अगर आप कंप्यूटर के क्षेत्र में काम करते हैं तो आपको Modem शब्द क्या है उसका मतलब बिल्कुल मालूम होगा जिन लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं है तो हम बता दें कि इस Networking Device के द्वारा आप अपने कंप्यूटर, मोबाइल को Internet Connection से जोड़ सकते है।
हालांकि जब इस प्रकार की प्रक्रिया की जाती है तो तब Modem का इस्तेमाल दो LAN (Local Area Network) नेटवर्क के बीच नहीं होता है लेकिन एक Device को इंटरनेट कनेक्शन से Connect होने के लिए मॉडेम एक बहुत ही महत्वपूर्ण Component है. अगर आप इसके बारे में नहीं जानते हैं तो आप इस Modem क्या है? (What is Modem in Hindi) आर्टिकल को पढ़कर पूरी जानकारी जान सकते है तो आइये जानते है।
Modem क्या है? (What is Modem in Hindi)
Modem एक प्रकार का हार्डवेयर Networking Device होता है जिसके माध्यम से Computer या किसी दूसरे Device को Internet Connection से साथ Connect किया जाता है सीधे शब्दों में कहे तो मॉडेम एक तरह से बीच का काम करता है इंटरनेट कनेक्शन के साथ Connect होने के लिए।
Modem शब्द की रचना दो शब्दों से मिलकर हुई है जिसमें MO का मतलब Modulator और Dem का मतलब Demodulator होता है मॉडेम Modulation और Demodulation का संक्षिप्त रूप होता है।
Modem, Digital Signal को Analog Signal में परिवर्तित करता है. इस प्रक्रिया को हम लोग Modulation कहते हैं। इसके विपरीत Analog Signal को Digital Signal में परिवर्तित करने की प्रक्रिया को Demodulation कहते हैं। इन दोनों प्रक्रिया को Modem एक साथ संचालित करता है।
Modem Full Form in Hindi
Modem का Full Form Modulator Demodulator होता है जैसा कि हमने ऊपर के पैराग्राफ में आपको बताया है।
Modem का इतिहास क्या है?
Modem, सिस्टम को 1950 के दशक में यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमेरिका द्वारा एयर डिफेंस सिस्टम के लिए Data Transmit करने के उद्देश्य से इसका आविष्कार किया गया था पहला Commercial Modem वर्ष 1962 में AT&T के द्वारा बनाया गया था इसका नाम Bell 103A और स्पीड 300 Bits Per Second थी।
उसके बाद साल 1996 में Dr. Brent Townshend द्वारा 56k नाम का Modem विकसित किया गया था जिस की स्पीड 56bps थी पहले के समय मॉडेम को बॉड मैं मापा जाता था लेकिन जैसे-जैसे समय और Technology विकसित हुआ वैसे इसकी स्पीड की माप Bits per second मैं की जाने लगी और आज इसी तरीके से Modem के स्पीड की माप की जाती है।
1990 के दशक में जैसे-जैसे Computer की नई तकनीक आने लगी वैसे-वैसे Modem की मांग भी बढ़ने लगी. शुरुआत के दिनों में घरों में इंटरनेट पहुंचाने के लिए Dial Up Modem का इस्तेमाल किया जाता था इस प्रक्रिया में Internet Services का लाभ लेने के लिए आपको इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर को एक नंबर डायल करना पड़ता था।
इन मॉडेम में Data Transfer करने की अधिकतम स्पीड 56 Kbps तक थी. आज के वक्त के मॉडेम आमतौर पर DSL और Cable Modem होते हैं जिनको Broadband के नाम से भी जाना जाता है।
मॉडेम कैसे काम करता है?
Modem ऐसा नेटवर्किंग सिस्टम है जिसमें Modulation और Demodulation की प्रक्रिया एक साथ संचालित की जाती है इसका उपयोग एक Computer Network के Data को दूसरे Computer Network मे टेलीफोन लाइन या Cable Data को ट्रांसफर करने का होता है जैसा कि आप लोग जानते हैं कि Computer डिजिटल तरीके से काम करता है और जबकि टेलीफोन और cable एनालॉग तरीके से काम करता है।
Modem कितने प्रकार के होते हैं?
