बचपन में अगर आप 10 बच्चो से पूछेंगे की वो अपने जीवन में क्या बनना चाहते है तो उनमे से ज्यादातर का जबाव डॉक्टर, इंजीनियर, आईएएस, आईपीएस ऑफिसर इत्यादि बनने का होगा और आप में से कुछ लोग पायलट बनना चाहते हैं लेकिन आपको मालूम नहीं है कि पायलट बनने के लिए आपको कौन सी पढ़ाई करनी होगी।
उसके लिए आपको कौन से एग्जाम देने होंगे, योग्यता क्या होगी और पायलट बनने के लिए पैसे कितने खर्च होते हैं। पायलट बनने बाद सैलरी कितनी मिलेगी ऐसे तमाम सवाल आपके मन में जरूर आते होंगे अगर आप उन सवालों के जवाब जानना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट पायलट (Pilot) कैसे बने (Pilot Kaise Bane) को पढ़ पायलट बनने से सम्बंधित सभी तरह की जानकारी प्राप्त कर सकते है।
पायलट बनने के लिए क्या करें?
अगर आप अपने जीवन में पायलट बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपनी दसवीं की परीक्षा काफी अच्छे नंबर से पास करनी होगी और उसके बाद 12वीं में आपको फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ (PCM) सब्जेक्ट के साथ पढाई करनी होगी और वहां पर भी आपको अच्छा खासा नंबर लाना होगा इसके बाद ही आप पायलट बनने के कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।
कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको इसका एंट्रेंस एग्जाम देना होगा उसके बाद ही आप का दाखिला पायलट के कोर्स में हो पाएगा सबसे महत्वपूर्ण बात की आप की अंग्रेजी अच्छी होनी चाहिए अगर आपकी अंग्रेजी भाषा कमजोर है तो आज से ही आप उसमें सुधार करना शुरु कर दे।
पायलट बनने के लिए आपको निम्नलिखित चीजों को पालन करना होगा।
- पायलट बनने के लिए सबसे पहले अच्छे अंको से दसवीं पास करें।
- 12th की पढाई आपको साइंस स्ट्रीम में PCM (फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स) सब्जेक्ट में करना होगा।
- बारहवीं कक्षा पास आपको न्यूनतम 50% से करनी होगी।
- और अगर आपकी इंग्लिश अच्छी नहीं है तो आप आज से ही अपनी इंग्लिश लैंग्वेज पर काम करना शुरू कर दें।
इन्हें भी पढ़े –
- English पढ़ना कैसे सीखें? जानिए 10 सबसे आसान तरीके
- Bank में जॉब कैसे पायें? जानिए योग्यता, परीक्षा, सैलरी की पूरी जानकारी
- अंचल अधिकारी (co) क्या है और कैसे बने?
Pilot बनने के लिए योग्यता क्या है?
