जिस प्रकार से आज कल तेजी से महंगाई बढ़ती ही जा रही है। तो लोग अपने वर्तमान के साथ-साथ भविष्य को लेकर भी चिंचित है। ऐसे में लोग कुछ पैसे को भविष्य हेतु Save करके रखना चाहते है या ऐसे जगह अपने पैसे को Invest करना चाहते है जहाँ से भविष्य में अच्छा खासा उन्हें रिटर्न के रूप में मिले।
ऐसे तो बहुत सारे तरीके है जहाँ आप अपने पैसे को Invest कर सकते है. अगर आपको अधिक मुनाफा कमाना चाहते है तो इसके लिए आपको Share Market में पैसे निवेश करने पड़ेंगे और जैसा की आप जानते है की शेयर बाजार में पैसा निवेश करना काफी जोखिम भरा होता है।
ऐसे में अगर आप थोड़े थोड़े पैसे जमा करके मुनाफा कमाना चाहते है आप चाहते है रिस्क भी कम हो आप मुनाफा भी अधिक हो तो आपके के लिए SIP एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है यहां पर आप अपने बजट के अनुरूप पैसे Invest करके अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं।
अब आपके मन में सवाल आएगा कि आखिर में SIP क्या है? (SIP Meaning in Hindi), SIP का फुल फॉर्म क्या होता है इन सभी चीजों को विस्तारपूर्वक जानकारी के लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े तो आइये जानते है।
SIP क्या है? (SIP Kya Hai)
SIP यानि कि Systematic Investment Plan, Mutual Fund में Invest करने की एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें आप अपने पैसे नियमित रूप से एक Fixed समय अंतराल के लिए निवेश कर सकते हैं और जब इसकी समय अवधि पूरा होगी तो आपको अच्छा खासा मुनाफा यहां से प्राप्त होगा।
और साथ ही Share Market के मुकाबले इसमें जोखिम भी बहुत कम होता है इसलिए अगर आप भी पैसे निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो आप इसमें पैसा निवेश कर सकते हैं। SIP पैसे Invest करने का एक अच्छा तरीका है इसमें पैसे आप अपने फाइनेंसियल कंडीशन के अनुसार निवेश कर सकते हैं।
उदाहरण के तौर पर अगर आप ₹500 की राशि यहां पर निवेश करते हैं. तो आपके ऊपर वित्तीय बोझ भी कम पड़ेगा और आपके पैसे यहां पर जमा होते रहेंगे और जब इसकी समयावधि पूरी होगी तो आपका अच्छा खासा रिटर्न यहां से प्राप्त होगा इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि आप यहां पर अपने पैसे कभी भी निकाल सकते हैं और आप चाहे तो Investment की राशि को घटा, बढ़ा सकते हैं।
- IPO क्या है? आईपीओ के फायदे क्या है, जानिए IPO के बारे में पूरी जानकारी
- कम खर्च में शुरू करें नए बिजनेस (Low Investment Business Ideas)
SIP Full Form in Hindi
SIP का फुल फॉर्म “Systematic Investment Plan” होता है और इसे हिंदी में व्यवस्थित निवेश योजना कहा जाता है।
SIP मे निवेश कैसे करेंगे?
- सबसे पहले आप अपनी KYC यहां पर पूरी करेंगे उसके लिए आपको अपना आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड जैसे डॉक्यूमेंट यहां पर देने होंगे तभी जाकर आप यहां पर पैसे निवेश कर पाएंगे।
- इसके बाद आपको सही SIP प्लान का चयन करना होगा ताकि आप अधिक से अधिक मुनाफा कमा सके।
- एक निश्चित रकम निर्धारित करनी होगी जिसे आप आसानी से निवेश कर सके और उसमें जोखिम भी कम हो इसके लिए आप SIP कैलकुलेटर का इस्तेमाल करें ताकि आपको सही निवेश सेलेक्ट करने में आसानी हो।
- इसके बाद एक निश्चित समय अंतराल तय करें जिसके अंतर्गत आप पैसे Invest करेंगे।
- अब आप निवेश करना शुरू करें. अगर आपको कुछ समझ नहीं आ रहा हो तो आप इसमें अपने Financial Adivisor की भी मदद ले सकते हैं।
SIP के फायदे क्या है?
