IPO क्या है? आईपीओ के फायदे क्या है, जानिए IPO के बारे में पूरी जानकारी

आज कल लोगो में एक गजब का इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है अब लोग शेयर मार्किट में पैसे निवेश कर रहे है। साथ ही बहुत से ऐसे लोग है जो शेयर मार्किट को अच्छे से जानने और समझने में लगे है। और अगर आप भी Share Market में पैसे Invest कर रहे हैं तो आप लोगों को आईपीओ (IPO) के बारे में जानकारी होना आवश्यक है।

ipo kya hai hindi

क्योंकि आईपीओ शेयर बाजार का एक अभिन्न अंग है और जब कोई कंपनी खुद को शेयर बाजार में लिस्ट करती है तो उसके पहले उसे अपना आईपीओ लॉन्च करना पड़ता है। तो चलिए आज के इस आर्टिकल IPO क्या है? (IPO Kya Hai) में जानते है विस्तार से आईपीओ के बारे में। 

IPO क्या है? (IPO Kya Hai)

IPO के माध्यम से कोई भी कंपनी शेयर बाजार में प्रवेश करती है। नहीं समझे चलिए आपको समझाते है। IPO का मतलब Initial Public Offering होता है। किसी भी कंपनी का आईपीओ लॉंच होने का मतलब ये होता है की कंपनी खुद को शेयर मार्किट में लिस्ट कर रही है। मतलब कंपनी अपनी Stocks या Share को जनता के लिए पब्लिक कर रही है।

यानि किसी भी कंपनी का आईपीओ लॉंन्च होने का मतलब ये है की अब कोई भी व्यक्ति उस कंपनी के Shares को खरीद और बेच सकता है। दरअसल कंपनी Fund जुटाने के लिए ही आईपीओ शेयर बाजार में लॉन्च करती है। इसके माध्यम से उसे बहुत सारे Investers मिलते है। 

कंपनी उन पैसों का इस्तेमाल उन्नति के लिए करती है ऐसे में अगर आप भी इस कंपनी के आईपीओ खरीदते हैं तो आप इस कंपनी में हिस्सेदार बन जाते हैं जिसके बाद अगर इस कंपनी के आईपीओ शेयर बाजार में उच्चतम स्तर पर जाते हैं तो आप अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं और अगर नीचे की तरफ जाते हैं तो आपको नुकसान का सामना करना पड़ेगा। 

IPO Full Form in Hindi

IPO फुल फॉर्म “Initial Public Offering” होता है. इसके अंतर्गत कोई भी कंपनी खुद को शेयर बाजार में सूचीबद्ध करती है। और शेयर या स्टॉक्स को जनता के सामने पहली बार पब्लिक करती है यानी उस कंपनी का शेयर मार्केट में लांच होता है जिसे कोई भी व्यक्ति खरीद या बेच सकता है। 

IPO कंपनी क्यों लाती है?

IPO कंपनी के द्वारा लाने का प्रमुख मकसद कंपनी के लिए फंड की व्यवस्था करना होता है जैसा कि आप जानते हैं कि किसी भी कंपनी को अगर उन्नति करनी है तो उसे अधिक पैसे की आवश्यकता होती है ऐसे में अगर उसे पैसे चाहिए तो उसे अपने कंपनी का आईपीओ शेयर बाजार में लॉन्च करना होगा।

ये किसी भी कंपनी के लिए फंड जुटाने का सबसे अच्छा माध्यम है। यहां पर अगर आप अपनी कंपनी के आईपीओ लॉंच करते हैं तो इन्वेस्टर्स आपके कंपनी का आईपीओ (IPO) को खरीदेंगे और बदले में आपको पैसे प्राप्त होंगे.

इस प्रकार आप मार्केट से अच्छा खासा पैसा उठा सकते हैं ताकि आप अपने कंपनी के सभी जरूरत और आर्थिक चीजों की पूर्ति कर पाएं ये कंपनी के ग्रोथ के लिए बहुत ही जरुरी है। 

IPO कितने प्रकार के होते हैं?

आईपीओ मुख्य तौर पर दो प्रकार के होते हैं जिसकी विस्तारपूर्वक जानकारी मैं निचे दी गई है। 

Fixed Price Offeing

जैसा कि आपको नाम से ही मालूम चल रहा होगा। इस प्रकार का आईपीओ का जो प्राइस होता है वह काफी निश्चित होता है उसके प्राइस में कोई भी बदलाव कंपनी के द्वारा नहीं किया जाता है.

