नमस्कार दोस्तों स्वागत है हमारे वेबसाइट पर आज के इस लेख में हम बात करेंगे Freelancing क्या हैं और Freelancing से घर बैठे पैसे कैसे कमाये? (Freelancing in hindi) जैसा कि आप लोग जानते हैं कि आज की तारीख में कई ऐसे लोग हैं जो Freelancing करके महीने में लाखों रुपए घर बैठे कमा रहे हैं।
आज के समय में कई ऐसे स्टूडेंट्स है जो बेरोजगार है लाख कोशिशो के बाद भी उनकी एक अच्छी नौकरी नहीं लग रही है। उनके लिए Freelancing एक बढ़िया विकल्प प्रदान करती है। हर एक व्यक्ति में कोई ना कोई स्किल जरूर होती है। जरुरत है सिर्फ उस स्किल को निखारने की।
फ्रीलांसिंग में कई ऐसे काम है जैसे की Graphic Designing, Thumbnail Making, Content Writting, Video Editing Etc. जिनकी पुरजोर डिमांड है आजकल। अगर आपके पास इनमे से कोई भी स्किल अच्छे तरीके से आती है तो ठीक है नहीं तो आप इनमें से किसी एक स्किल को 2 से 3 महीनो में अच्छी तरीके से सिख सकते है। और उसके बाद आप फ्रीलांसिंग साइट्स से महीने का एक ठीक ठाक अमाउंट कमा सकते है।
फिर भी कई लोगो के मन में सवाल आता होगा कि फ्रीलांसर कैसे बने, फ्रीलेंसिंग क्या है? freelancing job से पैसा कैसे कमाए, Freelancing sites पर ऑनलाइन फ्रीलांसर वर्क कैसे करे, घर पर काम करके पैसे कैसे कमाए, freelancer बन कर पैसे कैसे कमाएं, फ्रीलांसिंग से कितना कमा सकते हैं। इन सभी के बारे में निचे विस्तारपूर्वक चर्चा की गई है तो बने रहे अंत तक।
Freelancing क्या है? (Freelancing in Hindi)
जब कोई व्यक्ति किसी कंपनी या कोई व्यक्ति विशेष के लिए स्वतंत्र रूप से अपने शर्तों और समय के अनुरूप काम करता है उसे हम लोग फ्रीलांसर (Freelancer) कहते हैं। इसका सीधा सा मतलब ये है की एक Freelancer किसी काम को (वो जिसमे एक्सपर्ट हो) को एक Fixed Salary के बजाय प्रोजेक्ट के रूप में पैसा लेकर एक निर्धारित समय के भीतर ऑनलाइन काम को पूरा करता है।
जैसा की आप लोगों को मालूम है कि आज के समय में Digital दुनिया में कई कंपनी अपने काम को दूसरे लोगों से ऑनलाइन तरीके से करवाती है और बदले में उनको पैसे देती है ऐसे काम freelancing के अंतर्गत आते हैं। आजकल कई ऐसे Digital Marketing Companies, Youtube Channel, Blogs है।
जो समय के अभाव या business को तेजी से आगे ले जाने के लिए Freelancers को Hire कर अपना काम करवाते है और उसके बदले वो पैसे देते है। आज के समय में Freelancing में कुछ काम जैसे की Video Editing, Content Writting, Graphic Design, जैसे काम की पुरजोर डिमांड है फ्रीलांसर साइट्स पर।
Freelancing से पैसे कैसे कमाए? (Freelancing se Paise Kaise Kamaye)
Freelancing के माध्यम से पैसे कमाने के कई तरीके हैं जिसका विवरण हम आपको नीचे बिंदु अनुसार देंगे आइए जानते हैं।
- Digital Marketing
- Coding
- Blogging
- Graphic Design
- Social Media Coordinator
- translator
- Data Entry
- Photographer
- Internet Research
- Email Marketing
Digital Marketing से पैसे कमाए?
