Airtel Sim में Caller Tune कैसे सेट करें Free में

नमस्कार दोस्तों स्वागत है हमारे वेबसाइट पर, आज की पोस्ट में हम बात करेंगे Airtel Sim में कॉलर ट्यून कैसे लगाए? अगर आप एयरटेल का सिम इस्तेमाल करते हैं और आप अपने एयरटेल सिम में कॉलर ट्यून लगाना चाहते हैं लेकिन उसकी प्रक्रिया क्या है उसके बारे में अगर आप नहीं जानते हैं तो हमारे साथ आर्टिकल पर अंत तक बने रहे हैं तो चलिए शुरू करते हैं। 

airtel sim me caller tune kaise set kare

Airtel Sim में कॉलर ट्यून कैसे लगाए? (Airtel Caller Tune Set)

एयरटेल के सिम में अगर आप कॉलर ट्यून लगाना चाहते हैं तो आप निम्नलिखित तरीके से कॉलर ट्यून लगा सकते हैं। जो इस प्रकार है।

My Airtel App के द्वारा 

  • Quick Link मेनू या More Menu से Airtel Tunes चुनें। 
  • pop-up पर Proceed पर क्लिक करें। 
  • अब म्यूजिक लाइब्रेरी से अपने मनपसंदीदा गाने सेलेक्ट करे। 
  • अपने गीत का चयन करें और सेट पर क्लिक करें और Y/Yes पुष्टिकरण एसएमएस के साथ सदस्यता की पुष्टि करें। 

Call के द्वारा

एयरटेल के सिम में अगर कॉलर ट्यून लगाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको केवल एयरटेल कॉलर ट्यून नंबर पर फोन करना होगा जिसके बाद आपके मोबाइल में एयरटेल कॉलर ट्यून सेट हो जाएगा। इसके लिए आपको इस 5787809 नंबर पर फोन करना होगा।

जिसके बाद आपके सामने विभिन्न प्रकार के कॉलर ट्यून के ऑप्शन आएंगे और उन कॉलर ट्यून को अपने मोबाइल में सेट करने के लिए विभिन्न प्रकार के नंबर आपको बोले जाएंगे, आप जिस भी कॉलर ट्यून को अपने मोबाइल में सेट करना चाहते है उसको सेलेक्ट करें और आपके मोबाइल में वह कॉलर ट्यून एक्टिवेट हो जाएगा। 

SMS के द्वारा

  • सबसे पहले Message वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • अब CT START टाइप करें और उसे Send कर दें 23123 पर।
  • Song ID से कॉलर ट्यून एक्टिवेट करने के लिए टाइप करें CT< space > Song ID और 23123 पर SMS कर दें। 
  • इसके बाद आप जल्द ही re-confirmation का मैसेज आएगा आपको Y/Yes टाइप करके 28466 पर sms कर देना है। 
  • इसे बाद आपका Airtel Tune service एक्टिवेट हो जायेगा। 

USSD Code

आप USSD कोड के द्वारा Airtel Tune service को रजिस्टर्ड कर सकते है। इसके लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें। *22788# and follow the instruction to get registered to Airtel Tune service.

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में *22788# डायल करें। 
  • अब option 1 पर जाए : Activate Airtel Tune
  • option 1 सेल्क्ट करें। 
  • इसके बाद  Yes/Y SMS में लिखकर  Airtel Tune service subscription को कन्फर्म करें। 

Wynk Music App से

Wynk Music App एयरटेल कंपनी के द्वारा लांच किया गया एप्स के माध्यम से आप अपने एयरटेल के सिम में कोई भी कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं। आप निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपने एयरटेल सिम में कॉलर ट्यून सेट कर सकते है।

  • सबसे पहले प्ले स्टोर से Wynk Music App को Install करके ओपन करे। 
  • जब आपके मोबाइल में यह डाउनलोड जाएगा तो और ओपन करेंगे आपसे आप कुछ परमिशन मांगेगा उसे आपको allow करना है। 
  • अब आपको भाषा का चयन करना होगा और done के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
  • जैसे ही आप ऐप को ओपन करेंगे राइट साइड में ऊपर की तरफ आपको हेलो ट्यून का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा उस पर आपको क्लिक करना होगा। 
  • अगर ऍप को पहली बार इनस्टॉल किया है तो अब आपका नंबर मांगेगा यहाँ नंबर डाले इसके बाद ओटीपी आएगा इसे डालकर Login कर ले।
  • अब आपके सामने कई सारे गाने का ऑप्शन आएगा आप जिस भी Song hello tune  चाहते हैं उस पर आपको क्लिक करना होगा। 
  • जिसके बाद आपके मोबाइल में हेलो ट्यून एक्टिवेट कर दिया जाएगा। 

Airtel में दूसरे की Caller Tune Copy कैसे करेंगे?