पाइलट बनने के लिए आपके पास निम्नलिखित योग्यता होनी अनिवार्य है।
- कैंडिडेट्स भारत का नागरिक होना चाहिए।
- कैंडिडेट्स 12th क्लास में फिजिक्स,केमिस्ट्री, मैथ विषय के साथ न्यूनतम 50℅ अंकों से पास करना अनिवार्य है।
- कैंडिडेट्स की हाइट कम से कम 5 फीट होनी चाहिए।
- कैंडिडेट्स को अच्छी तरह से इंग्लिश बोलना आना चाहिए।
- कैंडिडेट्स की न्यूनतम उम्र 16 वर्ष और अधिकतम 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- कैंडिडेट्स को किसी भी तरह की कोई गंभीर बीमारी नहीं होनी चाहिए।
- कैंडिडेट्स को कलर ब्लाइंडनेस नहीं होना चाहिए और आंखों का विजन (Eye Vision) 6/6 होना जरुरी है।
Pilot बनने के लिए एंट्रेंस एग्जाम
पायलट बनने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ेगा तभी जाकर आपका दाखिला पायलट के कोर्स में हो पाएगा अब आपके मन मे सवाल आएगा कि इसके लिए आपको कौन सा एंट्रेंस एग्जाम देना होगा तो मैं आपको बता दूं कि Indira Gandhi Rashtriya Uran Akademi के द्वारा CPL एग्जाम आयोजित किया जाता है यह काफी कठिन एग्जाम माना जाता है इसलिए इसकी तैयारी आपको अच्छी तरह से करनी होगी तभी जाकर आपको इसमें सफलता प्राप्त होगी।
Pilot बनने के कोर्स की अवधि
जब आप इसका एंट्रेंस एग्जाम पास कर जाएंगे तो आप का दाखिला पायलट के course मे हो पाएगा और यहां पर आपको दो या तीन साल पायलट बनने की ट्रेनिंग दी जाएगी उसके बाद आपको यहां पर सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा इसके बाद आपको Pilot लाइसेंस के लिए आवेदन करना होगा।
Pilot बनने के लिए लाइसेंस
पूरी होने के बाद आपको पायलट बनने के लिए लाइसेंस की जरूरत पड़ती है और लाइसेंस विभिन्न प्रकार के होते हैं जिसका विवरण मैं आपको नीचे दे रहा हूं जो इस प्रकार है।
SPL Licenses
इस प्रकार का लाइसेंस तब आपको दिया जाएगा जब आप पायलट ट्रेनिंग स्कूल में छात्र के तौर पर एडमिशन लेंगे और जब आपका ट्रेनिंग पूरा हो जाएगा तो आपको वहां पर इस प्रकार का लाइसेंस प्रदान किया जाएगा इसे हम लोग स्टूडेंट पायलट लाइसेंस कहते हैं।
PPl license
इस प्रकार का लाइसेंस आपको तब दिया जाएगा जब आप किसी पायलट ट्रेनिंग स्कूल में 60 किलोमीटर तक का उड़ान पूरा कर लेते हैं।
Cpl license
इस प्रकार का सर्टिफिकेट आपको तब दिया जाएगा जब आप 300 किलोमीटर तक काम पूरा कर लेते हैं इससे हम लोग कमर्शियल पायलट लाइसेंस के नाम से जानते हैं।
12वीं के बाद पायलट कैसे बने? (Pilot Kaise bane After 12th)
बारहवीं कक्षा के बाद पायलट बनने के लिए आपके 12वीं में साइंस स्ट्रीम से PCM (फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स) विषय में न्यूनतम 50% मार्क्स से पास करनी होगी। इसके अलावा आपकी उम्र सीमा न्यूनतम 17 वर्ष होनी चाहिए, अंग्रेजी भाषा पर आप की पकड़ अच्छी होनी चाहिए।
और इसके साथ साथ मेडिकली फीट होना होगा आपके शरीर में किसी भी प्रकार की बीमारी नहीं होनी चाहिए इसके लिए आपके पास मेडिकल ऑफिसर के द्वारा जारी किया गया मेडिकल फिट सर्टिफिकेट होना चाहिए तभी जाकर आप पायलट के कोर्स में एडमिशन करवा पाएंगे।
