आपने भी कभी न कभी बीसीए (BCA) के बारे में जरूर सुना होगा। आज के इस Information Technology के युग में Computer प्रोफेशनल्स कैंडिडेट्स की भारी डिमांड है कई आईटी, सॉफ्टवेयर कंपनियां प्रत्येक साल भारी मात्रा में BCA डिग्री कोर्स ग्रेजुएट को नौकरी पर रखती है। बीसीए करने के बाद सरकारी नौकरियों करने का भी विकल्प खुल जाता है।
वैसे छात्र जो अपना करियर इनफार्मेशन टेक्नॉलजी के क्षेत्र में बनाना चाहते है तो वो BCA डिग्री कोर्स कर सकते है। चुकीं बीसीए एक ग्रेजुएट डिग्री कोर्स है तो उसे सबसे पहले इंटरमीडिएट पास करना होगा। अगर आप बीसीए के बारे में नहीं जानते है तो आप ये लेख BCA Full Form in Hindi को अंत तक पढ़े आप सभी तरह की जानकारी बीसीए के बारे में जान जायेंगे।
BCA क्या है? (What is BCA Course in Hindi)
BCA (Bachelor of Computer Application), एक ग्रेजुएट प्रोफेशनल डिग्री कोर्स है। इसे 12th पास करने के बाद किया जाता है। इस कोर्स में छात्रों को इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी और कंप्यूटर एप्लीकेशन से सम्बंधित विषय जैसे की Networking, Database Management Systems, Data Structure और प्रोग्रामिंग लैंग्वेज C, C ++, Java, Oracle इत्यादि का गहन अध्यन थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों के साथ करवाए जाते है।
बीसीए कोर्स की अवधि तीन साल की होती है जो की कुल 6 सेमेस्टर में विभाजित रहता है। जो भी छात्र अपना भविष्य इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी और कंप्यूटर के क्षेत्र में बनाना चाहता है तो बीसीए डिग्री कोर्स कर सकते है इसे सरकारी या प्राइवेट कॉलेज दोनों से किया जा सकता है।
बीसीए कोर्स का फुल फॉर्म क्या है? (BCA Ka Full Form in Hindi)
BCA का Full Form “Bachelor of Computer Application” होता है जिसे हिंदी में “कंप्यूटर में स्नातक” कहा जाता है।
- BBA Full Form in Hindi, BBA Course क्या है और कैसे करें?
- MBA Full Form in Hindi, MBA कोर्स क्या है और कैसे करें
BCA कोर्स के लिए योग्यता
- कैडिडेट्स किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से किसी भी स्ट्रीम से बारहवीं कक्षा पास होना चाहिए।
- कैंडिडेट्स को बारहवीं कक्षा में कम से कम 50 % अंको के साथ पास होना अनिवार्य है। केटेगरी के छात्रों को 5 प्रतिशत की छूट दी जाती है।
- बारहवीं के अंतिम साल वाले अभ्यर्थी भी बीसीए डिग्री कोर्स के लिए कॉलेज में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते है।
- कई कॉलेज या यूनिवर्सिटी बीसीए में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करवाते है। आपको एंट्रेंस टेस्ट देना होगा इसके बाद मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद उस कॉलेज में एडमिशन हो जायेगा।
BCA की फीस कितनी है?
दरअसल आपको बीसीए कोर्स करने में कितनी फीस लगेगी ये पूरी तरह से कॉलेज पर निर्भर करता है। यदि आप किसी भी गवर्नमेंट कॉलेज से बीसीए कोर्स करते है तो इसके लिए आपको 15 से 20 हजार रूपये प्रति सेमेस्टर देने पड़ सकते है। और वही अगर आप बीसीए किसी अच्छे प्राइवेट कॉलेज, यूनिवर्सिटी से करते है तो आपको फीस के रूप में प्रति सेमेस्टर 50 हजार से 1 लाख रूपये देने पड़ सकते है। हालाकिं ये पूरी तरह से कॉलेज पर निर्भर करता है।
BCA कोर्स कितने साल का होता है?
बीसीए डिग्री कोर्स कुल तीन साल का होता है। जिसमे कुल छह छह महीने के 6 सेमेस्टर होते है। यानी की आपको बीसीए करने में तीन साल लग जायेंगे। कोर्स पूरा होने के बाद यदि आप मास्टर डिग्री करना चाहते है तो आप बेशक एमसीए कोर्स में एडमिशन ले सकते है।
BCA में क्या क्या सिखाया जाता है?