आपके सगे संबंधित या दोस्तों में किसी के पास एयरटेल का मोबाइल है और उसने अपने मोबाइल में कॉलर ट्यून एक्टिवेट किया है तो आपको केवल यही करना है कि उस व्यक्ति को जब आप फोन करेंगे तो आपको उसके कॉलर ट्यून को कॉपी करना है इसके लिए आप कॉल करने से पहले अपने मोबाइल में *9 दबाना जिसके बाद आपके मोबाइल में कॉलर ट्यून एक्टिवेट हो जाएगा। 

Airtel sim मे कॉलर ट्यून को Deactivate कैसे करेंगे?

My Tunes Un-subscription

  • अपने  मोबाइल के मैसेज ऑप्शन को ओपन करें। 
  • इसके बाद SMS टाइप करें CT< space >STOP और सेंड कर दें 23123 पर। 
  • इसके अलावा आप चाहे तो USSD कोड के जरिये भी कर सकते है। इसके लिए आप डायल पैड से *22788*900# डायल करें। 

Call करके

अगर आप एयरटेल के सिम में किसी भी कॉलर ट्यून को Deactive करना चाहते हैं तो इसके लिए केवल आपको 198 या 121 नंबर पर कॉल कर सकते हैं। कॉल करने के बाद आप बताये गए ऑप्शन को फॉलो करके भी Caller Tune डीएक्टिवेट कर सकते है। 

Wynk Music App 

Wynk Music App के माध्यम से एयरटेल सिम में कॉलर ट्यून को डीएक्टिवेट कर सकते हैं इसके लिए सबसे पहले आपको इसे अपने मोबाइल में ओपन करना है यहां पर आपको दो प्रकार का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा पहला चेंज हेलो ट्यून और दूसरा स्टॉप हेलो ट्यून आपको दूसरा वाला ऑप्शन सेंड करना है जिसके बाद आपके मोबाइल में हेलो ट्यून डीएक्टिवेट हो जाएगा। 

FAQ’s –

Q. क्या मैं एयरटेल में फ्री कॉलर ट्यून सेट कर सकता हूं?

Ans – इसके लिए आपको बस *22788# डायल करना है। और इसके बाद एयरटेल ट्यून सेवा में रजिस्टर्ड होने के लिए बताये गए दिशा निर्देशों का पालन करें।

Q. एयरटेल में रिंगटोन सेट करने के लिए कौन सा ऐप?

Ans – एयरटेल के कस्टमर Wynk Music ऐप के द्वारा एक हैलो ट्यून सेट कर सकते हैं।

Q. एयरटेल में अपने नाम की कॉलर ट्यून कैसे बनाएं?

Ans – इसके लिए आप अपने मोबाइल से 543215 पर NT< space >Your Name लिखकर Send कर दें। इसके बाद दिए गये निर्देशों का पालन करें।

निष्कर्ष –

उम्मीद  करता हूँ आपको ये आर्टिकल Airtel Sim में Caller Tune कैसे सेट करें Free में अच्छा और ज्ञानवर्धक लगा होगा आज आपने Airtel Caller Tune Set करना सीखा। इस लेख को अपने दोस्तों के साथ साथ सोशल मीडिया साइट्स पर भी जरूर शेयर करें, किसी भी प्रकार का सवाल, सुझाव आप कमेंट में पूछ सकते है धन्यवाद!

Read More –

नमस्कार दोस्तों, मैं Rahul Niti एक Professional Blogger हूँ और इस ब्लॉग का Founder, Author हूँ. इस ब्लॉग पर मैं बहुत से विषयों पर लिखता हूँ और अपने पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी और नईं-नईं जानकारी शेयर करता रहता हूँ।

Leave a Comment