Railway NTPC क्या है? RRB NTPC Graduate Vacancy 2024, रेलवे एनटीपीसी ग्रेजुएशन भर्ती का नोटिफिकेशन 8113 पदों पर जारी

हमारे समाज में Government Job का महत्व कितना ज्यादा है आप ये बखूबी जानते है। इसके पीछे मुख्य कारण है जॉब सिक्योरिटी का होना क्यूंकि जिस तरह से कोरोना के समय में लोगो की नौकरियां पर संकट आई थी। जिस कारण कई परिवार ने बहुत ही मुश्किल समय देखा है। इस कारण छात्र कही न कहीं अपना करियर सरकारी नौकरी में सुरक्षित देखते है। 

और कोरोना काल में तो लोगो को यहाँ तक एहसास हो गया की घर में एक सरकारी नौकरी तो होनी ही चाहिए। और ये सरकारी नौकरी अगर रेलवे विभाग में हो तो भला क्या कहना। और जहाँ पर रेलवे की नौकरी की बात आती है वहां पर RRB NTPC एक बड़ा नाम है।

जो भी छात्र रेलवे की तैयारी करते है वो तो आरआरबी एनटीपीसी एग्जाम से अवगत होते है। पर ऐसे कई लोग है जिसे इस बारे में जानकारी नहीं होती है अगर आप भी एनटीपीसी के बारे में नहीं जानते है तो इस पोस्ट RRB NTPC क्या है के अंत तक बने रहिये आप सभी तरह की जानकारी जान पाएंगे। 

RRB NTPC क्या है? (RRB NTPC Kya Hai Hindi)

rrb ntpc kya hai hindi

RRB NTPC एक रेलवे एग्जाम भर्ती बोर्ड है RRB यानी की Railway Recruitment Board और NTPC यानी  की Non Technical Popular Categories होता है। इसे सामान्य तौर पर एनटीपीसी के नाम से जाना जाता है। ये भारत में रेलवे डिपार्टमेंट में Graduation और Intermediate स्तर के Post की परीक्षाओं को आयोजित कर कैंडिडेट्स को सेलेक्ट कर नौकरी प्रदान करता है।

RRB NTPC, Railways डिपार्टमेंट में नौकरी की भर्ती के लिए भारत की सबसे बड़ी भर्ती बोर्डो में से एक है ये विभिन्न तरह के पदों के लिए परीक्षाएं आयोजित करता है।

जैसे की Commercial Apprentice, Station Master, Goods Guards, Senior Commercial cum Ticket Clerk, Senior Clerk cum Typist, Commercial cum
Ticket Clerk, Traffic Assistant, Junior Account Assistant cum Typist, Junior Clerk cum Typist, Accounts Clerk cum Typist, Junior Time Keeper, Senior Time Keeper, Trains Clerk इत्यादि पदों के लिए विभिन्न रेलवे जोन के द्वारा कैंडिडेट्स की भर्ती की जाती है। 

RRB NTPC Full Form in Hindi

RRB NTPC का फुल फॉर्म Railway Recruitment Board, Non Technical Popular Categories होता है और इसे हिंदी में रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड, गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियाँ कहा जाता है। 

आप सामान्य तौर पर NTPC का मतलब National Thermal Power Corporation जानते होंगे। इसे हिंदी में “राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम” कहा जाता है। ये भारत की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी है। और ये भारत की एक महारत्न कंपनी है। 

RRB NTPC Eligibility

दरअसल आरआरबी एनटीपीसी में दो तरह के योग्यता वाले पद है अलग अलग पदों के आधार पर अलग-अलग Educational Qualification की मांग की गई है। कई पद ऐसे है जिसके लिए कैंडिडेट्स का ग्रेजुएशन (Graduate) पास होना अनिवार्य है और वही कई सारे ऐसे भी पद है जिसकी योग्यता (12th) बारहवीं पास रखी गई है। चलिए निचे आपको पदों के अनुसार योग्यता बताते है। 

स्नातक (Graduation) वाले पद –

  • Commercial Apprentice
  • Traffic Assistant
  • Station Master
  • Goods Guard
  •  
  • Senior Commercial cum Ticket Clerk
  • Senior Clerk cum Typist
  • Junior Account Assistant cum Typist
  • Senior Time Keeper

बारहवीं (12th) वाले पद –

  • Commercial cum Ticket Clerk
  • Accounts Clerk cum Typist
  • Junior Clerk cum Typist
  • Trains Clerk
  • Junior Time Keeper

आयु सीमा (Age Limit)

