स, नर्सिंग टीचर, प्रोफ़ेसर, मनोवैज्ञानिक, नर्स मैनेजर इत्यादि |
प्लेसमेंट के अवसर | फोर्टिस हॉस्पिटल्स, अपोलो ग्रुप, मणिपाल ग्रुप, मेडिका आदि। |
- Neet क्या है? जानिए परीक्षा पैटर्न, फुल फॉर्म, सिलेबस की पूरी जानकारी
- BMLT कोर्स क्या है? इसके लिए योग्यता, एडमिशन, फीस, जॉब, सैलरी
BSc Nursing Course कितने प्रकार के होते हैं?
बीएससी नर्सिंग कोर्स दो प्रकार के होते हैं पहला BSc Nursing कोर्स 4 साल का होता है और दूसरा Post Basic B.Sc. Nursing (PB-B.Sc.) कोर्स 2 साल का होता है।
BSc Nursing कोर्स करने की योग्यता
BSc Nursing कोर्स की योग्यता निम्न इस प्रकार है।
- किसी मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट से आप पास बारहवीं पास होने चाहिए।
- बारहवीं में आपके Physics, Chemistry, Biology विषय होनी चाहिए।
- बारहवीं में आपके कम से कम 45 प्रतिशत मार्क्स होनी चाहिए।
- कैंडिडेट की न्यूनतम उम्र 17 और अधिकतम उम्र 35 वर्ष होनी चाहिए।
Bsc Nursing कोर्स एंट्रेंस एग्जाम
Bsc nursing कोर्स में अगर आप एडमिशन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होगा तभी जाकर आपका दाखिला बीएससी नर्सिंग कोर्स में हो पाएगा उन सभी एंट्रेंस एग्जाम के नामों की सूची नीचे दे रहे हैं।
- AIIMS BSc Nursing
- BHU BSc Nursing
- PGIMER BSc nursing (Admission through NEET)
- JIPMER (Admission through NEET)
- Indian Army BSc Nursing
- KGMU BSc Nursing
- ITM NEST
- CENTAC
- SAAT
- DSAT
BSc Nursing कोर्स में एडमिशन लेने की प्रक्रिया
बीएससी नर्सिंग कोर्स में अगर आप एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले एंट्रेंस एग्जाम देना होगा हालांकि कुछ यूनिवर्सिटी और कॉलेज है जहां पर आपको डायरेक्ट एडमिशन दे दिया जाता है। अगर आपको सरकारी कॉलेजों में एडमिशन लेना है तो आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होगा।
और एंट्रेंस एग्जाम में आपके द्वारा लाए गए नंबर के आधार पर ही आपको अच्छे Government Institute में एडमिशन मिल पाएगा। इसके विपरीत अगर आप प्राइवेट कॉलेजों में एडमिशन लेते हैं तो वहां पर Fees भी सरकारी कॉलेज के मुकाबले अधिक होगी। इसलिए अगर आपके पास पैसे नहीं है तो आपको सरकारी संस्थानों में एडमिशन लेना चाहिए लेकिन उसके लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम अच्छे अंको से पास करना होगा।
BSc Nursing कोर्स का सिलेबस (BSc Nursing Syllabus)
निचे BSc Nursing Course का सिलेबस की डिटेल्स में जानकारी दी गई है।
BSc Nursing First Year Syllabus
- शरीर रचना विज्ञान और शरीर विज्ञान
- पोषण और जैव रसायन
- नर्सिंग फाउंडेशन
- शरीर क्रिया विज्ञान
- कीटाणु-विज्ञान
- कंप्यूटर का परिचय
- अंग्रेजी
Bsc Nursing Second Year Syllabus
- नागरिक शास्त्र
- मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग-I
- फार्माकोलॉजी, पैथोलॉजी तथा जेनेटिक्स
- सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग-I
- संचार और शैक्षिक प्रौद्योगिकी
Bsc Nursing Third Year Syllabus
- मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग-II
- बाल स्वास्थ्य मानसिक स्वास्थ्य नर्सिंग
- नर्सिंग अनुसंधान और सांख्यिकी
- अंग्रेजी संचार और सॉफ्ट स्किल्स
BSc Nursing Final Year Syllabus
- मिडवाइफरी और प्रसूति नर्सिंग
- सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग
- नर्सिंग सेवाओं और शिक्षा का प्रबंध
- पर्यावरण अध्ययन
BSc Nursing कोर्स करने के बाद करियर विकल्प क्या है?
