GNM कोर्स क्या है? GNM Course Details in Hindi – जीएनएम कोर्स योग्यता, एडमिशन फीस, सैलरी

नमस्कार दोस्तों स्वागत है हमारे वेबसाइट पर आज की पोस्ट में हम बात करेंगे GNm Course Details in Hindi. आज के समय में Healthcare क्षेत्र अपने चरम पर है। ये क्षेत्र वैसे लोगो को भरपूर मौका देती है जिन्हे समाजसेवा करना अच्छा लगता है। साइंस के क्षेत्र में कई डिग्री और डिप्लोमा कोर्स चल रहे है। उन्हें में से एक डिप्लोमा कोर्स है जिसका नाम है GNM.

तो ऐसे इच्छुक स्टूडेंट्स जिन्हे लोगो की केयर करना अच्छा लगता है वो इस फील्ड में अपना करियर बना सकते है। तो आइये आज आपको इस लेख के माध्यम से आपके मन में जो भी तमाम सवाल है जीएनम कोर्स से सम्बंधित वो सारी दूर हो जायेगीं। आइये जाने। 

GNM Course क्या है?

gnm course details in hindi

GNM जिसका Full Form General Nursing and Midwifery होता है। ये एक नर्स से संबंधित 3 साल 6 महीने की अवधि वाला डिप्लोमा कोर्स है। तीन साल पढाई करने के बाद 6 महीने की Internship भी करनी होती है। तभी आपको डिप्लोमा कोर्स की उपाधि प्रदान किया जायेगा। इस कोर्स का मुख्य उद्देश्य मरीजों की सेवा एवं देखभाल करना है इसके साथ साथ नर्सिंग के क्षेत्र में बेहतर कौशल में ट्रेनिंग देना है। 

इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप एक नर्स बन जांयेंगे। इस कोर्स के अंतर्गत आपको  नर्सिंग, गर्भवती महिलाओं की और मरीजों की देखभाल करना, पोस्ट-ट्रॉमा देखभाल, पुनर्वास देखभाल, मानसिक रूप से बीमार लोगों को देखभाल कैसे करना है इन सब के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी ताकि आप एक पेशेवर नर्स बन पाए। 

GNM Course Details in Hindi

प्रोग्राम का प्रकार डिप्लोमा कोर्स 
GNM full form General Nursing and Midwifery
GNM कोर्स की अवधि 3 वर्ष 6 महीने
GNM कोर्स की योग्यता 10+2 (साइंस स्ट्रीम)
GNM कोर्स एडमिशन प्रक्रिया एंट्रेंस एग्जाम या डायरेक्ट एडमिशन (इंस्टिट्यूट पर निर्भर)
GNM कोर्स की फीस 2.5 लाख तक
GNM कोर्स करियर स्कोप हॉस्पिटल, नर्सिंग होम, प्राइवेट क्लिनिक्स, NGOs
जॉब प्रोफाइल्स क्लीनिकल नर्स स्पेशलिस्ट, लीगल नर्स कंसलटेंट, फॉरेंसिक नर्सिंग

GNM Course करने की स्किल क्या होनी चाहिए?

  • मरीजों के साथ सहानुभूति रखने का गुण आपके अंदर होना आवश्यक है। 
  • आप किसी भी हॉस्पिटल या मेडिकल इंस्टिट्यूट में नर्स के तौर पर काम कर रही है तो आप का प्रदर्शन अच्छा होना चाहिए।
  • मेडिकल के क्षेत्र में जो भी शब्द इस्तेमाल होते हैं उसके बारे में जानकारी होना आवश्यक है और साथ में डॉक्टर के साथ आप कैसे बात करेंगे उसका कौशल भी आपके अंदर होनी चाहिए तभी जाकर आप एक अच्छा नर्स बन पाएंगे। 
  • प्रबंधन कौशल का होना आवश्यक है ताकि मरीजों से संबंधित जो भी आवश्यक डॉक्यूमेंट है उसे आसानी से आप सहेज कर रख सके। 