आज के समय सभी कंपनी अपने प्रोडक्ट का प्रचार प्रसार करने के लिए डिजिटल मार्केटिंग का इस्तेमाल करी है कि कोई दूजा मार्केटिंग से किसी भी चीज का प्रमोशन पूरी दुनिया में किया जा सकता है। डिजिटल मार्केटिंग में SEO, SEM, SMM, कंटेंट मार्केटिंग, PPC Advertising लीड जैसे काम आपको आने चाहिए।
इन कामों को किसी भी कंपनी या व्यक्ति से अच्छा खासा पैसा ले सकते हैं इसके लिए आपको डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स करना होगा तभी जाकर आप डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कमा पाएंगे। सबसे महत्वपूर्ण बात की डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए आपके अंदर कुछ विशेष गुण का होना आवश्यक है जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं जो इस प्रकार है।
- SEO और SEM की व्यापक जानकारी होना आवश्यक है।
- Sell की तकनीक आनी चाहिए।
- Editing की स्किल भी सीखनी होगी।
- Video Marketing और Video Editing की व्यापक जानकारी होना आवश्यक है।
- Google Analytics, KissMetrics, Moz Pro आदि जैसे Analytics Tools की अच्छी जानकरी होनी चाहिए।
Coding का काम करके पैसे कमाए?
आप कोडिंग में एक्सपर्ट है तो आप महीने में लाखों रुपए घर बैठे कमा सकते हैं जैसा कि आप लोग को मालूम होगा की किसी भी वेबसाइट को तैयार करने में कोडिंग की सबसे अहम भूमिका होती है ऐसे में आप कस्टमर को कोडिंग की सर्विस देकर उसे अच्छा खासा पैसा चार्ज कर सकते हैं।
ये काम करने के लिए आपको कंप्यूटर की कई भाषाएं सीखनी पड़ती हैं जैसे कि Python, JavaScript, Php, Ruby आदि। जिन्हें सीखकर आप बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते हैं। आजकल इसकी इतनी डिमांड बढ़ गई है खासकर Freelance Python में लोगों को बहुत ज्यादा पैसा मिल रहा है। एक अच्छा Coder बनने के लिए आपके अंदर निम्न प्रकार के गुण होने चाहिए जो इस प्रकार है।
- Debugging का कौशल भी होना चाहिए।
- आपको JavaScript और HTML / CSS अच्छी तरह आनी चाहिए।
- आपको Back-end डेवलपमेंट के Basics की पूरी जानकारी होनी चाहिए।
- आप UI / UX डिजाइनिंग सीखकर और भी ज्यादा स्किलफुल बन सकते है।
Blogging से पैसे कमाए?
Blogging कर कर आप महीने में लाखों रुपए आसानी से कमा सकते हैं आज के समय में ब्लॉगिंग पैसे कमाने का एक अच्छा माध्यम है। ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले अपनी खुद की वेबसाइट बनानी होगी और अगर आपके पास खुद की वेबसाइट नहीं है तो आप दूसरे व्यक्ति के लिए ब्लॉगिंग कर सकते हैं।
जिसे हम लोग Content Writting कहते हैं इसके लिए सबसे पहले आपको अपनी एक अच्छी प्रोफाइल बनानी होगी और साथ में आपके द्वारा लिखे गए बेहतरीन आर्टिकल का कुछ सैंपल आपको Freelancing साइट्स पर अपलोड कर देंगे। ताकि अगर किसी व्यक्ति को आपसे आर्टिकल लिखवाने हो तो आपके द्वारा अपलोड किए गए सैंपल को देखकर आप से संपर्क कर सकें।