इस प्रकार के आईपीओ (IPO) की सबसे बड़ी खासियत ये है कि आप अगर किसी भी कंपनी के आईपीओ को खरीदना चाहते हैं तो आपको जानकारी होता है इस कंपनी के शेयर का कीमत क्या है क्योंकि कंपनी अपने आईपीओ को बैंक के साथ मिलकर उसका मूल्य निर्धारण करती है। 

Book Building Offering

इस प्रकार के आईपीओ (IPO) में कंपनियां बैंक के साथ मिलकर आईपीओ का प्राइस बैंड निर्धारित करती है इस प्रकार के आईपीओ के अंतर्गत कंपनियां निवेशकों को 20% तक प्राइस बैंड उपलब्ध करवाती है और उसके बाद प्राइस बैंड को बंद कर आईपीओ को बाजार में लॉन्च कर देती है

इस प्रकार के आईपीओ में निवेशक अंतिम कीमत लगाते हैं। और निवेशक इस बात को भी तय करते हैं कि उन्हें कितना शेयर खरीदना है और उसका भुगतान कितना करेंगे। बुक बिल्डिंग IPO मे Share के दाम Fixed नहीं किये जाते हैं जिन शेयरों के दाम सबसे कम होते हैं उनको हम लोग Floor Price और जिनके दाम अधिक होते हैं उनको Cap Price कहते हैं। 

IPO से पैसे कैसे कमाए?

IPO से अगर आप Money Earn करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले किसी भी कंपनी के आईपीओ को खरीदना होगा और अगर उस कंपनी के आईपीओ शेयर मार्केट में तेजी के साथ ऊपर जाते हैं तो आप उन्हें बेचकर अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं.

और अगर शेयर नीचे की तरफ गए तो आपको नुकसान का भी सामना करना पड़ सकता है क्योंकि आईपीओ से पैसे कितने कमाएंगे ये इस बात पर निर्भर करता है कि कंपनी के आईपीओ शेयर बाजार में कैसा परफॉर्म कर रहे हैं। 

IPO मे अप्लाई करने वाले बेस्ट ऐप कौन से हैं?

निचे कुछ अच्छे Apps का लिंक दिया गया है। 

IPO मे पैसे कैसे निवेश करें?

जब भी कोई कम्पनी जब IPO जारी करती है तो वह निवेशकों को 3 से 10 दिन का समय देती है। इन दिनों के अंदर ही आपको कंपनी के आईपीओ को खरीदना होगा। आईपीओ में निवेश करने के लिए आपको कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर करना होगा रजिस्टर करने के लिए ब्रोकर की जरूरत पड़ेगी।

अगर कंपनी निश्चित प्राइस पर आईपीओ जारी करती है तो आपको निश्चित मूल पर ही आईपीओ खरीदना होगा और अगर आईपीओ कंपनी बुक बिल्डिंग के माध्यम से लॉन्च करती है तो ऐसे स्थिति में आपको वहां पर बोली लगानी होगी और बोली के बाद ही आपको कंपनी का आईपीओ मिल पाएगा। 

IPO में निवेश के लिए आप IPO जारी करने वाले कम्पनी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर भी निवेश कर सकते हो या फिर रजिस्टर ब्रोकर के द्वारा भी IPO खरीद सकते हो. सबसे महत्वपूर्ण बात है कि अगर आप आईपीओ में पैसा निवेश करते हैं तो आपको एक अच्छे ब्रोकर का चयन करना होगा।

इसके अलावा आप अगर आईपीओ में निवेश करते हैं तो आपको दो और तीन कंपनियों के बारे में अच्छी तरह से जानकारी हासिल करनी चाहिए और जहां पर आपको अच्छा ऑफर मिले वहीं पर पैसे निवेश करें। 

IPO कैसे खरीदा जाता है?

  • सबसे पहले किसी Discount Brokerage से अपना डीमेट अकाउंट ओपन कब आएंगे डीमेट अकाउंट ओपन करवाने के लिए आज के तारीख में कई प्रकार के ऐप्स मिल जाएंगे और हमने ऊपर पोस्ट में भी आपको कुछ एप्स के बारे में बताया उससे भी जाकर आप अपना डीमैट अकाउंट खोल सकते हैं। 
  • अब आपको आईपीओ वाले सेक्शन में जाएंगे जहां आपको कई प्रकार के कंपनियों की IPO की लिस्ट मिल जाएगी उनमें से आप किसी भी कंपनी का चयन कर सकते हैं। 
  • फिर आपको अपना पेमेंट करना है और जैसे ही पेमेंट पूरा होगा कंपनी आपको IPO Allot करेगी। 
  • अगर कोई कारण से आपका आईपीओ एलॉट नहीं होता है तो पैसे आपको कंपनी ट्रांसफर कर देगी। 

IPO Allotment प्रोसेस क्या है?