इंडियन एयरफोर्स में पायलट कैसे बने? (Air Force Pilot kaise bane)
अगर आप प्राइवेट संस्थानों से ट्रेनिंग लेना चाहते हैं तो यहां पर आपको 40 लाख से लेकर 5000000 रुपए तक का खर्च आएगा और अगर आप फ्री में पायलट बनना चाहते हैं एक पैसा खर्च नहीं करना चाहते हैं तो इसके लिए आप इंडियन एयर फोर्स जॉइन कर सकते हैं।
इंडियन एयर फोर्स में आपको पायलट बनने की ट्रेनिंग दी जाएगी इसके बाद आप की नियुक्ति इंडियन एयरफोर्स में पायलट के तौर पर होगी इंडियन एयरफोर्स में पायलट बनने के लिए आपको एनडीए का एग्जाम देना होगा जो कि 12वीं के बाद होता है।
NDA का एग्जाम देने की योग्यता
इंडियन एयरफोर्स में अगर आप एनडीए का एग्जाम देना चाहते हैं तो आपके पास 12वीं की डिग्री साइंस स्ट्रीम से होनी चाहिए इसके अलावा आपकी उम्र 16 साल न्यूनतम और अधिकतम 19 साल होनी चाहिए मानसिक और शारीरिक रूप से आप fit होने चाहिए।
शरीर के किसी भी भाग पर आपने कोई भी टैटू नहीं बनाया हो अगर बनाया है तो वह दिखाई नहीं देना चाहिए। अगर आपने पहले भी इंडियन एयर फोर्स जॉइन किया था लेकिन किसी कारण से नौकरी छोड़ दी तो आप दोबारा यहां पर आवेदन नहीं कर पाएंगे।
NDA एग्जाम के लिए फिजिकल योग्यता
- हाइट 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए अगर डिफेंस क्षेत्र में आपके परिवार का कोई व्यक्ति काम करता हो तो आपको यहां पर ऊंचाई में 5 सेंटीमीटर की छूट दी जाएगी।
- अविवाहित होना आवश्यक है।
- बॉडी का weight 50 kg होना चाहिए।
- कोई भी गंभीर बीमारी आपको नहीं होना चाहिए नहीं तो आप NDA एग्जाम को देने के योग्य नहीं माने जाएंगे
- सुनने की क्षमता अच्छी होनी चाहिए।
- आप के पेशाब का परीक्षण किया जाएगा जिससे इस बात को पता लगाया जा सके कि आप मेडिकल रूप से fit या Unfit
- ECG टेस्ट आपका Normal होना चाहिए।
- कलर ब्लाइंडनेस नहीं होना चाहिए।
- आंखों का vision 6/6 होना चाहिए।
- 15 मिनट में आप आसानी से 2.5 किलोमीटर दौड़ सके।
NDA का एग्जाम पैटर्न
NDA का एग्जाम 3 चरणों में देश भर में आयोजित किया जाता है जो इस प्रकार है।
पहला चरण : पहले चरण में आपका लिखित परीक्षा होगा जिसमें दो प्रकार के पेपर होंगे परीक्षा का माध्यम ऑफलाइन होगा इस परीक्षा में आपसे गणित, विज्ञान और मेंटल योगिता से जुड़े हुए सब्जेक्ट से प्रश्न पूछे जाएंगे इस चरण को पास करने के बाद ही आप अगले चरण के लिए क्वालीफाई कर जाएंगे।
दूसरा चरण: लिखित परीक्षा जब आप पास कर जाएंगे आपका इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा उसके बाद ही आपको आगे की प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा।
तीसरा चरण: सबसे आखिर में आपका मेडिकल टेस्ट होगा और अगर आप मेडिकल टेस्ट में पास नहीं होते हैं तो आप की नियुक्ति इंडियन एयरफोर्स में पायलट के तौर पर नहीं हो पाएगी अगर आप इस चरण को पास कर जाते हैं तो आपको ट्रेनिंग के लिए एयर फोर्स उड़ान अकैडमी भेजा जाएगा।
- SSC क्या है? जानिए SSC की तैयारी कैसे करें।
- BAMS क्या है, जानिए इसके लिए योग्यता, एग्जाम, सिलेबस, फीस क्या है?
Pilot कितने प्रकार के होते हैं?