और पैसे आप कितने लेंगे उसकी details भी वहां पर डाल देंगे। आज के समय कई व्यक्ति ब्लॉगिंग के द्वारा महीने में लाखों रुपए कमा रहे हैं और कई व्यक्ति तो ऐसे भी हैं जो प्रत्येक दिन लाख रुपए Blogging करके कमाते हैं हालांकि इसके लिए आपको अपनी खुद की वेबसाइट बनानी होगी और वेबसाइट कि रैंकिंग अगर अच्छी हो जाती है तभी जाकर आप प्रत्येक दिन लाखों रुपए तक कमा पाएंगे।
Graphic design
ग्राफिक डिजाइन का मतलब होता है कि किसी भी चीज को इतने आकर्षक ढंग से आप चित्र के माध्यम से बताएंगे की लोग उसकी तरफ आकर्षित होंगे। यही वजह है कि आजकल कई बड़ी कंपनियां अपने प्रोडक्ट को ग्राफिक डिजाइन के माध्यम से कस्टमर के सामने प्रस्तुत करती हैं ताकि कस्टमर आकर्षित हो सकें।
यही वजह है कि आज की तारीख में ग्राफिक डिजाइन से लोग लाखों रुपए घर बैठे कमा रहे हैं इसके लिए आपको ग्राफिक डिजाइनिंग सीखनी होगी तभी जाकर आप पैसे कमा पाएंगे। एक अच्छा ग्राफिक डिजाइनर बनने के लिए आपके अंदर निम्नलिखित प्रकार के गुण होने चाहिए जो इस प्रकार है।
- Adobe Photoshop
- Procreate
- adobe creative cloud जैसे टूल्स को यूज करना सीखना होगा।
- DTP क्या होता है?
Social Media Coordinator का काम करके
सोशल मीडिया के जमाने में कई लोग सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर का काम कर महीने में लाखों रुपए तक कमा रहे हैं ऐसे में आप एक अच्छे ब्लॉगर हैं तो आप इस तरीके से भी पैसे कमा सकते हैं सबसे पहले आपको अपने सोशल मीडिया में अकाउंट बना होगा।
और वहां पर आप अपने बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे क्या आप सोशल मीडिया coordinator का काम करते हैं ऐसे में अगर किसी व्यक्ति को सोशल मीडिया coordinator जरूरत होगा तो आपसे संपर्क कर लेगा और बदले में आप उसे पैसे ले सकते हैं।
social media coordinator प्रमुख तौर पर विज्ञापन बेचने के लिए नेटवर्क और links बनानी पड़ती है और फिर आप डिजिटल प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके उस Links या Post या फिर कोई Video को वायरल करते हैं और पैसे कमाते हैं ऐसे में देरी ना करें और तुरंत ही सोशल मीडिया coordinator बन जाए।
Translator बनकर पैसे कमाए
आज के वक्त में ट्रांसलेटर लोगों की जरूरत सबसे ज्यादा है क्योंकि एक भाषा का दूसरी भाषा में बदलने के लिए ट्रांसलेटर की जरूरत पड़ती है ऐसे में अगर आप कई भाषाओं या किसी एक भाषा के जानकर है तो आप एक भाषा को दूसरी भाषा ट्रांसलेटर करने का काम कर महीने में अच्छा-खासा पैसा कमा सकते हैं।
इसमें सबसे मुख्य बात ये है कि अगर आपको अधिक पैसे कमाने हैं तो आपको विभिन्न भाषाओं में ट्रांसलेट करने का नॉलेज होना चाहिए तभी आप Freelancing साइट्स पर प्रति घंटे $30 से से $40 कमा सकते हैं।
Data Entry का काम करके
Data Entry कर कई लोग महीने में 50000 से 60000 रूपये तक कमा रहे हैं ऐसे में अगर आपको डाटा इंट्री करने का एक्सपीरियंस है तो आप किसी भी Freelancing वेबसाइट पर जाकर अपना प्रोफाइल बनाई है और साथ में आपने अभी तक कितने लोगों के लिए डाटा एंट्री का काम किया है।
