स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पर आज के इस लेख में हम जानेंगे Tally क्या है और कैसे सीखे? तो चलिए जानते है। टैली Accounting का एक प्रमुख भाग है। टैली एक एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर है। टैली का प्रमुख काम अकॉउंटिंग कार्यो को संचालित करना है। इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल बड़े स्तर पर छोटे एवं मध्यम लेवल के उधोगो के द्वारा किया जाता है।
अगर आपने 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई की है तो आपके लिए Tally एक अच्छा शॉर्ट टर्म कोर्स साबित हो सकता है ऐसे में आपके मन में सवाल आएगा कि आखिर में Tally क्या है और इसे कैसे सीखेंगे? (Tally in Hindi) अगर आप इसके बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।
Tally क्या है? (What is Tally in Hindi)
Tally एक बहुत ही प्रसिद्ध Accounting Software है। जिसके माध्यम से Accounting से जुड़े हुए सभी प्रकार के महत्वपूर्ण चीजें जैसे- Accounting, Finance Inventary, Selling, Buying, Banking से संबंधित काम Accounting से जुड़े खर्च और Income Tax के काम इसके माध्यम से किया जाता है।
आसान शब्दों में समझें तो एक Accounting के जितने भी काम होते हैं उन सब को करने के लिए Tally Software का इस्तेमाल किया जाता है। इसे वर्ष 1986 में श्याम सुंदर गोयनका और उनके पुत्र भारत गोयनका जी की द्वारा विकसित किया गया था।
Tally Full Form in Hindi
Tally का फुल फॉर्म “Transactions Allowed in a Linear Line Yards” होता है।
Tally Course करने के क्या फायदे हैं?
- Tally का कोर्स अगर आप कर लेते हैं तो आप किसी भी कंपनी में Assistant Accountant, Tally Operator and Admin Manager इत्यादि पदों पर काम कर सकते हैं।
- अगर आप बिजनेस करते हैं तो आप अपने बिजनेस का अकाउंट खुद ही मेंटेन कर पाएंगे।
- सरकार ने GST लॉन्च किया है ऐसे में अगर आप टैली का कोर्स कर लेते हैं तो आपको जीएसटी से संबंधित कोई भी समस्या अगर आती है तो आप उसका समाधान खुद ही निकाल पाएंगे।
- अगर आपकी छोटी सी कंपनी है और आप कंपनी के खातों का मेंटेन करना चाहते हैं लेकिन आपके पास इतने पैसे नहीं है कि आप किस दूसरे व्यक्ति को अपने कंपनी में अकाउंटेंट के पद पर रख सके तो अगर आप ये कोर्स कर लेते हैं तो आप अपने कंपनी के सभी खातों का मेंटेन खुद कर पाएंगे और जिससे आपका खर्च भी बचेगा।
- आप किसी भी Tally संस्थान में में Tutor के तौर पर भी काम कर सकते हैं।
- अगर आप Tally को अच्छी तरह से सीख जाते हैं तो आप किसी भी कंपनी में Tally Developers के तौर पर जॉब कर सकते है।
- HTML क्या है और ये कैसे काम करता है? HTML कैसे सीखें जाने पूरी जानकारी
- JAVA क्या है? (What is Java in Hindi) जावा कैसे सीखें, जाने पूरी जानकारी
Tally Course की समय अवधि (Tally Course Duration)
अगर आप Tally का कोर्स करना चाहते हैं तो आपके मन में सवाल आ रहा है कि ये कोर्स कितने दिनों का होगा उसकी समय अवधि क्या होगा। दोस्तों Tally का कोर्स अगर आप करते हैं तो आमतौर पर ये कोर्स 1 से 3 महीने का होता है आप अपनी सुविधा के मुताबिक समय अवधि का चयन कर ले।
इसके अलावा अगर आप Tally का एडवांस कोर्स करना चाहते हैं तो उसकी समय अवधि सामान्यतः 1 साल की होती है। क्योकि इसमें आपको Tally के बारे में बहुत ही बारिक तरीकों से और डिटेल में जानकारी दी जाएगी अगर आप यह कोर्स कर लेंगे तो आप Tally Software के एक्सपर्ट हो जाएंगे।
Tally Course करने की योग्यता (Tally Course Eligibility in Hindi)
अगर आप टैली का कोर्स करना चाहते हैं तो आपके पास 12वीं की डिग्री Commerce स्ट्रीम से होनी चाहिए क्योंकि कॉमर्स के छात्रों के पास एकाउंटिंग ज्ञान होता है इसलिए उनके लिए यह कोर्स काफी अच्छा विकल्प है इसके अलावा Arts और science स्ट्रीम के छात्र भी इसमें एडमिशन ले सकते हैं हालांकि Business Management और Accounting का ज्ञान रखने वाले उम्मीदवारों को यहां पर प्राथमिकता दी जाती है।
Tally course अंतर्गत क्या-क्या पढ़ाया जाता है?