पायलट निम्नलिखित प्रकार के होते हैं जिसका विवरण में आपको नीचे बिंदु अनुसार दूंगा जो इस प्रकार है।
एयरलाइन पायलट
आप लोगों में से जिन लोगों ने हवाई जहाज की यात्रा की है तो आप लोगों ने देखा होगा कि हवाई जहाज को ले जाने के लिए हवाई जहाज के अंदर पायलट होता है इस प्रकार के पायलट को ही एयरलाइन पायलट कहते हैं।
कॉर्पोरेट पायलट
एक कॉर्पोरेट पायलट का मतलब होता है ऐसे पायलट जो बड़े बिजनेसमैन और बड़े-बड़े कॉर्पोरेट कंपनियों में नियुक्त किए जाते हैं जिनका काम होता है कि बिजनेस से संबंधित अगर कोई काम किसी कंपनी को है तो उनके अधिकारियों को निश्चित स्थान पर ले जाना।
लड़ाकू पायलट
लड़ाकू पायलट की नियुक्ति देश के एयरफोर्स में की जाती है ताकि युद्ध के समय में भारत अपने दुश्मनों पर हवाई हमले कर सके।
चार्टर पायलट
विशिष्ट जगह पर यात्रियों को ले जाने का काम चार्टर पायलट करते हैं इसे हम लोग “एयर टैक्सी” भी कहते है। आप चाहे तो अपनी निजी चार्टर कंपनी संचालित कर सकते हैं या अन्य चार्टर एयरलाइनों के लिए काम कर सकते हैं।
पायलट बनने हेतु कुछ टिप्स
- आप 12th की परीक्षा के साथ ही पायलट के एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करें।
- आप ट्रेनिंग के लिए DGCA द्वारा मान्यता प्राप्त फ्लाइंग इंस्टिट्यूट का ही चुनाव करें।
- फ्लाइट उड़ाने का अनुभव प्राप्त करें।
- अपनी इंग्लिश कम्युनिकेशन स्किल्स को इम्प्रूव करें।
- एक पायलट के तौर पर आप हमेशा खुद को शांत रखें।
- फ्लाइट उड़ाने के लिए सभी तरह के पायलट लाइसेंस के लिए आवेदन करें।
Pilot बनने में खर्च कितना आता है?
आज के समय में भारत में DGCA द्वारा मान्यता प्राप्त अच्छे ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट से पायलट की ट्रेनिंग/कोर्स करने के लिए आपको लगभग 35-40 लाख रुपए खर्च करना होगा अगर आपके पास पैसे नहीं है तो आप बैंक से एजुकेशन लोन ले सकते हैं और पायलट बनने के कोर्स में एडमिशन करवा सकते हैं।
Pilot की सैलरी कितनी होती है?
पायलट के मुकाबले अगर आप एक कमर्शियल पायलट बन जाते हैं तो आपको महीने में शुरुआती दिनों में 80000 से लेकर ₹200000 की सैलरी दी जाएगी और जैसे-जैसे आप का अनुभव बढ़ेगा आपकी सैलरी 400000 से ₹500000 तक हो जाएगी.
इसके अलावा अगर आप इंडियन एयरफोर्स में पायलट के तौर पर नियुक्त होते हैं। तो आपको साल में 400000 से लेकर 500000 का वार्षिक पैकेज दिया जाएगा और इसके अलावा कई प्रकार के भत्ते, सुख सुविधा भी दी जाएगी.
सबसे अहम बात है कि कमर्शियल पायलट बनने के लिए आपको SPL का एग्जाम देना होगा जो काफी कठिन एग्जाम माना जाता है और अगर आप इस एग्जाम को पास कर जाते हैं तभी जाकर आप एक कमर्शियल पायलट बन पाएंगे।
Pilot बनने के लिए प्रमुख ट्रेनिंग स्कूल
- एशियाटिक इंटरनेशनल एविएशन एकेडमी, इंदौर
- ब्लू डायमंड एविएशन, पुणे
- एक्यूमेन स्कूल ऑफ पायलट ट्रेनिंग, दिल्ली
- इंटरनेशनल स्कूल ऑफ एविएशन, नई दिल्ली
- इंडियन एविएशन एकेडमी, मुंबई
Pilot बनने के लिए भारत के सर्वश्रेष्ठ संस्थान
- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी
- बॉम्बे फ्लाइंग क्लब
- राजीव गांधी एकेडमी ऑफ एविएशन टेक्नोलॉजी
- मध्य प्रदेश फ्लाइंग क्लब
- राष्ट्रीय उड़ान प्रशिक्षण संस्थान
- अहमदाबाद एविएशन एंड एरोनॉटिक्स लिमिटेड
- सीएई ऑक्सफोर्ड एविएशन अकादमी
- इंडिगो कैडेट प्रशिक्षण कार्यक्रम
- सरकारी विमानन प्रशिक्षण संस्थान
- पुडुचेरी ठाकुर कॉलेज ऑफ एविएशन
- गवर्नमेंट फ्लाइंग क्लब
- ओरिएंट फ्लाइंग स्कूल
- उड्डयन और विमानन सुरक्षा संस्थान
कौन-कौन से एयरलाइंस कंपनी में आप काम कर सकते हैं?