Modem निम्नलिखित प्रकार के होते हैं जिसका विवरण हम आपको नीचे बिंदु अनुसार देंगे तो आइए जाने।
Dial-up Modem
Dial up Modem के अन्तर्गत Data को टेलीफोन में इस्तेमाल Analog के माध्यम से डाटा को डिजिटल form में परिवर्तित करता है इस प्रकार के सिस्टम में अगर आपको इंटरनेट कनेक्शन कनेक्ट करना है तो आपको इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर को एक नंबर डायल करना पड़ता है. आधुनिक डायल-अप नेटवर्क मोडेम 56,000 बिट प्रति सेकंड की अधिकतम स्पीड से डाटा को ट्रांसफर करता है।
Broadband Modem
जिन लोगों को हाई स्पीड Internet Services की जरूरत होती है वह Broadband Modem तकनीकी का इस्तेमाल करते हैं यह तकनीक काफी महंगी होती है इसे Cellular Modem भी कहा जाता है. उदाहरण के तौर पर Cellular Modem एक प्रकार का डिजिटल मॉडेम है जो Mobile और सेल फोन नेटवर्क के बीच संबंध स्थापित करने में अपनी अहम भूमिका निभाता है।
Fax Modem
कंप्यूटर में Fax भेजने के लिए Fax Modem का इस्तेमाल किया जाता है. इसके अलावा इसकी मदद से आपके कंप्यूटर में दूसरे कंप्यूटर के माध्यम से Fax आता है मतलब ये की Fax के माध्यम से Document को Send और Receive करने में Fax Modem का इस्तेमाल किया जाता है।
Cable modem
Cable Modem ऐसा Device है जिसके द्वारा किसी भी Computer को Cable TV Line से कनेक्ट करने का काम करता है दूसरे Modem के मुकाबले इसकी स्पीड बहुत ज्यादा होती है. सेटअप बॉक्स में Cable Modem Technology का ही इस्तेमाल किया जाता है।
जब cable सर्विस का लाभ लेने के लिए आप मेंबरशिप लेते हैं तो उसके लिए आपको cable modem की जरूरत पड़ती है अगर आपके पास नहीं है तो आप cable सर्विस का लाभ नहीं उठा पाएंगे।
Removable Modem
इस प्रकार के Modem का इस्तेमाल लैपटॉप PCMCIA Slot के रूप में किया जाता है। और सबसे बड़ी ये है की इसे जरूरत के अनुसार Connect और Remove कर सकते है।
Wireless Modem
Wireless Modem को Radio-frequency के नाम से भी जाना जाता है इसका इस्तेमाल Cellular Technology और Wireless Lan के साथ काम करने के लिए बनाया गया है।
Modem की विशेषताएं
- Modem में Modulation और Demodulation दोनों प्रक्रिया एक साथ संचालित की जाती हैं।
- Modem के अंतर्गत डाटा ट्रांसफर करने की स्पीड अलग-अलग होती है उदाहरण के तौर पर एक अच्छे Modem की स्पीड 9600bps, 14400bps, 28000bps या 56800bps तक हो सकती है।
- इसके द्वारा किसी भी टेलीफोन Cable Line को लाइट कनेक्शन पर डाटा भेजने का काम किया जाता है
- मॉडेम के द्वारा हम सभी लोग अपने Device को Internet के द्वारा कनेक्ट कर पाते हैं अगर यह ना हो तो आप अपने डिवाइस को कभी भी इंटरनेट से कनेक्ट नहीं कर पाएंगे।
- मॉडेम सभी सिग्नल को संचारित और व्याख्या करता है।
Modem का इस्तेमाल
Modem का इस्तेमाल निम्नलिखित प्रकार के क्षेत्र में होता है उन सब का विवरण हम आपको नीचे बिंदु अनुसार देंगे आइए जानते हैं।
- आज के आधुनिक युग में सभी लोग ऑनलाइन Technology का इस्तेमाल करते हैं ऐसे में ऑनलाइन टेक्नोलॉजी के द्वारा आप जब कहीं पर भुगतान करते हैं या पैसे किसी को ट्रांसफर करते हैं तो इसके लिए modem की जरूरत पड़ती है।
- छोटी बड़ी सभी प्रकार के कंपनियां अपने कर्मचारियों के लिए एक दूसरे के साथ कम्युनिकेशन करने के लिए उसे ब्रॉडबैंड इंटरनेट सर्विस की जरूरत पड़ती है इसकी प्रमुख वजह ये है कि ब्रॉडबैंड सर्विस के माध्यम से डाटा बहुत तेजी के साथ एक जगह से दूसरी जगह ट्रांसफर होते हैं।
- कई बड़े-बड़े संगठन अपने बिजनेस से जुड़े हुए लोगों को प्रतिदिन डाटा भेजने का काम करते हैं. Modem के द्वारा सभी प्रकार के डाटा सुरक्षित ढंग से किसी भी व्यक्ति को भेजे जा सकते हैं और साथ में उसे आप स्टोर भी कर सकते हैं।
Computer Network मे Modem का महत्व
- इसके द्वारा कंप्यूटर को Internet Connection से कनेक्ट किया जाता है।
- ये ट्रांसलेटर के तौर पर भी काम करता है दो अलग-अलग भाषाओं के बीच में संबंध स्थापित करता के लिए।
- Modem के द्वारा डाटा के आकार को छोटा किया जाता है ताकि Data को भेजने में आसानी हो।
- इसके द्वारा Error Connection को ठीक करने का भी काम करता है।
- Modem के द्वारा 2 Devices के बीच में Data, Information और फाइल जैसी तमाम चीजें आसानी से ट्रांसफर की जा सकती है।
Modem और Router क्या अंतर है?