उसका सैंपल आप सभी फ्रीलांसिंग साइट्स पर अपलोड कर देंगे। ताकि अगर कोई व्यक्ति आपके प्रोफाइल पर विजिट करें तो उसे समझ में आ सके कि आपके पास डाटा एंट्री करने का कितना अनुभव है इससे आपको काम पाने में आसानी होगी आपको टैली (Tally) और Excel की जानकारी होना बहुत ज्यादा जरूरी है तभी आप डाटा एंट्री की जॉब करके फ्रीलांसिंग वेबसाइट, जैसे कि Fiverr और Upwork से पैसा कमा सकेंगे।
Photography से पैसे कमाए
आपके पास फोटोग्राफी करने का अनुभव है तो आप फोटोग्राफी कर लाखों रुपए फ्रीलांसिंग वेबसाइट से कमा सकते हैं इसके लिए आपको सबसे पहले अपना प्रोफाइल क्रिकेट करना होगा और आपने अभी तक कितने लोगों के लिए फोटोग्राफी की है उसका कुछ बेहतरीन सैंपल यहां पर अपलोड कर देंगे।
ताकि जब कोई क्लाइंट आपके प्रोफाइल पर विजिट करेगा तो आपके द्वारा अपलोड किए गए सैंपल को देखकर समझ सके कि आप किस प्रकार का फोटोग्राफी करते हैं और साथ में वहां पर आप पैसे कितने लेंगे उसका भी संक्षिप्त विवरण देंगे, ताकि Client समझ सके की आप फोटोग्राफिक करने के कितने पैसे लेते हैं इससे काम पाने में आसानी होती है।
Internet Research
अगर आपको किसी विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी लिखनी है तो आपको Internet Research करना होगा। तभी जाकर आप उस विषय से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आज के समय में ऐसे कई Digital Marketing Agencies , Blogger, Youtuber हैं जिनके पास इंटरनेट रिसर्च करने का समय नहीं होता है.
तो वो ऐसे लोगों को Hire करते हैं जो उनके लिए इंटरनेट रिसर्च का काम कर सके और बदले में उनको पैसे देते हैं ऐसे में अगर आप इंटरनेट रिसर्च करने में माहिर हैं तो आप आसानी से महीने में मोटी कमाई प्राप्त कर सकते हैं।
Email Marketing से पैसे कमाए
आज के Digital Marketing के जमाने में बहुत सारे लोग ईमेल मार्केटिंग को भूल ही गए हैं क्योंकि Email Marketing का इस्तेमाल तब होता था जब दुनिया इतनी Digital नहीं थी फिर भी आज कई लोग ईमेल मार्केटिंग का इस्तेमाल कर अपने बिजनेस को विस्तारित करने का काम करते हैं।
ईमेल मार्केटिंग करने के लिए सबसे पहले आपको किसी कंपनी के Product, Service या Business के बारे में Clickbait तरीके से बातें लिखनी पड़ती है ताकि कोई भी यूजर्स उस पर क्लिक करें। ईमेल मार्केटिंग के क्षेत्र में ऐसे लोगों को Mail किया जाता है जिसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं है।
इसलिए मेल का स्वरूप काफी आकर्षक होना चाहिए ताकि लोग उस पर क्लिक करें ईमेल मार्केटिंग में सच में सफल होने का सबसे बड़ा मूल मंत्र है आपको कम शब्दों में अपनी क्रिएटिविटी दिखानी होगी और उस इंसान को आपके प्रोडक्ट पर click करने के लिए मजबूर करना होगा। जिसमें आप उस इंसान को उसके फायदे की एक बात बताएंगे।
और बाकी जानकारी के लिए आपकी वेबसाइट को विजिट करने को बोलेंगे और ये काम करके आप फ्रीलांसिंग से पैसा कमा सकते हैं. कई लोग फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर ईमेल मार्केटर बनकर लाखों रुपए कमा रहे हैं।
Freelancing website कौन-कौन सी हैं?
निचे कुछ अच्छी Freelancing Websites की जानकारी दी गई है।
- Upwork
- Freelancer
- Truelancer
- Fiverr.com
- Guru.com
- PeoplePerHour
- SimplyHired
- 99 designs
- WorknHire etc.
