Chat GPT क्या है और ये कैसे काम करता है?

नमस्कार दोस्तों, स्वागत है हमारे ब्लॉग पर आज की पोस्ट में हम बात करेंगे Chat GPT क्या है और ये काम कैसे करता है? जैसा कि आप जानते हैं कि आज के समय इंटरनेट और टेक्नोलॉजी में दुनिया तेजी के साथ बढ़ रही है हाल ही में एक Open AI (Artificial Intelligence) नामक कंपनी के द्वारा ChatGPT को लांच किया गया है। 

जिस कारण ये चर्चा का विषय बना हुआ है इसके बारे में कहा जाता है कि अगर आप यहां पर कोई भी सवाल लिखते हैं तो उसके डायरेक्ट जवाब आपको दिए जाएंगे इसलिए टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में काम करने वाले एक्सपर्ट का कहना है कि आने वाले समय में या कंपनी गूगल सर्च को टक्कर दे सकती है।

ऐसे में बहुत सारे लोगों के मन में सवाल आता होगा कि आखिर में चैट जीपीटी क्या है और यह काम कैसे करता है अगर आप इसके बारे में पूरी जानकारी चाहते हैं तो आप इस लेख Chat GPT क्या है और ये काम कैसे करता है? (Chat Gpt kya hai) को अंत तक जरूर पढ़े तो आइये जानते है। 

Chat Gpt Information in Hindi

Name Chat Gpt  
Type Artificial intelligence chatbot  
License  Proprietey
Developer OpenAI
Launch Date 30 November 2022
Ceo Sam Altman
Official Website chat.openai.com

Chat GPT क्या है? (What is ChatGPT in Hindi)

ChatGPT पूरा नाम Chat Generative Pre-trained Transformer है यह एक प्रकार का Artificial Intelligence है इसके माध्यम से आप कोई भी सवाल के जवाब जान सकते हैं ये बिल्कुल ऐसा है जैसा Google सर्च होता है गूगल सर्च और इसके बीच में एक अंतर ये है की गूगल सर्च में आकर आप कोई भी चीज सर्च करते है। 

chat gpt kya hai hindi

तो ये आपको विभिन्न प्रकार के वेबसाइट का विवरण देता है जबकि यहां पर ऐसा नहीं है यहां पर आपको आपके सवालों का डायरेक्ट जवाब दिया जाएगा उसके लिए आपको अपने सवालों से संबंधित जवाब जाने के लिए किसी वेबसाइट पर जाने की जरूरत नहीं है।

आज की तारीख में अंग्रेजी भाषा में इसे केवल लांच किया गया है लेकिन कंपनी की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई है कि आने वाले दिनों में इसे कई भाषाओं में उपलब्ध किया जाएगा अभी उस पर काम चल रहा है। 30 नवंबर 2022 को इसे लांच किया गया था और इसकी ऑफिसियल वेबसाइट chat.openai.com है।

इसके यूजर की संख्या अभी तक 2 मिलियन के आसपास पहुंच चुकी है। चैट जीपीटी के द्वारा आपको निबंध, यूट्यूब वीडियो स्क्रिप्ट, कवर लेटर, बायोग्राफी, छुट्टी की एप्लीकेशन इत्यादि लिख कर दिया जा सकता है। 

Chat GPT इतिहास

Chat GPT के इतिहास के बारे में बात करें तो इसे Sam Altman नाम के व्यक्ति द्वारा एलन मस्क के साथ 2015 में इसे शुरू किया था जब इसकी शुरुआत हुई थी तो या एक नॉनप्रॉफिट कंपनी के रूप में था हालांकि कंपनी के शुरू होने के 2 साल के भीतर Elon Musk ने इस प्रोजेक्ट को छोड़ दिया था। 

Chat GPT के विशेषताएं क्या है?

  • आर्टिकल राइटिंग के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। 
  • यहां पर जो भी सवाल आप पूछेंगे उसका सही जवाब आपको काफी कम समय में दिया जाएगा। 
  • इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए आपसे कोई भी पैसे नहीं लिए जाएंगे और आप इसका इस्तेमाल फ्री में कर पाएंगे।
  • आप इसकी सहायता से बायोग्राफी, एप्लीकेशन, निबंध इत्यादि चीजें भी लिखकर तैयार कर सकते हैं।

Chat GPT के फायदे (Benefits of Chatgpt)

  • यहां पर कुछ भी चीज अगर आप सर्च करेंगे तो आपको उसका सीधा जवाब मिलेगा जबकि गूगल पर ऐसा नहीं होता है। गूगल आपको अलग-अलग वेबसाइट दिखाएगा जहां पर आपके सवालों का जवाब उपलब्ध होगा। 
  • इसके अलावा यहां पर और भी एक सुविधा उपलब्ध कराई गई है अगर आप यहां पर दिए गए जवाब से संतुष्ट नहीं है तो आप इसे बोल सकते हैं फिर ये आपको और भी उसको update करके अच्छे से जवाब देता है। 
  • इसका इस्तेमाल आप फ्री में कर सकते हैं उसके लिए आपको कुछ भी पैसे देने की जरूरत नहीं है। 

चैट जीपीटी के नुकसान क्या है?