RRB NTPC के माध्यम से रेलवे में जॉब करने के इच्छुक उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा के अंदर होना अंदर होना अनिवार्य है इसमें केटेगरी के अनुसार अधिकतम आयु छूट प्रदान की गई है जिसकी जानकारी निचे दी गई है। 

  • कैंडिडेट्स की आयु 18 से 33 वर्ष के बिच होना अनिवार्य है। 
  • वैसे छात्र जो OBC केटेगरी से आते है उन्हें अधिकतम आयु में तीन साल की छूट दी जाएगी। 
  • वैसे छात्र जो SC/ST केटेगरी से आते है उन्हें अधिकतम आयु में पांच साल की छूट दी जाएगी। 

RRB NTPC चयन प्रक्रिया (RRB NTPC selection process in Hindi)

RRB NTPC की भर्ती प्रक्रिया शुरू से लेकर अंत तक कुल चार चरणों में विभाजित है जो की निम्नलिखित है। RRB NTPC की परीक्षाएँ CBT (Computer Based Test) यानि की इसकी परीक्षाएं कंप्यूटर के माध्यम से Online Exam होता है। 

  • प्रथम चरण CBT (Computer Based Test -1)
  • दूसरा चरण CBT (Computer Based Test -2)
  • Typing Skill Test (Computer Based Aptitude Test)
  • Document Verification
  • Medical Test
  • Merit List
  • Final Result

ये भी पढ़े –

RRB NTPC Exam Pattern

प्रथम चरण CBT (Computer Based Test -1)

क्रम संख्या विषय प्रश्नों की संख्या  समय सीमा
1 General Intelligence and Reasoning 30 90 मिनट
2 Mathematics 30
3 General Awareness 40
  Total 100

दूसरा चरण CBT (Computer Based Test -2)

क्रम संख्या विषय प्रश्नों की संख्या  समय सीमा
1 General Intelligence and Reasoning 35 90 मिनट
2 Mathematics 35
3 General Awareness 50
  Total 120

Document Verification के लिए आवश्यक दस्तावेज

RRB NTPC के एग्जाम में अंतिम रूप से चयनित कैंडिडेट्स को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए निम्नलिखित Documents लेकर जाना आवश्यक है। 

  • 10th Marksheet, Certificate
  • 12th Marksheet, Certificate
  • Graduation Marksheet, Certificate
  • SC/ST certificate (SC/ST के कैंडिडेट्स के लिए)
  • OBC certificate (OBC छात्रों के लिए)
  • Minority certificate (Minority कैंडिडेट्स के लिए)
  • Aadhar Card  
  • Income Certificate 
  • Medical Certificate (PWD कैंडिडेट्स के लिए)
  • Death Certificate (For Widow)
  • NOC certificate (For Serviceman)
  • Application Fees Slip
  • Certificate of eligibility (यदि लागू हो)

RRB NTPC की सैलरी कितनी होती है?

निचे आपको RRB NTPC के विभिन्न पदों की सैलरी दी गई है जो की वर्तमान में सातवें वेतन आयोग के अनुसार है। निचे दी गई बेसिक सैलरी के अलावा कई तरह के भत्ते जैसे की DA, TA, HRA, मेडिकल सुविधाएँ, पेंशन इत्यादि भत्ते भी दिए जाते है।

तो अगर किसी का सिलेक्शन Station Master के पद पर होता है तो उनको Basic Salary 35400, DA 50% (बेसिक सैलरी का) और साथ ही अन्य भत्ते TA, HRA, मेडिकल सुविधाएँ मिलाकर उनकी सैलरी 55 हजार के आस पास रहेगी। 

पद का नाम (Post Name) Salary 
Commercial Apprentice 35400
Station Master  35400
Chief Commercial Cum Ticket Supervisor 35400
Train Manager (Goods Guard) 29200
Senior Commercial cum Ticket Clerk 29200
Senior Clerk cum Typist 29200
Junior Account Assistant cum Typist 29200
Senior Time Keeper 29200
Traffic Assistant 25500
Commercial cum Ticket Clerk 21700
Junior Clerk cum Typist 19900
Accounts Clerk cum Typist 19900
Junior Time Keeper 19900
Trains Clerk 19900