बीसीए कोर्स में छात्रों को निम्न चीजे सिखाई जाती है।
- छात्रों को कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जैसे की C, C ++, Java, Oracle इत्यादि सिखाई जाती है।
- छात्रों को Web Design सिखाया जाता है।
- Software को Design और Development करना सिखाया जाता है।
- Mobile Application Development सिखाया जाता है।
- Computer Networking के बारे में सिखाया जाता है।
- कंप्यूटर से सम्बंधित सभी बेसिक चीजे थ्योरी और प्रैक्टिकल के साथ सिखाई जाती है।
BCA Course Subjects
बीसीए कोर्स के कुछ बेसिक सब्जेक्ट्स निम्नलिखित है।
- Fundamentals of Computers
- Understanding Organisational Behaviour
- C Programming
- Operating Systems
- Multimedia Systems
- Data and Database Management Systems
- Web-Based Application Development
- Computer Lab and Practical Work
बीसीए करने के बाद कौन सी जॉब मिल सकती है?
बीसीए कोर्स करने के बाद आपके पास कई तरह जॉब के विकल्प खुल जाते है। यदि आप अच्छे कॉलेज से बीसीए कर रहे है तो कोर्स के अंतिम वर्ष में कई प्राइवेट इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, सॉफ्टवेयर कंपनियां कैंपस प्लेसमेंट के लिए कॉलेज आती है और मेघावी छात्रों को चयन कर लेती है। अगर ये नहीं हुआ तो ढेरों प्राइवेट कंपनियां है जहाँ पर आप आसानी से अप्लाई कर जॉब पा सकते है।
निचे कुछ जॉब प्रोफाइल के बारे में बताया गया है जो की आपको इन प्राइवेट कंपनी में मिल सकती है।
- Web Developer
- System Administrator
- Software Developer
- System Engineer
- Software Tester
- Computer Systems Analyst
- Computer Support Specialist
- Service Support Specialist
- Junior Programmer
-
Information Systems Manager
इसके अलावा सरकारी डिपार्टमेंट भी समय समय पर बीसीए प्रोफेशनल्स को जॉब पर रखने के लिए वैकेंसी निकालती रहती है।
इसके अलावा आपके पास कई तरह के विकल्प है आप Web Development, Web Design, Software Development, Graphic Design, Programming language या कंप्यूटर से सम्बंधित ऑनलाइन freelancing services लोगो को दे सकते है या आप चाहे तो स्टार्टअप भी शुरू कर सकते है।
- SSC क्या है? जानिए SSC की तैयारी कैसे करें।
- Income Tax Officer कैसे बने? Income Tax Officer के लिए योग्यता, एग्जाम पैटर्न एवं सैलरी।
बीसीए करने पर कितनी सैलरी मिलती है?
बीसीए डिग्री कोर्स पर अगर आप किसी प्राइवेट इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, सॉफ्टवेयर कंपनी में ज्वाइन करते है तो शुरुआत में आपकी सैलरी 20 से 30 हजार हो सकती है। जैसे-जैसे आप एक्सपीरियंस हासिल करेंगे उसके अनुसार आपकी सैलरी में भी इजाफा होगा। अगर आप इतनी सैलरी से संतुष्ट नहीं है तो आप बीसीए के बाद MCA भी कर सकते है। तब आपकी सैलरी और अधिक हो सकती है।
Top BCA College in India
- Christ University, Bangalore
- Presidency College, Bangalore
- SRM Institute of Science and Technology
- Symbiosis Institute of Computer Studies and Research
- Loyola College, Chennai
- GLS Institute Of Computer Application, Ahmedabad
- Vellore Institute of Technology
- Institute Of Business Studies And Research – [IBSAR], Navi Mumbai
- Xavier’s Institute Of Computer Application, Ahmedabad
- DAV College – [DAVC], Chandigarh
FAQs –
Q. बीसीए का फुल फॉर्म क्या है?
Ans- BCA का फुल फॉर्म Bachelor of Computer Application होता है।
Q. BCA कितने साल का होता है?
Ans- बीसीए तीन साल का होता है जिसम कुल छह सेमेस्टर होते है।
Q. क्या 12वीं के बाद बीसीए अच्छा कोर्स है?
Ans- वैसे छात्र जो अपना करियर कंप्यूटर, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्र में बनाना चाहते है। वो बिल्कुल बीसीए कोर्स कर सकते है आने वाले समय और साथ ही मौजूदा समय में देश दुनिया में कंप्यूटर प्रोफेशनल्स की भारी डिमांड है।
आशा करता हूँ आपको ये आर्टिकल BCA Full Form in Hindi अच्छा और ज्ञानवर्धक लगा होगा, अब आप बीसीए कोर्स के बारे में सभी तरह की जानकारी अच्छे तरह से जान गए होंगे, इसे आप अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें किसी भी प्रकार का सवाल, सुझाव अगर आप देना चाहते है तो प्लीज कमेंट करे, धन्यवाद!
इन्हें भी पढ़े –
Hello sir I am Dayanidhi Nishad
Study by BCA complete and MCA struggle .
Aapne bhi BCA Course ki jaankari di jiski aasani se samajh sakti h…thank you for sharing.