GNM Course का सिलेबस

प्रथम वर्ष में शामिल विषय (GNM Syllabus – First-year)

  • बायो साइंसेज
  • शरीर रचना विज्ञान और शरीर विज्ञान
  • कीटाणु-विज्ञान
  • व्यावहारिक विज्ञान
  • मनोविज्ञान
  • नागरिक सास्त्र
  • नर्सिंग फाउंडेशन
  • नर्सिंग की मूल बातें
  • प्राथमिक चिकित्सा
  • सामुदायिक नर्सिंग
  • पर्यावरण स्वच्छता
  • स्वास्थ्य शिक्षा और संचार कौशल
  • पोषण
  • अंग्रेज़ी
  • कंप्यूटर शिक्षा
  • सह पाठ्यक्रम गतिविधियां

द्वितीय वर्ष में शामिल विषय (GNM Syllabus – Second Year)

  • मेडिकल-सर्जिकल नर्सिंग
  • मेडिकल-सर्जिकल नर्सिंग- II
  • मानसिक स्वास्थ्य और मनोरोग नर्सिंग
  • बाल स्वास्थ्य नर्सिंग
  • सह पाठ्यक्रम गतिविधिया

तीसरे वर्ष में शामिल विषय (GNM Syllabus – Third Year)

  • मिडवाइफरी और गायनोकोलॉजिकल नर्सिंग
  • सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग
  • सह पाठ्यक्रम गतिविधियां
  • नर्सिंग शिक्षा
  • अनुसंधान और सांख्यिकी का परिचय
  • व्यावसायिक रुझान और समायोजन
  • नर्सिंग प्रशासन और वार्ड प्रबंधन
  • सामान्य नर्सिंग और मिडवाइफरी में नैदानिक ​​

GNM Course के लिए योग्यता (GNM Nursing Qualification)

  • आपकी उम्र 17 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 
  • कैंडिडेट किसी मान्यता प्राप्त संस्थान, बोर्ड से 12वीं कक्षा न्यूनतम 40% मार्क्स के साथ पास होनी चाहिए।
  • कैंडिडेट 12th पास किसी भी स्ट्रीम से होनी चाहिए, हालाकिं साइंस (बायोलॉजी) वालो को प्राथमिकता दी जाती है। 
  • कैंडिडेट का इंग्लिश सब्जेक्ट में पास होना अनिवार्य है। 
  • विदेश में पढ़ने के लिए इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट जैसे IELTS, TOEFL, PTE के अंक ज़रूरी हैं।

GNM Course कैसे करें?

GNM कोर्स करने के लिए सबसे पहले कैंडिडेट्स को अपनी 12वीं कक्षा न्यूनतम 50% के साथ पास करना होगा। इसके बाद ही आप इस कोर्स के लिए अप्लाई कर सकेंगे। हालांकि फिर भी जानकारी के लिए बता दूँ की बहुत से ऐसे इंस्टिट्यूट भी है जो बिना एंट्रेंस एग्जाम के डायरेक्ट एडमिशन भी ले लेते है। 

GNM कोर्स में छात्रों का एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम मे लाये गए मार्क्स जिसके बाद मेरिट बनती है उसके आधार पर ही होता है। इसके साथ ही कुछ प्रसिद्ध ऐसे भी सरकारी और प्राइवेट इंस्टिट्यूट है जो एडमिशन के लिए इंटरव्यू प्रोसेस भी रखती है। निचे भारत के टॉप इंस्टिट्यूट के द्वारा लिया जाने वाले एंट्रेंस एग्जाम की लिस्ट दी गई है। 

GNM Course एडमिशन लेने के लिए प्रवेश परीक्षा

निचे भारत की कुछ टॉप इंस्टिट्यूट है जो प्रत्येक साल एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करती है। 

  • AIIMS Nursing Entrance Exam
  • BHU Nursing Entrance Exam
  • JIPMER Nursing Entrance Exam
  • PGIMER Nursing
  • MGM CET Nursing
  • IGNOU OpenNet
  • RUHS Nursing Entrance

GNM Course एडमिशन लेने की राज्य स्तरीय परीक्षा कौन-कौन से हैं?