Tally Course के अंतर्गत निम्नलिखित प्रकार के टॉपिक्स पढ़ाए जाते हैं जो की इस प्रकार है।
- Accounting Fundamental
- Company Creation
- Ledgers
- Inventory
- Accounting Vouchers
- Purchase
- Sales
- Receipt
- Payment
- Contra Voucher
- Journal
- Purchased Order Processing
- Sales Order Processing
- Inventory Vouchers
- Payroll
- Cost Categories and Centres
- Bank Reconciliation
- Goods and Services Tax
- TDS and its Calculation
- Accounting Report
- Balance Sheet
- Printing
- Data Configuration
- Stock Analysis and Transfer
ऊपर दिए गए सभी टॉपिक्स या आप सब्जेक्ट कह ले पर अगर आप कमांड कर लेते है तो आप एक Tally Expert के तौर पर काम कर पाएंगे और आपके लिए कैरियर के अनेकों संभावना मौजूद होगी।
Tally कितने प्रकार का होता है?
Tally निम्न प्रकार के होते हैं जिसका विवरण हम आपको निचे उसके वर्जन और लॉन्च किये गए वर्ष रूप में दे रहे है।
- Tally 4.5 – 1990
- Tally 5.4 – 1996
- Tally 6.3 – 2001
- Tally 7.2 – 2005
- Tally 8.1 – 2006
- Tally 9 – 2006
- Tally ERP 9 – 2009
- Tally Prime – 2020
- Artificial Intelligence (AI) क्या है और ये कैसे काम करती है?
- Machine Learning क्या है और कैसे काम करता है?
Tally का आविष्कार कैसे हुआ था?
टैली सॉफ्टवेयर का निर्माण भारत के बंगलोर में किया गया था। Tally का आविष्कार कैसे हुआ इसके पीछे बहुत ही एक रोचक कहानी है। तो ये बात है साल 1986 की ऐसा कहा जाता है कि श्याम सुन्दर गोयनका और उनके पुत्र भरत गोयनका एक कंपनी चलाया करते थे ये कंपनी मुख्य तौर पर कच्चे माल और मशीन के कल पुर्जे को दूसरे प्रकार के टेक्सटाइल कंपनियों को सप्लाई किया करती थी।
ऐसे में कंपनी को अपने Account मेन्टेन करने की जरूरत पड़ी थी और उस समय एकाउंटिंग के लिए कागजी रजिस्टर का इस्तेमाल किया जाता था जिसमें अधिक समय बर्बाद होता था इसको देखते हुए एवं अपने पुत्र भरत गोयनका को कहा कि एक ऐसे सॉफ्टवेयर का निर्माण करो। जिसके माध्यम से कंपनी के खाता को आसानी से मेंटेन किया जा सके।
उनका पुत्र मैथमेटिक्स सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन पास था एकाउंटिंग के लिए उन्होंने सबसे पहले MS – DOS एप्लीकेशन के रूप में लांच किया. जिसमे केवल बेसिक अकाउंटिंग फंक्शन थे जिसका नाम उन्होंने Peutronics Financial Accountant रखा था।
साल 1988 में इसका नाम बदलकर Tally कर दिया गया। और फिर साल 1999 में कंपनी ने अपना नाम बदलकर Tally solution Ltd. कर लिया। उसके बाद कंपनी ने साल दर साल इसके कई Versions लांच किये। इस प्रकार भारत में Tally Software की शुरुआत हुई। इसके अलावा जब भारत में जीएसटी लॉन्च किया गया तब कंपनी ने GST संबंधित सॉफ्टवेयर GST Compliance Software लांच किया।
Tally course कैसे सीखें?
