HTML क्या है और ये कैसे काम करता है? HTML कैसे सीखें जाने पूरी जानकारी

अगर आप कोडिंग और प्रोग्रामिंग के बारे में जानते हैं तो आप लोगों ने HTML का नाम जरूर सुना होगा ये एक प्रकार की कंप्यूटर की बेसिक भाषा होती है इसके माध्यम से Web Pages बनाए जाते हैं। मतलब इसके द्वारा ही वेबसाइट या ब्लॉग बनाये जाते है। अगर आप ब्लॉग्गिंग करते है या ब्लॉग्गिंग करने की सोच रहे है तो आपको HTML का अच्छे से ज्ञान होना बहुत ही जरुरी है। 

ऐसे में अगर आप भी जानना चाहते हैं। कि आखिर में HTML क्या है और ये कैसे काम करता है? (HTML Kya Hai in Hindi) ये कितने प्रकार के होते हैं इस्तेमाल कहां कहां होता है और आप कैसे इसे सीख सकते हैं ऐसे तमाम सवालों के जबाव जानने के लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े तो आइये जानते है। 

HTML क्या है? (What is HTML in Hindi)

html kya hai hindi

HTML एक प्रकार का कंप्यूटर Programming Language है इसके माध्यम से आप किसी भी वेबसाइट का Web Pages बना सकते हैं। आप कोई सा भी Website पर जितने भी Web Pages देखते हैं वो और सभी HTML के बने हुए होते हैं और इसमें कई टैग लगे रहते हैं।

इसका इस्तेमाल तब होता था जब पहली बार इंटरनेट का आविष्कार हुआ क्योंकि आज की तरह उस जमाने में  इंटरनेट टेक्नोलॉजी उतनी विकसित नहीं थी कि आप आसानी से वेबसाइट बना ले। इसलिए उस समय वेबसाइट बनाने के लिए इसका इस्तेमाल होता था। 

HTML का आविष्कार साल 1990 में Tim Berners Lee के द्वारा किया गया था। Lee ने ही 1989 में WWW (World Wide Web) की खोज भी की थी। इन्हे HTML का पिता कहा जाता है. यह एक भौतिक विज्ञानी थे। 

HTML Full Form in Hindi

HTML का फुल फॉर्म “Hypertext Markup Language” होता है। इसका इस्तेमाल Webpage को बनाने के लिए किया जाता है।

HTML में विशेषता क्या है?

  • यह काफी आसान भाषा है इसे कोई भी सीख सकता है। 
  • इसे किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम में आसानी से ओपन किया जा सकता है। 
  • इसमें आपको लिंक ऐड करने का भी ऑप्शन दिया जाता है और साथ में वीडियो भी। 
  • HTML की मदद से आप Web page बना सकते है और उस Webpages को CSS की मदद से आप आकर्षक बना सकते है। 

HTML का उपयोग

HTML का इस्तेमाल Webpages बनाने में किया जाता है। अगर आप एक ब्लॉगर हैं या ब्लॉग्गिंग करते है और आप एक वेबसाइट बनाना चाहते है तो आपको HTML का प्रयोग करना पड़ेगा। और उस बने Webpage को डिज़ाइन और आकर्षक रूप देने के लिए आपको CSS का इस्तेमाल करना होगा। 

HTML कितने प्रकार के होते है? (Types of HTML in Hindi)

Html निम्नलिखित प्रकार के होते हैं जिसका विवरण हम आपको नीचे बिंदु अनुसार देंगे जो इस प्रकार है आइए जानते हैं। 

HTML 

ये HTML का पहला Version है इसे 1990 मे लॉन्च किया गया था जिसके बाद में साल 1991 में html tag नाम की एक डॉक्यूमेंट लांच की गई जिसमें html के 18 एलिमेंट के बारे में बताया गया है। 

HTML 1.0

साल 1993 में HTML 1.0 प्रकाशित हुआ था ताकि इंटरनेट पर जानकारियां साझा की जा सके और आप इसे आसानी से ओपन करके पढ़ सके। 

HTML 2.0

साल 1995 में HTML 2.0 प्रकाशित हुआ था इसके अंदर कुछ और भी फीचर्स जोड़े गए जैसे Images, Tag  इत्यादि। 

HTML 3.2

साल 1997 में HTML का नया संस्करण प्रकाशित हुआ. इसे W3C कंपनी के द्वारा बनाया गया था इसके अंदर कंपनी के द्वारा विभिन्न प्रकार के Advance Tag जोड़े गए। 

HTML 4.0

साल 1998 में HTML 4.0 प्रकाशित हुआ था, इसमें कंपनी के द्वारा कुछ मामूली बदलाव किए गए। 

HTML 4.1

साल 1999 में HTML का नया संस्करण प्रकाशित हुआ जिसका नाम HTML 4.1 था. यह संस्करण काफी सफल साबित हुआ क्योंकि इसके माध्यम से कई सारी Website का निर्माण हुआ। 

HTML 5.0

यह HTML का अभी तक Latest Version है. साल 2014 में इसे लॉन्च किया गया और इसके अंदर कई सारे tag भी शामिल किए गए आज के समय में इसका ही इस्तेमाल हो रहा है और जितने भी वेबसाइट है इसके द्वारा संचालित हो रही हैं। 

HTML की बेसिक संरचना (HTML Basic Structure in Hindi)

Main Container : <Html>

Head Section : <Head>

Body Section : <Body>

Main container:

HTML element: DTD के बाद में हमें एक कंटेनर बनाना होगा जिसमें आपको DTD को छोड़कर सभी डॉक्यूमेंट के content इसमें रखे जाते हैं उसके लिए < html >tag इस्तेमाल होता है। 