  • Andhra Pradesh GNM Exam
  • Assam State GNM Exam
  • Bihar GNM Exam
  • Gujarat State GNM Exam
  • Himachal GNM Exam
  • Jharkhand GNM Exam
  • Karnataka GNM Exam
  • Kerala GNM Exam
  • Madhya Pradesh GNM Exam
  • Maharashtra GNM Exam
  • Meghalaya GNM Exam
  • Mizoram GNM Exam
  • Odisha GNM Exam
  • Rajasthan GNM Exam
  • Tamil Nadu GNM Exam
  • Uttar Pradesh GNM Exam
  • West Bengal GNM Exam

GNM Course की समय अवधि

GNM कोर्स कुल मिलाकर 3 साल 6 महीने का डिप्लोमा कोर्स है। जिसमे आपको 6 महीने इंटरशिप के तौर पर काम करने का मौका मिलेगा। उसके बाद ही आप नर्स के तौर पर किसी भी सरकारी, प्राइवेट संस्थान में काम कर सकती है। 

GNM Course की फीस (GNM Course Fees)

अगर आप GNM नर्सिंग का कोर्स कर रही है तो उसके लिए आपको 30,000 से लेकर 2,50,000 रूपये फीस देना पड़ेगा।  हालाकिं ये पुरे तरीके से इस बात पर निर्भर करता है कि आप प्राइवेट या सरकारी संस्थान में एडमिशन करवा रही हैं।

अगर आप सरकारी संस्थान में एडमिशन करवाएंगे तो आपकी फीस कम होगी और प्राइवेट संस्थानों में अधिक फीस आपको देना पड़ेगा आप अपनी जरूरत और सुविधा के मुताबिक प्राइवेट या सरकारी संस्थान का चयन कर सकती है। 

GNM Course में एडमिशन के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स 

GNM Course में किसी भी इंस्टिट्यूट में एडमिशन लेने के लिए आपको निचे दिए गए डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता पड़ेगी। 

  • 12th क्लास की मार्कशीट
  • सभी तरह के ऑफिसियल शैक्षणिक ट्रांसक्रिप्टस और ग्रेड कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पासपोर्ट फोटोकॉपी
  • वीजा
  • रिज्यूमे
  • इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट जैसे IELTS, TOEFL, PTE के अंक
  • परीक्षा के मार्क्स 
  • सिफारिश पत्र या LOR
  • स्टेटमेंट ऑफ पर्पस

GNM Course करने के बाद करियर की संभावना

GNM Course पूरा करने के बाद आप विभिन्न पदों पर काम कर सकती है जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं जो इस प्रकार है। 

  1. मिडवाइफ नर्स के तौर पर
  2. क्लिनिकल नर्स
  3. इमरजेंसी नर्स के तौर पर
  4.  नर्सिंग सलाहकार
  5. मानसिक नर्सिंग कार्यकर्ता के तौर पर
  6. नर्सिंग शिक्षक के तौर पर
  7. बच्चों की नर्स के तौर पर
  8. समाज सेवक
  9. सामुदायिक नर्स
  10. फोरेंसिक नर्स
  11. स्वास्थ्य संवर्धन अधिकारी
  12. सामान्य नर्सिंग इत्यादि। 

GNM कोर्स के बाद क्या करें?