आप Tally का कोर्स ऑनलाइन, ऑफलाइन दोनों तरीके से सीख सकते हैं अगर आप ऑफलाइन सीखना चाहते हैं तो आप किसी भी Tally संस्थान में एडमिशन करवा ले जहां पर आपको tally से जुड़ा हुआ शॉर्ट टर्म कोर्स मिल जाएगा जिसकी फीस सामान्यतः ₹5000 से लेकर ₹15000 के बीच होती है।
इसके अलावा अगर आप पैसे देकर नहीं सीखना चाहते हैं तो आप यूट्यूब के मदद से भी सीख सकते हैं क्योंकि यूट्यूब में ऐसे कई वीडियो मिल जाएंगे जहां आपको Tally Software के बारे में डिटेल में जानकारी दी गई है और अगर आप उन वीडियो को देख अच्छे से प्रैक्टिस कर लेते है तो यकीनन आप एक टैली एक्सपर्ट बन जायेंगे।
Tally course करने बाद सैलरी कितनी मिलती है?
Tally Course अगर आप कर लेते हैं तो आपको शुरुआती दिनों में यहां पर ₹13000 से लेकर ₹20000 की सैलरी दी जाएगी जैसे जैसे आप एक्सपीरियंस होंगे आपकी सैलरी भी अधिक दी जाएगी इसलिए अगर हम कहे तो सैलरी के लिहाज से यह काफी अच्छा करियर ऑप्शन है।
और सबसे महत्वपूर्ण बात कि अगर आपको इस क्षेत्र में सफल होना है तो आपको हमेशा अपडेटेड रहना पड़ेगा तभी जाकर आप किसी क्षेत्र में ऊंचे पदों पर जा पाएंगे।
Tally Course पूरा करने के बाद कौन-कौन से कंपनियों में काम कर सकते हैं?
- PricewaterhouseCoopers
- Ernst & Young
- KPMG
- Grant Thornton International
- RSM Tenon
- Smith & Williamson.
- BDO International
- SS Kothari & Mehta
- accenture
- IBM India
- Genpact
- Reliance Industries
- Deloitte
Best Institute For Tally Course
- इंस्टीट्यूट ऑफ कंप्यूटर अकाउंटेंट्स
- मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज, चेन्नई
- संत गाडगे बाबा अमरावती विश्वविद्यालय, अमरावती
- सेंट टेरेसा कॉलेज, केरल
- भोपाल स्कूल ऑफ सोशल साइंस, भोपाल
- वूमेन क्रिश्चियन कॉलेज, चेन्नई
- वाईएमसीए इंस्टीट्यूट ऑफ ऑफिस मैनेजमेंट, नई दिल्ली
इसके अलावा अगर आप अपने शहर के बेस्ट इंस्टिट्यूट से भी टैली का कोर्स कर अपने करियर को एक नई उड़ान दे सकते है।
FAQ’s –
Q. टैली क्या है?
Ans – Tally एक बहुत ही प्रसिद्ध Accounting Software है। इसके जरिये Accounting से जुड़े हुए सभी प्रकार के महत्वपूर्ण चीजें जैसे- Accounting, Finance Inventary, Selling, Buying, Banking से संबंधित काम और साथ ही Accounting से जुड़े खर्च और Income Tax के काम इसके माध्यम से किया जाता है। Tally का फुल फॉर्म Transaction Allowed in a Liner Line Yards होता है। इसे साल 1986 में श्याम सुन्दर गोयनका और उनके बेटे भरत गोयनका के द्वारा विकसित किया गया था।
Q. टैली कोर्स की अवधि कितनी दिनों की होती है?
Ans – टैली कोर्स की अवधि सामान्यतः 1 से 3 महीनों की होती है। हालाकिं टैली का डिप्लोमा कोर्स की समय अवधि 1 से 2 वर्षो तक होती है।
Q. Tally का फूल फ़ॉर्म क्या होता है?
Ans – Tally का फूल फ़ॉर्म Transactions Allowed in a Linear Line Yards होता है।
निष्कर्ष –
उम्मीद करता हूँ आपको ये आर्टिकल Tally क्या है और इसे कैसे सीखेंगे? (what is tally in hindi)अच्छा और ज्ञानवर्धक लगा होगा दोस्तों जिस प्रकार से आज के जमाने में गवर्नमेंट जॉब क्या किसी भी तरह के जॉब के लिए जबरदस्त कम्पटीशन है। ऐसे में अगर आप Tally Course कर लेते है तो आपको जॉब मिलने की संभावनाएं बढ़ जाती है।
इस आर्टिकल को प्यार देने के लिए इसे आप अपने दोस्तों के साथ साथ सोशल मीडिया साइट्स पर भी जरूर शेयर करें किसी भी प्रकार का सवाल, सुझाव आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है धन्यवाद!
Read More –