अगर आप बीएससी नर्सिंग का कोर्स पूरा कर लेते हैं तो आपके सामने कैरियर के कई विकल्प मौजूद होंगे। देश के साथ साथ विदेशो में भी बीएससी नर्सिंग कोर्स किए हुए स्टूडेंट्स के लिए जॉब अपॉर्चुनिटी की भरमार है। आप दोनों तरह की सरकारी और प्राइवेट जॉब कर सकते है।
बीएससी नर्सिंग कोर्स करने के बाद आपके पास निम्न जॉब अपॉर्चुनिटी होती है।
- Teacher of Nursing (नर्सिंग के शिक्षक)
- Deputy Nursing Superintendent (उप नर्सिंग अधीक्षक)
- Staff Nurse (स्टाफ नर्स)
- Director of Nursing (नर्सिंग निदेशक)
- Nursing Service Administrators (नर्सिंग सेवा प्रशासक)
- Assistant Nursing Superintendent (सहायक नर्सिंग अधीक्षक)
- Military Nurse (सैन्य नर्स)
- Nursing Superintendent (नर्सिंग अधीक्षक)
- Industrial Nurse (औद्योगिक नर्स)
- Nursing Supervisor या Ward Sister
- Community Health Nurse (सामुदायिक स्वास्थ्य नर्स)
- Department Supervisor (विभाग पर्यवेक्षक)
BSc Nursing कोर्स की फीस कितनी होती है? (BSc Nursing Fees)
देखिये बीएससी नर्सिंग कोर्स की फीस कितनी देनी होगी ये पूरी तरह से इंस्टिट्यूट पर निर्भर करती है। मतलब इसकी फीस अलग अलग कॉलेज, यूनिवर्सिटी में अलग अलग होती है। अगर आप ये कोर्स किसी सरकारी संस्थानों से करते हैं तो Fees आपको कम देना होगा। यहां पर आपको ₹2000 से लेकर ₹10000 फीस देनी पड़ सकती है।
जबकि अगर आप प्राइवेट संस्थानों में नर्सिंग के कोर्स के लिए एडमिशन करवाते हैं तो वहां पर आपको फीस ₹100000 से लेकर ₹1000000 पुरे कोर्स के लिए देनी होगी। इसलिए आप सरकारी संस्थानों में एडमिशन करवाएं अगर आपके पास पैसे नहीं है। सरकारी संस्थानों में अगर आपको एडमिशन करवाना है तो इसके लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम में अच्छे नंबर लाने होंगे तभी जाकर आपका दाखिला सरकारी संस्थानों में हो पाएगा।
भारत में बीएससी नर्सिंग कोर्स के बाद क्या स्कोप है?
अगर आपने बीएससी नर्सिंग का कोर्स कर लिया है तब आपको इस क्षेत्र में पोस्ट ग्रेजुएशन और डॉक्टरेट की डिग्री लेनी चाहिए ताकि आप भारत के बड़े स्वास्थ्य शिक्षण संस्थानों में उच्च पद पर आसीन हो सके। इसलिए आप BSc Nursing के बाद MSc Nursing कर ले, ये 2 सालों का कोर्स होता है।
इस में एडमिशन लेने के लिए आपका बीएससी नर्सिंग में 50% नंबर होने चाहिए तभी जाकर आप इसके एंट्रेंस एग्जाम में बैठने के योग्य माने जाएंगे और अगर हम फीस की बात करें तो यहां पर प्रत्येक साल ₹100000 से लेकर ₹300000 तक फीस देना पड़ सकता है।
कोर्स को करने के बाद आप विदेश के हॉस्पिटल में भी जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं विदेश में जॉब में आप प्रतिवर्ष 21 लाख कमा सकते हैं और अगर हम भारत में बात करें तो अधिकतम में ₹70000 आपको महीने मिल सकते हैं इसलिए हम कह सकते हैं कि अगर आप एमएससी इन नर्सिंग कोर्स कर लेते हैं तो आपके लिए कैरियर के अनेकों अवसर हैं।
बीएससी नर्सिंग की सैलरी कितनी होती है? (BSc Nursing Salary)
भारत में अगर आप बीएससी नर्सिंग का कोर्स कर लेते हैं तो आप को सैलरी आपके पद के अनुसार ही दी जाएगी। शुरुआत के दिनों में एक नर्स को 12,000 से लेकर 15,000 रूपये प्रति महीने की सैलरी दी जाती है। और जैसे-जैसे उनका वर्क एक्सपीरियंस बढ़ता जायेगा उनके सैलरी में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। तीन से चार सालो के बाद सैलरी 20000 से 30000 प्रति महीने तक हो जाती है।