FAQs –
Q. फ्रीलांसर में जॉब कैसे मिलता है?
Ans- कई फ्रीलांसिंग कम्पनियाँ है जो फ्रीलांसर के तौर पर जॉब प्रोवाइड करती है। लेकिन अगर आप वहीं खुद फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर आप अपनी प्रोफाइल बनाकर काम करेंगे तो आपकी इनकम अधिक होगी। आप चाहे तो Freelancer, Upwork, Fiverr, Truelancer etc. जैसी फ्रीलांसिंग साइट्स पर खुद का प्रोफाइल बनाकर पैसे कमा सकते है।
Q. फ्रीलांसर कौन बन सकता है?
Ans- फ्रीलांसर कोई भी व्यक्ति बन सकता है। इसकी लिए आपके पास कोई सा भी एक Digital Skills आनी चाहिए। जैसे की Video Editing, Graphic Designing, Content Writting. फिर आप फ्रीलांसिंग साइट्स पर अपना प्रोफाइल बनाकर आपके पास जो भी Skill है उसके आधार पर ऑनलाइन प्रोजेक्ट प्राप्त कर सकते है। और प्रोजेक्ट पूरा करते ही क्लाइंट आपको आपके डील के अनुसार पेमेंट कर देगा।
Q. फ्रीलांसिंग से आप कितना पैसा कमा सकते हैं?
Ans- फ्रीलांसिंग से आप कितना पैसा कमा पाएंगे इसकी कोई लिमिट नहीं है। शुरुआत में आपको कम पैसे में काम करना पड़ सकता है। जैसे जैसे आपका एक्सपीरियंस बढ़ेगी आपका प्रोफाइल और अट्रैक्टिव दिखेगा और उतने अधिक लोग आपके प्रोफाइल को विजिट करेंगे और इससे आपको और ज्यादा Project मिलेंगे और आप अधिक पैसे कमा पाएंगे।
Q. फ्रीलांसिंग के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
Ans- देखिये फ्रीलांसिंग एक ऐसा जॉब है जिसमे कोई डिग्री या डिप्लोमा नहीं चाहिए इसके लिए बस आपके पास किसी भी एक फील्ड में स्किल होना चाहिए, मसलन अगर आप content writting, Video Editing, Thumbnail Designing etc. में माहिर है तो आप आराम से किसी भी फ्रीलांसिंग साइट्स पर खुद का एक अच्छा प्रोफाइल बनाकर काम स्टार्ट कर सकते है।
निष्कर्ष –
आज के समय में फ्रीलांसिंग एक बेहतरीन जरिया है पैसा कमाने का, खासकर स्टूडेंट इसे पॉकेट मनी के लिए कर सकते है। आज के समय में ऐसे ऐसे फ्रीलांसर है जो महीने का लाखों रूपये कमा रहे है. बस जरुरत है तो किसी भी एक Skill में खुद को Master करने का।
उम्मीद करता हूँ आपको ये आर्टिकल Freelancing क्या हैं? और Freelancing से घर बैठे पैसे कैसे कमाये? (What is freelancing in hindi) अच्छा और ज्ञानवर्धक लगा होगा इस लेख को प्यार देने के लिए इसे सोशल मीडिया साइट्स पर जरूर शेयर करे किसी भी प्रकार का सवाल, सुझाव के लिए आप बेफ्रिक होकर कमेंट कर सकते है धन्यवाद।
Read More –
- Amazon से पैसे कैसे कमायें?
- Winzo App क्या है? जानिए Winzo Game खेलकर पैसे कैसे कमाए?
- जानिए गांव में शुरू किये जाने वाले जबरदस्त बिजनेस (Village Business ideas in Hindi)
- Upstox क्या है? Upstox से पैसे कैसे कमाएं।
- Instagram Reels से पैसे कैसे कमाएं?
- Low Investment Business Ideas: कम खर्च में शुरू करें नए बिजनेस, होगी पहले दिन से तगड़ी कमाई