Winzo App क्या है? जानिए Winzo Game खेलकर पैसे कैसे कमाए? जाने सही तरीका

दोस्तों आज की तारीख में प्रत्येक व्यक्ति अपनी सामर्थ्य के अनुरूप पैसे कमाना चाहता है और वह काम भी करता है लेकिन जिस प्रकार की महंगाई बढ़ रही है और ऐसे में हम जितना भी पैसा कमाते हैं। हमारे सारे पैसे हमारे दैनिक जरूरत को पूरा करने में ही खर्च हो जाते हैं और हमारे पास पैसे ही नहीं बचते हैं। 

ऐसे में हर एक व्यक्ति की इच्छा होती है कि उसे महीने में एक अतिरिक्त कमाई प्राप्त हो अगर आप भी एक्स्ट्रा पैसा कमाना चाहते है। तो मैं आज आपको इस आर्टिकल में कैसे एप्स के बारे में बताऊंगा जिसके माध्यम से आप घर बैठे अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। 

उस एप्स का नाम winzo है अब आपके मन मे सवाल आएगा कि इस एप से पैसे कमाने के तरीके क्या है आप यहां पर अपना रजिस्ट्रेशन कैसे करेंगे? उसको अपने मोबाइल में डाउनलोड कैसे करेंगे अगर आप इसके बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो आप इस लेख Winzo app क्या है? (Winzo app se paise kaise kamaye) को पढ़कर  सभी जानकारी पा सकते है। 

Winzo App क्या है? (Winzo App Kya Hai)

winzo game app se paise kaise kamaye

Winzo app एक प्रकार का Online Game खेलने वाला प्लेटफार्म है इसके माध्यम से आप गेम खेल कर महीने में अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं. आज की तारीख में Winzo की 2 current एप्स जिनमें से winzo gold Google Play Store में available नहीं है। उन दोनों apps के नाम इस प्रकार है। 

● Winzo Games
● Winzo Gold

आज की तारीख में भारत में Online Game खेलने की Popularity काफी अधिक बढ़ी है पिछले कुछ दिनों। में इस एप्स के के लोकप्रियता आज की तारीख में बहुत ज्यादा है इसका सबसे प्रमुख कारण है कि यहां पर अगर आप गेम खेलते हैं तो आपको अच्छा खासा Reward दिया जाता है इसलिए आप यहां पर पैसे भी अच्छे कमा सकते हैं। 

Winzo app को वर्ष 2018 में Paavan Nanda and Saumya Singh Rathore के द्वारा फाउंड किया गया था। और ये एक भारतीय Online Game app है। इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है। वर्तमान समय में विंजो एप्प की Users की संख्या 20 मिलियन से भी अधिक है। 

Winzo app किन किन भाषाओं में उपलब्ध है?

Winzo app से तो अनेक भाषाओं में उपलब्ध है लेकिन मैं आपको यहां पर आज प्रमुख भाषाओं के बारे में बताऊंगा जिन भाषाओं में winzo उपलब्ध है जिनका विवरण हम आपको नीचे बिंदु अनुसार दे रहे हैं जो इस प्रकार है। 

● Hindi
● English
● Bengali
● Gujarati
● Telugu
● Kannada
● Tamil
● Marathi

WinZO गेम कैसे डाउनलोड करें?

● सबसे पहले आप अपने मोबाइल के क्रोम ब्राउजर में जाएंगे और जाकर वहां पर इस एप्स का नाम लिखेंगे। 
● अब आपको वहां पर अपना मोबाइल नंबर डालना होगा और Get a link के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
● अब आपके मोबाइल में इस ऐप को डाउनलोड करने का एक लिंक भेजा जाएगा उस पर आपको क्लिक करना है। 
● जिसके बाद आपके मोबाइल में आसानी से winzo app डाउनलोड हो जाएगा। 

Winzo app Download Link – https://www.winzogames.com/

Winzo app मे अकाउंट रजिस्टर कैसे करें?