BSc Nursing कोर्स के लिए भारत की प्रमुख शिक्षण संस्थान
निचे भारत की टॉप 10 इंस्टिट्यूट के बारे में बताया गया है जहाँ से आप BSc Nursing का कोर्स कर सकते है।
- All India Institute of Medical Sciences – [AIIMS], New Delhi
- Post Graduate Institute of Medical Education & Research – [PGIMER], Chandigarh
- Christian Medical College – [CMC], Vellore
- Sanjay Gandhi Postgraduate Institute of Medical Sciences – [SGPGIMS], Lucknow
- Banaras Hindu University – [BHU], Varanasi
- Jawaharlal Institute of Post Graduate Medical Education and Research – [JIPMER], Pondicherry
- King George’s Medical University – [KGMU], Lucknow
- Sri Ramachandra Institute of Higher Education and Research, Chennai
- St John’s Medical College, Bangalore
- Aligarh Muslim University – [AMU], Aligarh
BSC Nursing कोर्स हेतु सर्वश्रेष्ठ विदेशी यूनिवर्सिटी
- University of Pennsylvania (United States)
- King’s College London (United Kingdom)
- John Hopkins University (United States)
- University of Washington (United States)
- University of Southampton (United Kingdom)
- Yale University (United States)
- University of Technology Sydney (Australia)
- University of Manchester (United Kingdom)
- University of Toronto (Canada)
- University of North Carolina, Chapel Hill
FAQ’s –
Q. BSc नर्सिंग के बाद क्या करें?
Ans – BSc नर्सिंग में ग्रेजुएशन करने के बाद करियर के कई सारे विकल्प खुल जाते है आप साइकोलॉजी, हॉस्पिटल मैनेजमेंट, नर्सिंग टीचर, पब्लिक हेल्थ और सोशल वर्क और जैसे क्षेत्रों में अपना करियर बना सकते हैं।
Q. BSc नर्सिंग कितने साल का कोर्स है?
Ans – BSc नर्सिंग एक चार साल का ग्रेजुएट कोर्स है। चार साल पढ़ने के बाद छात्रों को इंटर्नशिप करनी होती है। उसके बाद उनकी डिग्री संस्थान के द्वारा दी जाती है।
Q. बीएससी नर्सिंग की सैलरी कितनी होती है?
Ans – एक नर्स की एवरेज सैलरी वार्षिक 2-5 लाख के बिच होती है। फिर समय के साथ साथ आपके वर्क एक्सपीरियंस के आधार पर सैलरी बढ़ती जाती है।
निष्कर्ष –
उम्मीद करता हूँ आपको ये आर्टिकल अच्छा और ज्ञानवर्धक लगा होगा आप इस आर्टिकल को पढ़कर पूरी तरह से बीएससी नर्सिंग कोर्स के बारे में जान गए होंगे। इस लेख को प्यार देने के लिए आप इसे अपने दोस्तों के साथ साथ सोशल मीडिया साइट्स पर भी जरूर शेयर करें किसी भी प्रकार का सवाल, सुझाव आप कमेंट में पूछ सकते है, धन्यवाद!
Read More –
- DMLT कोर्स क्या है? इसके लिए योग्यता, एडमिशन, फीस, जॉब, सैलरी
- बीएससी (BSc) करने के बाद क्या करे? बीएससी के बाद बेहतरीन करियर आप्शन क्या है
- पायलट (Pilot) कैसे बने? पायलट बनने के लिए योग्यता, फीस, कोर्स क्या है जानिए पूरी जानकारी
- Film Director कैसे बने? जानिए आप भी फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है
- UPSC क्या है? जाने इसके कार्य और UPSC से जुड़ी पूरी जानकारी
- Income Tax Officer कैसे बने? Income Tax Officer के लिए योग्यता, एग्जाम पैटर्न एवं सैलरी।