केंद्र सरकार समय समय पर युवाओं के लिए कोई न कोई योजना की शुरुआत करते ही रहती है। आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे हाल ही में भारत की केंद्र सरकार के द्वारा रेलवे में युवाओं को ट्रेनिंग हेतु लांच किया गया योजना जिसका नाम Rail Kaushal Vikas Yojna है। इसके तहत बड़ी संख्या में दसवीं कक्षा पास अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग किया जायेगा।
आज हम आपको इस लेख के माध्यम से रेल कौशल विकाश योजना से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी बताने जा रहे है। जैसे की रेल कौशल विकास योजना क्या है, इसके लिए आवश्यक पात्रता, डाक्यूमेंट्स क्या-क्या लगेंगे, इस योजना का लाभ क्या है एवं रेल कौशल विकाश योजना 2023 को ऑनलाइन आवेदन कैसे करें इन सभी चीजों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की जाएगी।
Rail Kaushal Vikas Yojna 2023
योजना का नाम | Rail Kaushal Vikas Yojna 2023 |
Organised By | भारत की केंद्र सरकार |
किसके द्वारा लांच किया गया | भारतीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के द्वारा |
कब लांच किया गया | 17 सितंबर 2021 |
लाभार्थी | देश के युवा |
उद्देश्य | युवाओं को ट्रेनिंग प्रदान करना |
Apply Mode | ऑनलाइन |
ऑनलाइन आवेदन शुरू | 07 अप्रैल 2023 से |
आवेदन की अंतिम तारीख | 20 अप्रैल 2023 तक |
Department | रेल मंत्रालय |
ऑफिसियल वेबसाइट | railkvy.indianrailways.gov.in |
Apply Link | Click Here |
रेल कौशल विकास योजना क्या है?
हाल ही में भारतीय केन्द्र सरकार ने युवाओं को रेलवे डिपार्टमेंट में कौशल ट्रेनिंग हेतु एक योजना लेकर आई है जिसका नाम रेल कौशल विकास योजना है ये एक प्रकार का कौशल वृद्धि प्रशिक्षण कार्यक्रम है। इसे भारत के वर्तमान रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी के द्वारा लांच किया गया है। इस योजना का मुख्य लक्ष्य भारतीय युवाओं को बड़े पैमाने पर उधोग आधारित प्रशिक्षण प्रदान करना है। जिससे युवा रोजगार प्राप्त करने में आत्मनिर्भर बन सके।
रेल कौशल विकाश योजना के तहत दसवीं कक्षा पास युवा एवं युवतियों को निशुल्क कौशल ट्रेनिंग प्रदान किया जायेगा। इससे लाभ ये होगा की जब कभी भी रेलवे विभाग में वैकेंसी आएगी तो चुकीं ये प्रक्षिशण प्राप्त कर चुके है तो इन्हे वरीयता के आधार पर जॉब्स प्रदान किये जायेंगे। Rail Kaushal Vikas Yojana 2023 का संचालन Indian Railway और Ministry of Skill Development and Entrepreneurship के द्वारा किया जा रहा है।
रेल कौशल विकास योजना की पात्रता (Rail Kaushal Vikas Yojna Eligibility)
रेल कौशल विकाश योजना के लिए निम्नलिखित पात्रता होना आवश्यक है।
- आवेदनकर्ता भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए।
- आवेदनकर्ता की उम्र 18 से 35 वर्ष के बिच होना चाहिए।
- आवेदनकर्ता किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
- कैंडिडेट्स पूरी तरह से मेडिकली फीट होना जरुरी है। कैंडिडेट्स को रजिस्टर्ड MBBS डॉक्टर से फिटनेस सर्टिफिकेट प्रमाण प्राप्त जमा। जिसमे प्रमाणित किया जाता हो तो की कैंडिडेट इंडस्ट्रियल वातावरण में ट्रेनिंग लेने के लिए फीट है और इन्हे किसी प्रकार का visual/hearing/mental condition नहीं है और कोई communicable disease से पीड़ित नहीं है।
रेल कौशल विकास योजना के लिए महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स
रेल कौशल विकाश योजना के आवेदन के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स निम्नलिखित है।
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- दसवीं कक्षा की मार्कशीट
- पासपोर्ट साइज का फोटो
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
रेल कौशल विकास योजना कौशल प्रशिक्षण के क्षेत्र
कैंडिडेट्स निम्नलिखित ट्रेड्स में आवेदन कर ट्रेनिंग प्राप्त कर सकते है।
- AC Mechanic,
- Carpenter,
- CNSS (Communication Network & Surveillance System),
- Computer Basics,
- Concreting,
- Electrical,
- Electronics & Instrumentation,
- Fitters,
- Instrument Mechanic
- (Electrical & Electronics),
- Machinist,
- Refrigeration & AC,
- Technician Mechatronics,
- Track laying,
- Welding,
- Bar Bending and Basics of IT,
