Google Scholarship 2023 : Google दे रहा है $2500 USD की स्कालरशिप, ऐसे करे आवेदन

दुनिया की सबसे दिग्गज इंटरनेट टेक्नोलॉजी कंपनी Google ने हाल ही में Google Scholarship 2023 की घोषणा की है जिसमे गूगल कुल $2500 डॉलर (205000 रूपये) स्कालरशिप के रूप में देगी। जानकारी के लिए आपको बता दूँ ये स्कालरशिप सिर्फ महिला विधार्थियों के लिए है जो Computer Science, Computer Engineering या टेक्नोलॉजी से सम्बंधित ग्रेजुएशन की पढाई कर रही है। 

इस स्कालरशिप देने के पीछे गूगल का तर्क ये है की गूगल कंप्यूटर, टेक्नोलॉजी फील्ड में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाना चाहती है। कंप्यूटर टेक्नोलॉजी बैकग्राउंड से आने वाली महिला विधार्थियों के लिए ये एक बहुत ही सुनहरा मौका है Google Scholarship पाने का। ये स्कालरशिप पा कर महिलाएं इसे आगे की पढाई में लगा सकती है। ज्यादा जानकारी के लिए आप Google का ऑफिसियल साईट https://buildyourfuture.withgoogle.com/ पर जाकर पढ़ सकते है। 

तो चलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको Google के इस स्कालरशिप प्रोग्राम ‘Generation Google Scholarship’ के बारे में सभी तरह की जानकारी दी जाएगी। 

Google Scholarship 2023

Organisation Name  Google 
Scholarship Name  Generation Google Scholarship (APAC)
Scholarship Amount  $2500 डॉलर
Session  2023-2024
Application Mode  Online Mode 
Who Can Apply  Only Female Students 
Last Date Of Apply  16 May 2023
Education Mode  Full Time Student 
Subject  Bachelor’s degree in Computer Science, Computer Engineering, Or Any Technical Field.

Google Scholarship 2023 in Hindi

Google Scholarship

Google ने हाल ही में Generation Google Scholarship के नाम से एक स्कॉलरशिप की शुरुआत की है। ये स्कॉलरशिप सिर्फ महिला विद्यार्थियों के लिए है। आवेदनकर्ता फॉर्म भरते समय 2023-2024 सेशन में एशिया प्रशांत (Asia Pacific) क्षेत्र के किसी मान्यता प्राप्त विश्विधालय में दूसरे वर्ष का छात्र रहा हो। और साथ में विषय के रूप मे Computer science, computer engineering या टेक्नोलॉजी से सम्बंधित विषय से ग्रेजुएशन कर रही हो।

इसके साथ साथ आवेदनकर्ता का बढ़िया Acedemic Record रहा हो वो इस स्कॉलरशिप को पा सकता है। Google इस स्कॉलरशिप के रूप में $2500 डॉलर (205000 रूपये) अवार्ड के रूप में प्रदान करेगी। जिसे महिला विद्यार्थी आगे अपनी पढाई के रूप में खर्च कर सकती है। स्कॉलरशिप अप्लाई करने के अंतिम तिथि 16 May 2023 है। इस बिच आप इस फॉर्म को अप्लाई कर स्कॉलरशिप पा सकती है। 

Google Scholarship 2023 Last date? 

वैसे महिला विद्यार्थियों जो computer science, computer engineering या टेक्नोलॉजी से सम्बंधित ग्रेजुएशन कर रही है उनके लिए ये सुनहरा मौका है ये स्कॉलरशिप जितने का। Generation Google Scholarship फॉर्म को भरने की अंतिम तिथि 16 May 2023 है। 

