ऐसे तो ऑनलाइन के जरिये fund transfer का इतिहास थोड़ा पुराना है हम सभी Internet Banking के जरिये payment किया करते थे। पर जब से भारत में Unified Payment Interface (UPI) की शुरुआत हुई है तब से भारत में कई तरह के Payment App लांच किये गए है जैसे की Phonepe, Google Pay, amazon Pay, Bhim, Paytm, Mobikwik इत्यादि मुख्य Apps है।
Google Pay इन्ही app की तरह एक Online Fund Transfer App है जिसका इस्तेमाल भारत में बहुत ही अधिक मात्रा में होता है। तो चलिए आज के इस आर्टिकल के माध्यम से आप जान पाएंगे Google Pay क्या है Google Pay Account कैसे बनाये? (Google pay kaise banaye) साथ में Google Pay से सम्बंधित सभी तरह की जानकारी दी जाएगी।
Google Pay क्या है? (Google Pay Kya Hai Hindi)
Google Pay एक Online Payment System और एक Digital Wallet प्रदान करने वाली कंपनी है। जिसे अमेरिका की Multinational Technology कंपनी Google ने Develope किया है। इसके जरिये आप Mobile से किसी को भी Online Fund Transfer बड़े ही आसानी से कर सकते है।
Google Pay की शुरुआत 8 जनवरी 2018 को किया गया था ये App पहले Google TEZ के नाम से हुआ करता था जिसकी स्थापना 11 सितम्बर 2015 ईस्वी को की गई थी। बाद में इसका नाम बदलकर Google Pay कर दिया गया। वर्तमान समय में Google Pay दुनिया के 42 देशों में Available है।
इसके माध्यम से आप सभी के Recharge जैसे की Mobile Recharge, DTH Recharge और सभी तरह के Online Bill Payments, Movie Tickets, flight Tickets या अन्य किसी भी प्रकार की Online Transctions को आसानी से जब चाहे तब कर सकते है।
Google Pay Account कैसे बनाये? (Google Pay Account Kaise Banaye)
Google Pay पर अकाउंट आप निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो कर बना सकते है।
Step -1
- सबसे पहले आपको Google Pay App को मोबाइल के Play Store से डाउनलोड करना होगा। iphone use करने वाले लोग इसे Apple के App Store से डाउनलोड करें।
- डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करे, ओपन करते ही आपको यहाँ पर मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन आएगा। दोस्तों ध्यान रहे यहाँ पर वही मोबाइल नंबर डेल जिससे आपका बैंक अकाउंट link हो।
- मोबाइल डालने के बाद आपको Next बटन पर क्लिक कर दें।
- उसके बाद ये खुद ही email id डिटेक्ट कर लेगा,अगर आप Gmail-id बदलना चाहते है तो उसे चेंज कर Next&Continue बटन पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे डाल दे या ये OTP को आटोमेटिक detect कर लेगा।
- इसके बाद Secure Google Pay का ऑप्शन आएगा जहाँ पर आपको एक Screen Lock या Google Pin सेट करना होगा।
इतना करते ही आपने Google Pay पर अकाउंट बना लिया है अब एक बैंक अकाउंट Add करना होगा ताकि आप Google Pay से Fund Transfer कर सके। जिसे निचे बताया गया है।
Google Pay में बैंक अकाउंट कैसे जोड़े
Step -2
- Google Pay में बैंक अकाउंट को Add करने के लिए Profile पर क्लिक करें, यहाँ पर क्लिक करते ही आपको Add Bank Account का ऑप्शन दिखेगा उसे क्लिक कर दें।
- इसके बाद बैंक को सेलेक्ट करने का ऑप्शन आएगा जैसे की मेरा बैंक अकाउंट है State Bank of India तो मैं इसे सेलेक्ट कर लूंगा। (यहाँ पर ध्यान देने वाली ये है की जिस मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके आपने गूगल पे अकाउंट बनाया है वही मोबाइल नंबर जिस किसी भी बैंक अकाउंट से linked है वही बैंक अकाउंट को यहाँ पर choose करना है।
- दोस्तों अगर आपने किसी दूसरे App जैसे की Paytm, Phonepe इत्यादि में UPI पिन generate कर लिया है तो यहाँ पर UPI Pin सेट करने का ऑप्शन नहीं आएगा, और अगर आपने किसी भी एप्प में UPI पिन सेट नहीं किया है तो यहाँ पर पिन सेट करने का ऑप्शन आएगा, उसे सेट कर ले।
- इसके बाद यहाँ पर आपके मोबाइल नंबर से जितने भी बैंक अकाउंट लिंक है वो सभी बैंक अकाउंट यहाँ पर देखने को मिल जायेगा, आप जिस भी अकाउंट को add करना चाहते है उस बैंक अकाउंट को सेलेक्ट कर Continue बटन पर क्लिक कर दें।
- तो इस तरह आपने Google Pay पर बैंक अकाउंट को Add कर लिया है अब आप आसानी से किसी को भी Payment Send और Receive कर सकते है।
ये भी पढ़े –
- WhatsApp Pay क्या है? WhatsApp Payment का Use कैसे करें
- PayPal क्या है और PayPal अकाउंट कैसे बनाएं?