- SIP के साथ आप एक छोटी राशि से निवेश शुरू कर सकते हैं. आप महीने के केवल 500 रूपये से SIP के साथ निवेश कर सकते हैं।
- SIP आपको Flexibility प्रदान करता है, आप कभी भी अपने Investment से पूरी या आंशिक राशि निकाल सकते हैं. इसके अलावा निवेश की मात्रा को भी बढाया या घटाया जा सकता है।
- SIP, Fixed Deposits और Recurring Deposits की तुलना में दुगना Return देती है।
- लम्बी समय अवधि के लिए निवेश की गयी एक निश्चित राशि एक बार में निवेश की गयी बड़ी राशि की तुलना में अधिक Return देती है।
- SIP में निवेश करना बहुत ही आसान और सुविधाजनक है. आपको एक बार अपना प्लान चुनना होता है और फिर म्यूच्यूअल फण्ड निश्चित तारीख को आपके खाते से राशि निकालकर आपके चुने प्लान में जमा कर देते हैं।
- SIP में जोखिम की संभावना बहुत कम रहती है।
- SIP के साथ आप एक अनुशासन के तहत निवेश करते हैं. एक अनुशासन के तहत निवेश करने से आपको ज्यादा वित्तीय समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
SIP के नुकसान क्या है?
- उन लोगों के लिए SIP में निवेश करना उपयुक्त नहीं है जिनके पास इनकम का कोईनियमि तसोर्स नहीं है।
- शेयर बाजार के मुकाबले यहां पर आप अधिक मुनाफा एक बार में नहीं कमा सकते हैं।
- SIP लंबी अवधि में अच्छा रिटर्न देने के लिए जाने जाते हैं. अधिक दिन के लिए यहां पर पैसे निवेश नहीं करेंगे तो आपको अच्छा खासा मुनाफा नहीं मिलेगा।
- शेयर बाजार में उतार–चढ़ाव होने के कारण Return मिलने की कोई गारंटी नहीं होती है।
डायरेक्ट प्लान में निवेश करने का तरीका
डायरेक्ट प्लान के माध्यम से निवेश करने के लिए KYC की प्रक्रिया को पूर्ण करना होता है, तभी जाकर आप SIP विनिवेश कर पाएंगे अगर आपको कोई भी डायरेक्ट प्लान में निवेश करना है तो सबसे पहले आप Fund House नामक वेबसाइट पर विजिट करें और सभी तरह की जानकारी हासिल करने के बाद आप इन्वेस्टमेंट शुरू कर सकते है। आप कोई भी प्लान में निवेश करने से पहले कंपनी के बारे में जानकारी जरुर हासिल करें इससे आपको सही प्लान चुनने में आसानी होगी।
रेगुलर प्लान में निवेश कैसे करे?
रेगुलर प्लान में जोखिम बहुत ही कम होता है और यहां पर आपको अच्छा खासा रिटर्न भी प्राप्त होगा अगर आप भी रेगुलर प्लान में पैसे निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो आज के समय में कई ऐसे कंपनियां है जहाँ पर आप रेगुलर प्लान में पैसे निवेश कर सकते है।
आप चाहे को Policy Bazaar के ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर भी इसके बारे में विस्तार से जानकारी ले सकते है और उसमे आपको जो भी प्लान आपके लिए अच्छा होगा उसमें आप निवेश कर सकते है हालाकिं इसके जैसे कई कंपनियां है जहाँ से आप SIP की शुरुआत कर सकते है।
FAQ’s –
Q. SIP क्या है SIP के लाभ?
Ans – SIP के जरिये आप एक फिक्स्ड अमाउंट एक फिक्स्ड समय के लिए इन्वेस्ट कर सकते है आप कोई सा भी अपने पसंदीदा म्यूच्यूअल फण्ड के साथ मात्र 500 रूपये के साथ SIP के जरिये पैसे निवेश कर सकते है।
Q. SIP खाता कैसे खोले?
Ans – आप कोई सा भी APP जैसे की Groww, Zerodha इत्यादि मोबाइल एप्प्स के जरिये SIP अकाउंट ओपन कर सकते है।
Q. सबसे बेस्ट SIP कौन सा है?
Ans – देखिये सभी SIP सही होते है अब बात ये है की कौन सा SIP आपके फाइनेंसियल कंडीशन को फुलफिल करते है. जो करें वही आपके लिए सही है।
Q. SIP का फुल फॉर्म क्या होता है?
Ans – SIP का फुल फॉर्म Systematic Investment Plan होता है और इसे हिंदी में व्यवस्थित निवेश योजना कहा जाता है।
Q. SIP में कितने रूपये जमा कर सकते हैं?
Ans – SIP में आप मिनिमम 500 रूपये के साथ निवेश शुरू कर सकते है।
आशा करता हूँ आपको ये आर्टिकल SIP क्या है? (SIP Kya Hai) अच्छा और ज्ञानवर्धक लगा होगा इसे आप अपने दोस्तों के साथ साथ सोशल मीडिया साइट्स पर भी जरूर शेयर करें, किसी भी प्रकार का सवाल, सुझाव आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है धन्यवाद!
Read More –