- S&T in Indian Railway
रेल कौशल विकास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
रेल कौशल विकाश योजना के लिए आवेदन निम्नलिखित Steps को फॉलो करके किया जा सकता है।
Step- 1
- रेल कौशल विकाश योजना के आवेदन के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट railkvy.indianrailways.gov.in पर जाना होगा। अब आपके सामने ये होमपेज खुलकर आएगा।
- अब आप Apply Here पर क्लिक करें।
Step- 2
- अब आपको Sign Up ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- यहाँ आप अपना पर्सनल डिटेल्स डालें जैसे की नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, DOB, आधार नंबर, और एक पासवर्ड बनाये।
- इसके बाद Sign Up बटन पर क्लिक करें।
Step- 3
- अब आपको अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड (जो Sing Up करते वक्त बनाया है) डालकर Log In करे।
- Login करने के बाद सभी तरह की जानकारी सही सही भर दें।
- और साथ ही सभी तरह के मांगे गए डाक्यूमेंट्स को अपलोड कर दें।
- इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करके फॉर्म को सबमिट कर दें।
- सबमिट करते ही आपने रेल कौशल विकाश योजना के लिए आवेदन कर दिया है।
- भविष्य में अपना Application Status देखने के लिए ईमेल और पासवर्ड कही डायरी में लिख ले।
Rail Kaushal Vikas Yojna Application Status
रेल कौशल विकाश योजना के लिए आवेदन किये गए कैंडिडेट्स को Application Status देखने के लिए इस लिंक का उपयोग करें।
Application Status Link – railkvy.indianrailways.gov.in
रेल कौशल विकास योजना के फायदे एवं विशेषताएं
रेल कौशल विकाश योजना के निम्नलिखित फायदे है एवं विशेषताएं है।
- पहला तो ये की ये भारतीय रेलवे मंत्रालय के द्वारा शुरू किया गया है।
- इस योजना के माध्यम से बड़ी संख्या में युवा एवं युवतियों को कौशल प्रशिक्षण दिया जायेगा।
- देश भर के युवा इस कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से अन्य जगहों पर नौकरी प्राप्त कर पाएंगे।
- इस प्रशिक्षण के बाद ट्रेनिंग सर्टिफिकेट दिया जायेगा।
- इस योजना के माध्यम से 50000 युवाओं को रेल मंत्रालय औधोगिक कौशल प्रशिक्षण देगी।
- बड़ी संख्या में युवाओं को सरकार आत्मनिर्भर बनाने के लिए ये योजना लेकर आई है।
- इस योजना हेतु कैंडिडेट्स को 100 घंटे की ट्रेनिंग दी जाएगी।
- युवाओं एवं युवतियों को विभिन्न कौशल प्रशिक्षण केन्द्रो के द्वारा प्रशिक्षित किया जायेगा।
FAQs –
Q. रेल कौशल विकास योजना के लिए आवेदन कब से शुरू होगा?
Ans – रेल कौशल विकाश योजना के लिए इच्छुक आवेदक 07 अप्रैल 2023 से ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यम से आवेदन कर सकते है।
Q. रेल कौशल विकास योजना के लिए कौन कौन आवेदन कर सकते है?
Ans – ऐसे अभ्यर्थी जिनकी उम्र 18 से 35 वर्ष के बिच हो और उन्होंने दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर लिया हो वो सभी कैंडिडेट्स इस योजना के ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए आवेदन कर सकते है।
Q. क्या रेल कौशल विकास योजना से प्रशिक्षित कैंडिडेटस को जॉब दिया जायेगा।
Ans – रेल कौशल विकास योजना से ट्रेनिंग पूरी करने के बाद सरकार किसी भी प्रकार का जॉब्स नहीं देगी। सरकार बस पुरे देश भर के युवा-युवतियों को रेल विभाग में कौशल प्रशिक्षण निशुल्क प्रदान कर रही है ताकि आप प्रशिक्षित हो पाएं जिससे आप कहीं भी आसानी से जॉब्स प्राप्त कर पाएं।
Q. क्या एक से अधिक ट्रेड में आवेदन किया जा सकता है।
Ans – जी हाँ, एक कैंडिडेट एक समय में तीन ट्रेडो में अप्लाई कर सकता है। मेरिट के आधार पर वो किसी एक ही कोर्स के लिए चयन किया जायेगा।
Q. रेल कौशल विकास योजना की अवधि क्या है।
Ans – इस कोर्स की अवधि कुल तीन सप्ताह की है। इसमें थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों कराया जायेगा। और ये हर एक महीने आयोजित करवाया जायेगा।
तो आज के इस Rail Kaushal Vikas Yojna 2023 लेख में आपने जाना की रेल कौशल विकाश योजना के लिए आवेदन कैसे कर सकते है और इसके लिए पात्रता क्या है, इसके फायदे क्या है। अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा और ज्ञानवर्धक लगा हो तो इसे अपने सग्गे, सम्बन्धियों के साथ भी जरूर शेयर करें, धन्यवाद!
इन्हें भी पढ़े –