Modem और Router मे निम्नलिखित प्रकार के अंतर है जिसका विवरण हम आपको नीचे बिंदु अनुसार देंगे आइए जानते हैं।
- Modem आकार में छोटा बॉक्स होता है जिसके माध्यम से आप अपने डिवाइस को इंटरनेट से कनेक्ट करते हैं इसके विपरीत Router डिवाइस में इंटरनेट को Distribute करने का काम करता है इसके माध्यम से आप इंटरनेट को कनेक्ट नहीं कर सकते हैं।
- Modem के द्वारा आप अपने डिवाइस को विस्तृत क्षेत्र नेटवर्क के साथ कनेक्ट कर सकते हैं जबकि Router आपके डिवाइस को Local Area Network (LAN) के साथ कनेक्ट करता है जैसे की Wifi.
- Modem आपके कंप्यूटर के Digital Data को टेलीफोन के Analog Data में परिवर्तित करने का काम करता है जबकि Router Data को प्रसारित करने का काम करता है।
- Modem डाटा के लिंक पर काम करता है जबकि Router, physical link layer पर काम करता है।
- Modem सुरक्षा के दृष्टिकोण से सटीक नहीं होता है इसकी प्रमुख वजह है कि Data Packet को चेक नहीं करता है जिससे सुरक्षा का खतरा बना रहता है जबकि Router Data Packet को चेक करता है।
FAQs – (Modem Meaning in Hindi)
Q. मॉडेम की अधिकतम स्पीड कितनी होती है?
Ans – आधुनिक Dial up Network Modems की अधितम डाटा ट्रांसमिट करने की स्पीड 56 बिट प्रति सेकंड है।
Q. मॉडेम की आवश्यकता क्यों होती है?
Ans – इसका इस्तेमाल एक Computer Network के Data को दूसरे Computer Network मे टेलीफोन लाइन या Cable Data को ट्रांसफर करने करने के लिए होता है जैसा कि आप लोग जानते हैं कि Computer डिजिटल तरीके से काम करता है और जबकि टेलीफोन और cable एनालॉग तरीके से काम करता है।
Q. मॉडेम क्या होता है?
Ans – Modem एक प्रकार का हार्डवेयर Networking Device होता है जिसके माध्यम से Computer या किसी दूसरे Device को Internet Connection से साथ Connect किया जाता है सीधे शब्दों में कहे तो मॉडेम एक तरह से बीच का काम करता है इंटरनेट कनेक्शन के साथ Connect होने के लिए।
Q. मॉडेम का अविष्कार किसने किया?
Ans – Commercial Modem वर्ष 1962 में AT&T के द्वारा बनाया गया था इसका नाम Bell 103A और स्पीड 300 Bits Per Second थी। उसके बाद साल 1996 में Dr. Brent Townshend द्वारा 56k नाम का Modem विकसित किया गया था।
Q. मॉडेम की स्पीड को किसमें मापा जाता है.
Ans – मॉडेम को शुरुआत में इसकी स्पीड को बॉड में मापा जाता था पर जब कंप्यूटर टेक्नॉलजी विकसित हुई तो इसे Bits Per Second में मापा जाने लगा।
Q. Modem का फुल फॉर्म क्या है?
Ans – Modem का फुल फॉर्म Modulate / Demodulate होता है।
निष्कर्ष –
उम्मीद करता हूँ आपको ये आर्टिकल Modem क्या है इसकी विशेषताएं एवं प्रकार (Modem in Hindi) अच्छा और ज्ञानवर्धक लगा होगा, इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप अच्छे से मॉडेम के बारे में समझ गए होंगे अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ साथ सोशल मीडिया साइट्स पर भी जरूर शेयर करें धन्यवाद!
Read More –
- 5G नेटवर्क क्या है और कैसे काम करती है। इसके फायदे, नुकसान क्या है, स्पीड क्या होगी
- Affiliate Marketing क्या है इससे पैसे कैसे कमाए?
- Bank में जॉब कैसे पायें? जानिए योग्यता, परीक्षा, सैलरी की पूरी जानकारी
- Amazon की फ्रेंचाइजी कैसे लें? जानिए इसके लिए आवेदन कैसे करें
- Bitcoin का मालिक कौन है? और बिटकॉइन किस देश की मुद्रा है।