IPO Allotment का मतलब होता है कि जब आईपीओ की ओपनिंग कंपनी के द्वारा कर दी जाती है तो उसे ही हम लोग आईपीओ एलॉटमेंट प्रोसेस कहते हैं इसके बाद कंपनी अपने सभी निवेशकों को आईपीओ Allot कर देती है। जिसके बाद कंपनी का आईपीओ शेयर बाजार में सार्वजनिक रूप से पब्लिश कर दिया जाता है। 

जब कंपनी के Share, Share Maket में लिस्टेड हो जाते हैं और उसे कोई भी व्यक्ति खरीद सकता है यदि शेयर बाजार में कंपनी के शेयर लिस्टेड नहीं है तो उसे ना ही कोई खरीद और बेच सकता है। 

IPO में निवेश करने से पहले विशेष बातों का ध्यान रखें

आईपीओ में अगर आप ऐसे निवेश करना चाहते हैं तो आपको इसके पहले ध्यान रखना होगा कि आईपीओ जोखिम भरा होता है इसमें अगर आप सोचते हैं कि आज पैसे लगाएंगे और कल करोड़पति बन जाएंगे तो आपकी सोच बिल्कुल गलत है क्योंकि यहां पर 1 दिन में आप लाभ नहीं कमा सकते हैं।

इसलिए कभी भी लालच में आकर पूरा पैसा आईपीओ में ना लगा दे नहीं तो आप कंगाल हो सकते हैं आप हमेशा अपने विवेक के अनुसार ही काम करें शुरुआत में आप थोड़े पैसे आईपीओ में निवेश करें और देखें कि कंपनी का क्या प्रदर्शन है उसके बाद ही आप अधिक पैसे लगाने के बारे में सोचें। 

IPO के लाभ

  • IPO के द्वारा कंपनियां पूंजी इकट्ठा करती है। 
  • जब कोई भी कंपनी आईपीओ लॉन्च करती है तो उसके ऊपर से भी की नजर होती है ताकि निवेशकों के साथ कोई भी धोखाधड़ी जैसी घटना घटित ना हो। 
  • कम पैसे में अगर अधिक पैसा कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आईपीओ एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है
  • आईपीओ के द्वारा कंपनी अपने आर्थिक स्थिति को मजबूत करती है। 

IPO के नुकसान

  • आईपीओ काफी जोखिम भरा होता है। 
  • कंपनी को आईपीओ लॉन्च करने में काफी अधिक पैसे खर्च करने पड़ते हैं क्योंकि इसकी प्रक्रिया काफी महंगी होती। है। 
  • आईपीओ के ऊपर SEBI की नजर होती है। 

FAQs – 

Q. आईपीओ क्या है?

Ans – जब कोई कंपनी पहली बार अपने स्टॉक्स या शेयर जनता के लिए जारी करती है तो इस प्रक्रिया को आईपीओ कहते है।

Q. IPO full form in English

Ans – Initial Public Offering

Q. आईपीओ फुल फॉर्म इन हिंदी

Ans – आईपीओ फुल फॉर्म इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग होता हैं।

Q. आईपीओ कितने प्रकार के होते हैं?

Ans – आईपीओ मुख्यतः दो प्रकार के होते है एक फिक्स्ड प्राइस आईपीओ और दूसरा बुक बिल्डिंग आईपीओ।

निष्कर्ष –

दोस्तों आज हमलोग इनफार्मेशन युग में जी रहे है मतलब ये की आज पहले के मुकाबले कोई सी भी जानकारी अच्छे से उपलब्ध है। और आज शेयर मार्किट जैसे कठिन चीजों को भी आराम से सीखा जा सकता है। ऐसे में आज कल इंटरनेट पर कई भ्रामक जानकारियां उपलब्ध है। शेयर मार्किट जैसे चीजों में पैसा इन्वेस्ट करने से पहले अच्छी तरह इसके बारे में जानकारी ले ले तभी आप यहाँ पर पैसे निवेश करें। 

आशा करता हूँ आपको ये आर्टिकल IPO क्या है? (IPO Kya Hai) अच्छा और ज्ञानवर्धक लगा होगा आप इस लेख को पढ़कर अच्छे से आईपीओ के बारे में जान गए होंगे इस लेख को अपने दोस्तों के साथ साथ सोशल मीडिया साइट्स पर भी जरूर शेयर करें किस भी प्रकार का सवाल, सुझाव आप कमेंट में पूछ सकते है धन्यवाद!

Read More –

Editorial Team, Direct Gyan में कुछ व्यक्तियों का एक समूह है, जो विभिन्न विषयो पर लेख लिखते हैं। भारत के लाखों उपयोगकर्ताओं द्वारा भरोसा किया गया। Email के द्वारा संपर्क करें - [email protected]

Leave a Comment