● जब आपके मोबाइल में यह एप्स डाउनलोड हो जाएगा तब आपको अपने मोबाइल में इस एप्स को ओपन करना है। 
● इसके बाद आपको अपने भाषा का चयन करना है और कंटिन्यू के बटन पर क्लिक करना है। 
● इसके बाद आपके सामने वेरीफाइड का बटन आएगा उस पर आपको क्लिक करना। 
● फिर आपसे आपसे कुछ परमिशन को allow करने के लिए कहेगा आपको yes के बटन पर क्लिक करना है। 
● फिर आपको यहां पर अपना मोबाइल नंबर डालना होगा नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करना है। 
● इसके बाद आपके मोबाइल में ओटीपी आएगा। 
● फिर आपको खाली बॉक्स में ओटीपी डालना होगा और कंटिन्यू के बटन पर क्लिक कर देंगे। 
● WinZo App पर finally अपना अकाउंट create हो गया है। 

Winzo app पर कितने प्रकार के गेम्स उपलब्ध हैं?

विंजो एप के अंदर अनेकों प्रकार के खेल उपलब्ध है लेकिन मैं आपको नीचे कुछ बेहतरीन गेम्स के बारे में बताऊंगा जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं जो इस प्रकार है। 

● Fruit Samurai
● Bubble Shooter
● Cricket
● Free Fire
● Quiz Game
● Basketball
● Rapid Shoot
● Memory Mania
● Penalty Shoot
● Space Warrior
● Tank War
● Arena Fighters
● Carrom
● Knife Up
● Mine Runner
● Snake Rush

ऊपर दिए गए गेम्स को खेलकर आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं इसलिए देरी ना करें और आज ही जाकर इस एप्स को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर ले। 

WinZo App के फीचर्स क्या है एवं उसका इस्तेमाल कैसे करें?

इस ऐप के अंदर निम्नलिखित प्रकार के फीचर्स पाए जाते हैं और उसका इस्तेमाल करना भी काफी आसान होता है इस्तेमाल करना काफी आसान है और उन फीचर्स के बारे में मैं आपको नीचे बिंदु अनुसार बता रहा हूं जो इस प्रकार है। 

Winzobaazi

इसके अंदर आपको अनेकों प्रकार के गेम्स करने के विकल्प मिल जाएंगे आप अपनी पसंद के मुताबिक यहां गेम्स का चयन कर सकते हैं और खेल सकते हैं। 

Worldwar 

इस विकल्प के अंदर आपको विभिन्न प्रकार के खेलों का contest दिखाई पड़ेगा और इस में भाग लेने के लिए आपको इसके वायलेट में 2 ‘5 ₹10 ऐड करने होंगे अभी जाकर आप कॉन्टेस्ट में भाग ले चलिए आपको अपनी एक टीम बनानी होगी और किस टीम के साथ खेलेंगे।

इसके लिए यहां पर क्रिकेट की तरह आपको Toss करना इसके बाद जब कांटेक्ट की समाप्ति होगी और ऐसे में अगर आपकी टीम से जीती जाती है तो आपको यहां पर इनाम की राशि मिलेगी और पूरी राशि को आपको अपने टीम के साथियों के साथ बांटना होगा और अगर आपकी टीम हार जाती है तो आपको यहां पर कुछ भी नहीं मिलेगा।

Winzo Store

इस विकल्प से आप कई सारी कंपनियों की Service को Discount में खरीद सकते हो यहां पर आपको बिग बाजार ओला हॉटस्टार और भी ऐसे अनेक कंपनियां है जिसके सर्विस को आप यहां पर डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं। 

Fantasy League

फेंटेसी लीग के अंदर आपको कुल मिलाकर आपको 2 प्रकार के गेम मिलते है जैसे फुटबॉल और क्रिकेट यहां पर आपको 11 मेंबर की टीम बनानी होगी और अगर आपकी टीम यहां पर पहले नंबर पर आती है तो आपको यहां पर ₹600000 का इनाम राशि मिलेगा। 

WinZo TV 

इस Option में आपको बहुत सारे प्रसिद्ध गेम्स मिल जाएंगे आप फॉलो कर सकते हैं और उनके साथ अगर आपको बातचीत करनी है तो यहां पर आपको चैट का भी ऑप्शन दिखाई पड़ेगा। 

Promotion 

WinZo App के इस Option में आपको ऐसे Application देखने को मिलते जो प्रमोशन के लिए यहां पर रखे जाते हैं और आप चाहे तो इस एप्स को अपने मोबाइल में भी डाउनलोड कर सकते हैं। 

WinZO Games के Format क्या है?