Google Scholarship 2023 Eligibility Criteria

  • Google Scholarship पाने के लिए आवेदनकर्ता का महिला होना जरुरी है। 
  • आवेदनकर्ता 2022-2023 सत्र में किसी मान्यता प्राप्त विश्विधालय में ग्रेजुएशन में नामांकन ले लिया हो। 
  • इसके साथ ही 2023-2024 शैक्षणिक वर्ष के लिए महिला विद्यार्थी किसी मान्यता प्राप्त विश्विधालय से ग्रेजुएशन के दूसरे वर्ष पढ़ रहा हो। 
  • महिला विद्यार्थी computer science, computer engineering या टेक्नोलॉजी से सम्बंधित विषय की पढाई कर रही हो। 
  • अच्छा एकेडेमिक रिकॉर्ड होना चाहिए। 
  • कंप्यूटर साइंस टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में कम प्रतिनिधित्व वाले समूहों के प्रतिनिधित्व में सुधार के लिए नेतृत्व का उदाहरण और जुनून होना चाहिए। 

गूगल स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कैसे करें? (Google Scholarship 2023 Apply Online)

  • Google Scholarship 2023 के लिए आवेदन करने हेतु सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट https://buildyourfuture.withgoogle.com/ पर जाना होगा। 
  • इसके बाद होमपेज पर ही स्कॉलरशिप वाले सेक्शन पर क्लिक करना होगा। 
  • इसके बाद Generation Google Scholarship (Asia Pacific) पर क्लिक करे।
  • इसके बाद Scholarship Details के निचे Apply Now पर क्लिक करे।
  • इसे क्लिक करने के बाद आपलो Application Create करना होगा। 
  • Application Create करने के बाद फॉर्म खुलेगा जिसे ध्यानपूर्वक सही सही भर दे। 
  • और मांगे जाने पर सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स अपलोड कर दे। 
  • इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर फॉर्म को सबमिट कर दे। 
UP फ्री लैपटॉप योजना के लिए आवेदन शुरू, जल्द करे आवेदन

FAQ’s –

Q. इस छात्रवृत्ति को कौन Sponser कर रहा है?

Ans – Google Scholarship 2023 को Google Sponser कर रही है।

Q. क्या Google Scholarship को भारतीय छात्र Apply कर सकते है?

Ans – जी हाँ बिलकुल Generation Google Scholarship (Asia Pacific) अंतर्गत भारतीय महिला छात्र आवेदन कर सकते है।

Q. Google छात्रवृत्ति 2023 की कुल राशि क्या है?

Ans – इसके तहत कुल 2500 डॉलर यानि की 2 लाख से भी अधिक रूपये की राशि स्कॉलरशिप के रूप में प्रदान की जाएगी।

Q. Google छात्रवृत्ति के लिए कौन से दस्तावेज़ आवश्यक हैं?

Ans – Google छात्रवृत्ति के लिए अप्लाई करने वाले अभ्यर्थी से निम्न चीजें मांग रही है।
आपकी बेसिक जानकारी साथ ही से आप पढाई कर रहे है उसका कांटेक्ट इनफार्मेशन, Resume , आपका ऐकडेमिक रिकॉर्ड, short answer essay questions (दो प्रश्न आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर मिल जायेंगे).

निष्कर्ष –

तो आज आपने इस आर्टिकल Google Scholarship 2023 के माध्यम से Google के द्वारा दी जा रही स्कॉलरशिप जिसका नाम Generation Google Scholarship है के बारे में जाने, आप इसे अप्लाई कर स्कॉलरशिप को जित सकते है, आप तो इस स्कॉलरशिप के बारे में जान गए, अब आप इसे अपने साथ पढ़ने वाले दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करे किसी भी प्रकार का सवाल, सुझाव आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है धन्यवाद!

Read More –

नमस्कार दोस्तों, मैं Rahul Niti एक Professional Blogger हूँ और इस ब्लॉग का Founder, Author हूँ. इस ब्लॉग पर मैं बहुत से विषयों पर लिखता हूँ और अपने पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी और नईं-नईं जानकारी शेयर करता रहता हूँ।

Leave a Comment