  • आज के समय इसे केवल एक भाषा यानी अंग्रेजी में उपलब्ध करवाया गया है इसलिए इसका इस्तेमाल केवल अंग्रेजी जाने वाले लोग ही कर पाएंगे
  • ऐसे कई सवाल है जिसका जवाब आपको यहां पर नहीं मिलेगा
  • आज के समय इसमें और भी ज्यादा रिचार्ज किया जा रहा है इसलिए इसका इस्तेमाल आज आप फ्री में कर पा रहे हैं लेकिन आगे चलकर इसमें पैसे भी आपको देने पड़ सकते हैं 

Chat GPT कैसे काम करता है?

अब आप लोगों के मन में सवाल आएगा कि आखिर में चैट जीपीटी (ChatGPT) काम कैसे करता है तो हम आपको उसके बारे में बता दे दरअसल इसे ट्रेन करने के लिए डेवलपर के द्वारा जो पब्लिक में डाटा उपलब्ध होते हैं उसका इस्तेमाल इसमें किया जाता है यानी आप जो भी सवाल सर्च करते हैं।

वह उन्हीं सवालों के जवाब यहां पर आपको देगा गया है। इसके लिए चार्ट जीपीटी जब आपको सहीं लैंग्वेज में क्रिएट करता है और उसके पश्चात रिजल्ट को आपके डिवाइस की स्क्रीन पर प्रस्तुत करता है। यहां पर आपको या भी बताने का ऑप्शन दिया जाता है।

कि आप जो भी सवाल पूछा था उसके जवाब से आप संतुष्ट नहीं है उसके बाद या अपने डाटा को अपडेट करता है और फिर आपको अपडेट जवाब देता है हालांकि हम आपको बता दें कि 2022 में ही कंपनी के द्वारा इस प्लेटफार्म को अपडेट करना बंद कर दिया गया था जिसकी वजह से यहां पर जो भी जानकारी आपको मिलेगी वह अपडेट नहीं है क्योंकि यहां पर डाटा को अपडेट ही नहीं किया गया है। 

Chat GPT का इस्तेमाल कैसे करें?

Chat GPT का इस्तेमाल आप निम्न स्टेप्स को फॉलो कर सकते है।

  1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल, कंप्यूटर में ब्राउज़र को ओपन करें। 
  2. इसके बाद आप इसके ऑफिसियल वेबसाइट Chat.openai.com पर जाना होगा। 
  3. इसके बाद स्क्रीन पर आपके सामने दो ऑप्शन Sign Up और Login का ऑप्शन दिखेगा आपको Sign Up पर क्लिक करना है। 
  4. इसके बाद आपको अपना ईमेल और साथ ही पासवर्ड डालकर अकाउंट बना लेना है। फिर Continue बटन पर क्लिक करें। 
  5. इसके बाद ईमेल वेरीफाई करने के लिए वेरीफाई ईमेल पर क्लिक करें। 
  6. फिर कुछ बेसिक जानकारी जैसे की आपका नाम और मोबाइल नंबर डालें। 
  7. इस तरह आपने ChatGPT पर अकाउंट पर बना लिया है। अब आप इसका इस्तेमाल कर सकते है। 

FAQs –

Q. Chat GPT क्या है?

Ans- ChatGPT एक आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस चैटबॉट है। इसे OpenAI के द्वारा डेवलप किया गया है। जो की आपके द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब मात्र कुछ ही सेकंड में सटीक जानकारी लिखकर देता है।

Q. चैट जीपीटी कब लॉन्च हुआ?

Ans- ChatGPT को 30 नवंबर 2022 को लांच किया गया था।

Q. चैट जीपीटी को किस भाषा में लांच किया गया है?

Ans- अंग्रेजी भाषा में

Q. Chat GPT को किसके द्वारा बनाया गया है?

Ans- Chat GPT को Open AI नामक कंपनी के द्वारा बनाया गया है।

Q. ChatGPT का फुल फॉर्म क्या है?

Ans- ChatGPT का फुल फॉर्म Chat Generative Pre-Trained Transformer होता है।

निष्कर्ष –

आशा करता हूँ आपको ये आर्टिकल Chat GPT क्या है और ये कैसे काम करता है? (What is ChatGPT in Hindi) अच्छा और ज्ञानवर्धक लगा होगा आप इस लेख को पढ़कर पूरी तरीके से ChatGPT के बारे में जान गए होंगे। इस लेख को अपने दोस्तों के साथ साथ सोशल मीडिया पर भी जरूर शेयर करे,  किसी भी प्रकार का सवाल, सुझाव के लिए कमेंट जरूर करे धन्यवाद!

इन्हें भी पढ़े –

नमस्कार दोस्तों, मैं Rahul Niti एक Professional Blogger हूँ और इस ब्लॉग का Founder, Author हूँ. इस ब्लॉग पर मैं बहुत से विषयों पर लिखता हूँ और अपने पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी और नईं-नईं जानकारी शेयर करता रहता हूँ।

Leave a Comment