इसके अंदर आप दो तरीके से गेम खेल सकते हैं जो की निम्नलिखित है। 

● 24/7 Tournament
● WinZO Bazzi

WinZO में Players कैसे खेल सकते है? (Winzo game kaise khele)

मैं आपको ऊपर में बता दिया है कि यहां पर आप जो फॉर्मेट के तौर पर गेम खेल सकते हैं अगर आप यहां पर winzo Bazzi फॉर्मेट का चयन करते हैं तो यहां पर आप तत्काल में गेम खेल सकते हैं और अच्छा खासा पैसा भी जीत सकते हैं क्योंकि यहां पर बड़े बड़े टूर्नामेंट एप्स की तरफ से आयोजित करवाए जाते हैं जिनमें आप participated कर पैसे कमा सकते हैं।

यहां पर आप अगर गेम को फ्री में खेलना चाहते हैं तो उसका भी आपको ऑप्शन मिलेगा इसके अलावा यहां पर घंटे घंटे में खेल टूर्नामेंट आयोजित करवाए जाते हैं जिसमें आप भाग ले सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको कुछ पैसे यहां पर देने पड़ेंगे तभी आप इस प्रकार के टूर्नामेंट खेल पाएंगे।

इस प्रकार के टूर्नामेंट जीतने वाले को ₹1000 से लेकर ₹10000 की राशि दी जाती है और पैसे winzo wallet में ट्रांसफर कर दिए जाते हैं. जिसे बाद में आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। यहां पर आप गेम खेलने के अलावा और भी तरीके से पैसे कमा सकते हैं जैसे interesting fantasy games, daily quizzes और और तरह तरह के sports leagues भी offer करती है।

Winzo App से पैसे कैसे कमाए? (Winzo App se Paise kaise kamaye)

Winzo app से आप निचे बताये गए तरीको से पैसे कमा सकते है। 

Fantasy Game खेल कर पैसे कमाए

इस एप्स के अंदर आपको अनेकों प्रकार के फेंटेसी गेम के विकल्प मिल जाएंगे उनमें से किसी एक आप को आपको select करना है और अपनी Team बनाना है जिस प्रकार आप MPL, dream 11 जैसे ऐप्स में टीम बनानी पड़ती है इसके बाद जब आपकी टीम यहां पर बन जाएगी और आप यहां पर गेम जब चलेंगे अगर आप यहां पर भी जाते हैं तो आपको यहां पर ₹600000 की राशि एप्स के माध्यम आपको दी जाएगी। 

World War Game खेलकर WinZo App से पैसे कमाए

Winzo एप्स के अंदर वर्ल्ड वार गेम का एक आपको ऑप्शन दिखाई पड़ेगा उसमें आप गेम खेल कर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं लेकिन इसमें गेम खेलने के लिए आपको ₹2 देने होंगे. अगर आप यहां पर गेम जी जाते हैं तो आपको अच्छा खासा यहां पर ऐप के माध्यम से इनाम राशि दी जाएगी। 

Refer करके WinZo App से पैसे कमाए 

अगर आप इस एप्स को सोशल मीडिया अकाउंट जैसे व्हाट्सएप फेसबुक टि्वटर जैसे प्लेटफार्म पर शेयर करते हैं और अगर कोई व्यक्ति आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक पर क्लिक कर कर इस एप्स को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लेता है तो आपको यहां पर रेफर तौर पर ₹50 की राशि दी जाएगी।

इसके अलावा आप इस एप्स को अपने सगे संबंधी प्रिय दोस्तों को भी शेयर कर सकते हैं उनसे आप कहें कि आप इस एप्स को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर ले अगर आप ऐसा भी करते हैं तो आपको आप अच्छा खासा पैसा रेफर के तौर पर मिलेगा। 

Winzo App पर Spin करके पैसे कैसे कमाए

Winzo app पर आप स्पिन कर आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। आप इस एप्स में दिन में एक बार स्पिन कर सकते हैं और उसके बदले आपको आपकी तरफ से अच्छा खासा नाम दिया जाता है। 

Winzo app पर Free Fire गेम खेलकर पैसे कैसे कमाए?