- PVC Aadhar Card कैसे बनाये?
Google Pay से पैसे कैसे वापस पाएं?
अगर Google Pay App इस्तेमाल करने के दौरान आपका पैसे बिना वजह काट लिया जाए, तो इसके लिए आप Google Pay App में Help&Feedback ऑप्शन पर जाकर complaint file करें या आप support.google.com पर जाकर भी complaint फाइल कर अपने पैसे वापस पा सकते है।
क्या Google Pay 100% सुरक्षित है?
जी हाँ Google Pay काफी हद तक एक Secure Payment App है। क्यूंकि ये आपको multiple layer की Security प्रदान करता है जब आप किसी भी प्रकार का fund transfer करते है जब आप गूगल पे के माध्यम से किसी शॉप या स्टोर में Payment करते है तो ये आपके ATM कार्ड के डिटेल्स को शेयर नहीं करता है।
अगर आपको Google pay या किसी दूसरे onlline payment app को हमेशा सुरक्षित रखना है और आप चाहते है की आपके साथ किसी भी प्रकार का Fraud नहीं हो, तो इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का Bank Account डिटेल्स शेयर न करें।
Google pay भी कहती है की Google आपसे किसी भी प्रकार का Passwords, Pins या Bank की इनफार्मेशन credit, debit card इत्यादि की इनफार्मेशन कभी भी नहीं मांगती है और साथ में किसी भी प्रकार की third party app को डाउनलोड करने के लिए नहीं कहती है। इन सब चीजों का ख्याल अगर आप रखेंगे तो आप Fraud से हमेशा बचे रहेंगे।
Google Pay Customer Care Number
google pay का कस्टमर केयर से बात करने के लिए आप उनके toll free नंबर 1-855-466-443 पर कॉल करके अपनी परेशानी का समाधान पा सकते है।
FAQs –
Q. Google Pay से मेरी अटकी हुई राशि कितने दिन में आ जाएगी?
Ans- सामान्यतः 24 से 48 घंटो के बिच में आपकी अटकी हुई रूपये आपके खाते में आ जायेंगे अगर नहीं आये तो तो google pay app पर जाकर complaint करे आपके पैसे 2 से 3 दिन में आ जायेंगे।
Q. Google Pay में ट्रांजेक्शन लिमिट कैसे बदल सकते हैं?
Ans- आप Google Pay के माध्यम से प्रतिदिन एक लाख रूपये तक की धनराशी को भेज सकते है। Google pay, आपका बैंक, UPI के द्वारा तय की गई ट्रांसक्शन लिमिट अलग अलग हो सकती है।
Q. Google Pay के संस्थापक कौन है?
Ans- Google Pay को American Multinational Technology कंपनी Google के द्वारा ही विकसित किया गया है तो आप कह सकते है की Google Pay के संस्थापक Google है।
Q. Google Pay किस देश का App है?
Ans- चुकीं Google Pay, American Multinational Technology कंपनी Google का ही एक Product है तो जी हाँ Google Pay एक अमेरिकन App है।
आशा करता हूँ की आपको ये आर्टिकल Google Pay क्या है Google Pay Account कैसे बनाये (google payment account kaise banaye) ज्ञानवर्धक लगा होगा अब आप आसानी से Google Pay पर अकाउंट बना कर किसी को भी Fund Transfer कर सकते है, इसे आप अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें, किसी भी प्रकार का सवाल, सुझाव आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है धन्यवाद!
इन्हे भी पढ़े –