Head section:

 Main container के अंदर हमें <head> tag का उपयोग कर एक हेड सेक्शन बनाना होता है। इसके अंदर उस वेबपेज के बारे में हम जानकारी लिखते हैं जिसे हमें किसी भी रिजेक्ट को दिखाना नहीं है। 

Body Section:

यह डॉक्यूमेंट का वो हिस्सा है जहाँ आप अपने वो सारे contents डालते हैं जिन्हें आप अपने यूजर दिखाना चाहते हैं जैसे: Headings, Paragraphs, Images, Bullet Lists आदि।

Document का Title:

वेब पेज का टाइटल लिखने के लिए <title> टैग का इस्तेमाल होता है इसके अंदर Style declaration: <style> elements से हम CSS के Codes लिख सकते हैं Client Side Scripts: Functionality provide करने के लिए। 

jQuery, Javascript आदि के कोड head section में लिखे जा सकते हैं इसके लिए <script> टैग Use होता है। 

Meta elements: कुछ custom attributes के लिए <meta> का उपयोग होता है। Link elements: किसी external files या डॉक्यूमेंट को लिंक करने के लिए <link> का use किया जाता है।

HTML कैसे सीखें? (How to Learn HTML in Hindi)

HTML सीखने के लिए आप निम्नलिखित प्रकार के ऑनलाइन तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसका जानकारी विस्तार से निचे दी गई है। 

ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से

आज के इस डिजिटल समय में आपको ऑनलाइन कुछ बेहतरीन वेबसाइट मिल जाएंगे जहां पर जाकर आप फ्री में HTML सीख सकते हैं जिसकी जानकारी निचे दी गई है। 

  • W3Schools.com
  • Javatpoint.com
  • Tutorialrepublic.com
  • TutorialsPoint.com
  • Html.com
  • Htmldog.com
  • Codecademy.com
  • Learn-html.org
  • Udemy.com

वेब डिजाइनिंग कोर्स ज्वाइन करें

अगर आप HTML सीखना चाहते है तो आप घर के बगल में कोई कंप्यूटर संस्थान का चयन करें जहां पर वेब डिजाइनिंग का कोर्स करवाया जा रहा है आप उस कोर्स को जॉइन कर लेंगे। जहाँ पर आपको आसानी से HTML क्या है उसके बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी इसके अलावा Javascript और Web Technology के बारे में भी आप यहां पर सीख सकते हैं लेकिन आपको यहां पर पैसे खर्च करने पड़ेंगे। 

किताब खरीदें और पढ़ें

आप मार्केट में जाकर HTML से संबंधित किताब खरीद सकते हैं मार्केट में आपको विभिन्न प्रकार की किताबें मिल जाएंगे। इसके माध्यम से आप आसानी से HTML सीख सकते हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि इन किताबों में आपको उदाहरण के साथ बताया जाएगा जिसका आप Computer पर प्रैक्टिकल के साथ प्रैक्टिस करेंगे तो आप एक अच्छा Webpages बना सकते है। 

यूट्यूब से सीखें

आज के समय में यूट्यूब कोई भी चीज सीखने का सबसे अच्छा माध्यम है और सबसे बड़ी बात ये है कि यहां पर आपको कोई भी पैसे नहीं देने पड़ेंगे ऐसे में अगर आप HTML सीखना चाहते हैं तो आप यूट्यूब पर जाकर सीख सकते हैं।

इसके लिए यूट्यूब में आपको ऐसे चैनल का सेलेक्ट करना होगा जहां पर आप को विस्तारपूर्वक और डिटेल में जानकारी दे तभी जाकर आप अच्छे से HTML सिख पाएंगे। क्योंकि Youtube में कई ऐसे Channel आपको मिल जाएंगे जहां पर इसके बारे में वीडियो तो बहुत है लेकिन उनमें जनकारी ना मात्रा की है। 

Q. कंप्यूटर में HTML का पूरा नाम क्या है?

Ans – HTML का पूरा नाम “Hypertext Markup Language” होता है। इसका इस्तेमाल Webpage को बनाने के लिए किया जाता है।

Q. एचटीएमएल के जन्मदाता कौन है?

Ans – चुकीं HTML का पहला version टिम बर्नर्स ली के द्वारा लिखा गया था। इसलिए आप कह सकते है की एचटीएमएल के अविष्कारक टिम बर्नर्स ली है।

Q. HTML की खोज कब हुई थी?

Ans – HTML की खोज टिम बर्नर्स ली के द्वारा वर्ष 1993 में की गई थी।

निष्कर्ष –

आज के समय में जिस प्रकार से इंटरनेट टेक्नोलॉजी पूरी दुनिया में छा रहा है ऐसे में प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की बहुत ज्यादा जरुरत है। साथ ही आज कल के छोटे छोटे बच्चो में Coding, Programming Language को सिखने की ललक भी देखी गई है। ऐसे में बेशक आप भी HTML, CSS जैसे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सिख सकते है। 

आशा करता हूँ आपको ये आर्टिकल HTML क्या है और ये कैसे काम करता है? (HTML Kya Hai in Hindi) अच्छा और ज्ञानवर्धक लगा होगा, इसे आप अपने दोस्तों के साथ साथ सोशल मीडिया साइट्स पर भी जरूर शेयर करें, धन्यवाद!

FAQ’s – 

नमस्कार दोस्तों, मैं Rahul Niti एक Professional Blogger हूँ और इस ब्लॉग का Founder, Author हूँ. इस ब्लॉग पर मैं बहुत से विषयों पर लिखता हूँ और अपने पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी और नईं-नईं जानकारी शेयर करता रहता हूँ।

Leave a Comment