RRB NTPC Vacancy 2024 Details 

रेलवे ने RRB NTPC ग्रेजुएशन भर्ती का नोटिफिकेशन 8113 पदों पर जारी कर दिया है। जिसके लिए एप्लीकेशन फॉर्म 14 सितम्बर से शुरू हो गए है और आवेदन फॉर्म भरने के अंतिम तिथि 13 अक्टूबर तक राखी गयी है। इसमें Chief Commercial cum Ticket Supervisor के 1736 पद, Station Master के 994 पद, Goods Train Manager के 3144 पद, Junior Account Assistant Cum Typist के 1507 पद, और Senior Clerk Cum Typist के 732 पद रखे गए है। बाकि पूरी जानकारी आप निचे दिए गए डिटेल्स में देख सकते है। 

rrb ntpc vacancy 2024 details

Railway NTPC Graduate Vacancy Update

Notification Released Date  13th September, 2024
Online Apply Date  14th September, 2024
Last Date of Online Apply  13th October, 2024
Payment Last Date  14th October, 2024 To 15th October, 2024
Correction Last Date  16th October, 2024 to 25th October, 2024
Direct Link To Download Official Notification Click Here
Direct Link To Apply Online Click Here 
Join Our Telegram Group Click Here

FAQ’s – 

Q. RRB NTPC का फुल फॉर्म क्या होता है?

Ans – RRB NTPC का फुल फॉर्म Railway Recruitment Board, Non Technical Popular Categories होता है। और इसका हिंदी फुल फॉर्म रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड, गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियाँ कहा जाता है।

Q. RRB NTPC exam में qualifying marks/passing marks होते हैं?

Ans – ऐसे तो आरआरबी एनटीपीसी कैंडिडेट्स को चयन करने के लिए कट ऑफ मार्क्स तय कर देती है उस कट ऑफ के अंदर जो भी कैंडिडेट्स आते है उन्हें चयन कर लिया जाता है। फिर भी RRB NTPC exam में विभिन्न कैटेगोरी के अनुसार-अलग अलग qualifying marks/passing mark होते है जैसे की unreserved और EWS के लिए 40% और OBC और SC के लिए 30 % तो वही ST के लिए 25% क्वालीफाइंग मार्क्स होते है।

Q. RRB full form in Hindi

Ans – RRB का फुल फॉर्म Railway Recruitment Board होता है।

Q. एनटीपीसी से क्या बनते हैं?

Ans – RRB NTPC exam में अंतिम रूप से चयनित कैंडिडेट्स की जोइंनिंग Commercial Apprentice, Station Master, Goods Guards, Senior Commercial cum Ticket Clerk, Traffic Assistant, Senior Time Keeper, Trains Clerk इत्यादि विभिन्न पदों पर होती है।

निष्कर्ष –

आशा करता हूँ आपको ये आर्टिकल RRB NTPC क्या है? ज्ञानवर्धक लगा होगा अब आप आरआरबी एनटीपीसी के बारे में अच्छी खासी जानकारी जान गए होंगे इसे आप अपने तक सिमित न रखकर अपने साथ प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले दोस्तों, सहपाठियों के साथ भी जरूर शेयर करें, किसी भी प्रकार का सवाल, सुझाव आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है धन्यवाद!

इन्हें भी पढ़े –

नमस्कार दोस्तों, मैं Rahul Niti एक Professional Blogger हूँ और इस ब्लॉग का Founder, Author हूँ. इस ब्लॉग पर मैं बहुत से विषयों पर लिखता हूँ और अपने पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी और नईं-नईं जानकारी शेयर करता रहता हूँ।

23 thoughts on “Railway NTPC क्या है? RRB NTPC Graduate Vacancy 2024, रेलवे एनटीपीसी ग्रेजुएशन भर्ती का नोटिफिकेशन 8113 पदों पर जारी”

  1. मैं एक एक्स सर्विसमैन हूं और ट्वेल्थ पास मेरे पास आर्मी का सेंट्रल गवर्नमेंट सर्विस के लिए आर्मी द्वारा दिया गया ग्रेजुएशन का डिप्लोमा है
    क्या एक्स सर्विसमैन के लिए क्वालिफिकेशन रेंज में कोई डिस्काउंट है स्टेशन मास्टर की तैयारी करनी है???

    Reply
  2. NTPC or RRB ka her sal vacancy ata hai
    Aur kis month me vacancy ata hai please reply me
    12th per NTPC or RRB me kon slact kere

    Reply
  3. Mene 12 after diplom me electronic kiya hai kya me RRB ntpc me senior section engineer ka from flip kar sakta hu , nhi to kis post per kar sakta hu

    Reply
  4. Hii,
    Sir mera 12th class up board exam chal rha hai
    12th marksheet aane ke baad mein
    RRB mein D group ke kaun se pad
    Par apply Karu
    Thanks

    Reply
  5. 12 बी पास के लिए एनटीपीसी में कौन-कौन पदों पर अप्लाई कर सकते हैं बताइए सर

    Reply

Leave a Comment