आप लोगों ने फ्री फायर गेम का नाम जरूर सुना होगा अगर आप भी इस गेम को खेलने के बहुत ज्यादा शौकीन हैं तो आप आसानी से इस गेम को विंजो एप पर खेलकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं. आप इस एप्स पर फ्री फायर गेम खेल कर दिन भर में ₹20 कमा सकते हैं। 

WinZO App से पैसे कैसे Withdraw करे?

अगर आप इस एप्स के माध्यम से पैसे निकालना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इसके Withdrawal के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे फिर आप अपना पैसा किस माध्यम से अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करना चाहते हैं जैसे पेटीएम यूपीआई और बैंक वैसे किसी एक का चयन करेंगे इसके बाद आपका पैसा आपके बैंक अकाउंट या पेटीएम में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। 

Winzo App डाउनलोड करने पर कितना पैसा मिलता है?

अगर आप इस एप्स को अपने मोबाइल में डाउनलोड करते हैं तो आपको बोनस पैसे के तौर पर ₹50 तुरंत आपके winzo app वायलेट में add कर दिया जाता है। 

Winzo App Helpline Number

अगर आपको इस एप्स के संबंध में कोई भी समस्या या शिकायत है और आप इसके हेल्पलाइन नंबर पर जाकर संपर्क कर सकते हैं इसका हेल्पलाइन नंबर कुछ इस प्रकार है इसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं। 

Helpline Email:- [email protected]

FAQ’s –

Q. WinZO App से कितना Minimum पैसा withdraw कर सकते है?

Ans- winzo app से Minimum आप 3 रूपये निकाल सकते है।

Q. Winzo app कौन सा देश का है?

Ans- winzo app पूरी तरीके से एक भारतीय Gaming app है। इसकी शुरुआत वर्ष 2018 में की गई थी। एवं इसके हेडक्वार्टर नई दिल्ली में स्थित है।

Q. क्या विंजो एप सेफ है?

Ans- जी हाँ winzo app पूरी तरीके से एक सुरक्षित app है। आप आराम से विंजो एप्प में गेम खेलकर पैसे कमा सकते है।

Q. विंजो गेम का मालिक कौन है?

Ans- Winzo app के मालिक Paavan Nanda and Saumya Singh Rathore है। इसकी स्थापना वर्ष 2018 में की गई थी।

Q. WinZO ऐप कितने एमबी का है?

Ans- Winzo एप्प लगभग 101 एमबी का app है। ये कुल 12 भारतीय Languages में उपलब्ध है।

निष्कर्ष –

तो आज के इस आर्टिकल Winzo App क्या है? जानिए Winzo Game खेलकर पैसे कैसे कमाए? में आपने जाना की कैसे Winzo Games खेलकर घर बैठे एक्स्ट्रा इनकम की जा सकती है। आज की तारीख में लोग इस गेम को खेलकर अच्छा खासा अपना पॉकेट मनी निकाल रहे है। 

आशा करता हूँ आपको ये आर्टिकल अच्छा और ज्ञानवर्धक लगा होगा, अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों, सग्गे सम्बन्धियों के साथ साथ सोशल साइट्स जैसे की Facebook, Twitter इत्यादि पर भी जरूर शेयर करे, किसी भी प्रकार का सवाल, सुझाव आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है, धन्यवाद!

इन्हें भी पढ़े –

नमस्कार दोस्तों, मैं Rahul Niti एक Professional Blogger हूँ और इस ब्लॉग का Founder, Author हूँ. इस ब्लॉग पर मैं बहुत से विषयों पर लिखता हूँ और अपने पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी और नईं-नईं जानकारी शेयर करता रहता हूँ।

Leave a Comment