आप निम्नलिखित प्रकार के एयरलाइंस कंपनी में काम कर सकते हैं।
- Air India
- IndiGo
- Air Asia
- Spice Jet
- Air India Charters Ltd
- Alliance Air
- India Jet Airways
- Air Costa etc.
FAQ’s –
Q. पायलट बनने के लिए कौन सा विषय सबसे अच्छा है?
Ans – पायलट बनने के लिए आपको 12th की पढाई साइंस स्ट्रीम में PCM (फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स) सब्जेक्ट में करना होगा।
Q. क्या मैं 12वी के बाद पायलट बन सकता हूँ?
Ans – जी हाँ आप बारहवीं साइंस (PCM) के साथ पढाई कर पायलट के लिए ट्रेनिंग कर सकते है।
Q. पायलट कोर्स की फीस कितनी होती है?
Ans – भारत में DGCA द्वारा मान्यता प्राप्त अच्छे ट्रेनिंग स्कूल से पायलट की ट्रेनिंग या कोर्स करने के लिए आपको 35-40 लाख रूपये देने पड़ेंगे।
Q. पायलट का कोर्स कितने साल का होता है?
Ans – पायलट का कोर्स डेढ़ साल से लेकर तीन साल तक का होता है।
Q. पायलट बनने के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए?
Ans – पायलट बनने के लिए आपकी उम्र कम से कम 17 वर्ष होनी चाहिए।
निष्कर्ष –
उम्मीद करता हूँ आपको ये लेख पायलट (Pilot) कैसे बने? (Pilot Kaise Bane) अच्छा और ज्ञानवर्धक लगा होगा आप इस आर्टिकल के माध्यम से पायलट बनने से सम्बंधित सभी तरह की जानकारी जान पाएं होंगे। आज के समय में एक पायलट को समाज में बहुत ही अच्छे तरह ट्रीट किया जाता है।
हमारे आस पास हवाई जहाज, लड़ाकू विमान आदि उड़ाने वाले पायलट बहुत ही कम मात्रा में होते है ऐसे में अगर आप लड़ाकू विमान पायलट बन कर देश की सेवा करते है तो ये आपके लिए और साथ ही हमारे लिए फक्र की बात होगी।
इस आर्टिकल को स्नेह और प्यार दिखाने के लिए आप इसे अपने दोस्तों के साथ साथ इसे सोशल मीडिया साइट्स पर भी जरूर शेयर करें किसी भी प्रकार का सवाल, सुझाव आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है धन्यवाद!
Read More –
- गूगल का आविष्कार कब और किसने किया था?
- अग्निपथ योजना क्या है? जानिए ऑनलाइन आवेदन, ट्रेनिंग, सैलरी, पेंशन और चयन प्रक्रिया
- Income Tax Officer कैसे बने? Income Tax Officer के लिए योग्यता, एग्जाम पैटर्न एवं सैलरी।
- Neet क्या है? Neet Full Form in Hindi, जानिए पूरी जानकारी
- PhD का फुल फॉर्म क्या है? पीएचडी फीस, योग्यता, सैलरी, फायदे क्या है।
- RRB NTPC क्या है? जानिए योग्यता, परीक्षा पैटर्न, चयन, पदों के नाम, सैलरी