जीएनएम नर्सिंग कोर्स करने के बाद एक कैंडिडेट क्या करें, इसकी जानकरी निचे दी गई है। 

  • GNM कोर्स करने के बाद आप मास्टर्स डिग्री कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • GNM कोर्स करने के बाद आप चाहे तो गवर्मेंट जॉब्स के लिए आवेदन कर, सरकारी नर्स बन सेवा दे सकते है। 
  • GNM कोर्स करने के बाद आप प्राइवेट हॉस्पिटल में जॉब करने के लिए सक्षम हो जाते हैं। इसके अलावा निम्नलिखित विभिन्न जगहों पर आप अपनी सेवा दे सकते है। 
  • ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों में
  • सरकारी अस्पताल
  • हॉस्पिटल या प्राइवेट क्लीनिक
  • वृद्धाश्रम
  • सरकारी स्वास्थ्य योजनाएं
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
  • सरकारी डिस्पेंसरी इत्यादि। 

जीएनएम नर्सिंग की सैलरी कितनी होती है? (GNM Nursing Salary)

अगर आप नर्स के तौर पर सरकारी संस्थानों में काम करती हैं तो वहां पर आपको सरकार के सातवें वेतन आयोग के अनुसार सैलरी दी जाएगी जो काफी अच्छी खासी होती है इसके अलावा अन्य सुविधाएँ और भत्ते भी आपको दिया जाएगा इसके विपरीत अगर आप प्राइवेट संस्थानों में नर्स के तौर पर काम करते हैं तो वहां पर आपको शुरुआती दिनों में 12000 से लेकर ₹15000 की सैलरी मिल सकती है।

और जैसे-जैसे आप का अनुभव बढ़ेगा, आपकी सैलरी 30000 से 50000 रूपये प्रति महीने बीच भी हो सकती है और वही  अगर आप विदेशों में नर्स के तौर पर काम करते हैं तो आपको लाखों रुपए की सैलरी महीने में दी जाएगी। लेकिन विदेशों में काम करने के लिए आपको वहां का मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम देना होगा तभी जाकर आप वहां पर नर्स के तौर पर काम कर पाएंगे। 

GNM Course करने वाले प्रमुख संस्थान और कॉलेज

  • अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (अलीगढ़)
  • निम्स विश्वविद्यालय, जयपुर (राजस्थान)
  • स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान संस्थान – [आईपीजीमेर], कोलकाता
  • शारदा विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा (उत्तर प्रदेश)
  • नोएडा अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय (गौतम बुद्ध नगर)
  • रवींद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय (भोपाल)
  • भारती विद्यापीठ, पुणे 
  • महाराजा आयुर्विज्ञान संस्थान (विजयनगरम)
  • इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (पटना)

FAQ’s –

Q. जीएनएम कोर्स क्या है?

Ans – GNM, नर्सिंग की एक डिप्लोमा कोर्स है। जिसकी कुल अवधि 3 वर्ष 6 महीने की होती है। जिसमे 6 महीने की इंटर्नशिप अनिवार्य होती है। इस कोर्स का मुख्य उद्देश्य मरीजों की सेवा एवं देखभाल करना है इसके साथ साथ नर्सिंग के क्षेत्र में बेहतर कौशल में ट्रेनिंग देना है। ताकि आप एक पेशेवर नर्स बन पायें।

Q. जीएनएम का फुल फॉर्म क्या है?

Ans – जीएनएम का फुल फॉर्म, जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (General Nursing and Midwifery) होता है। 

Q. जीएनएम कोर्स की फीस कितनी होती है?

Ans – भारत में जीएनएम कोर्स की फीस सरकारी कॉलेजों में 30,000-45,000 रूपये प्रति वर्ष होती है। और वही प्राइवेट कॉलेजों में जीएनएम कोर्स की फीस 1 लाख से 3 लाख प्रति वर्ष होती है।

Q. क्या मैं 12वीं आर्ट्स के बाद जीएनएम कर सकता हूं?

Ans – जी हाँ, बिल्कुल आर्ट्स से 12th पास छात्र भी जीएनएम कोर्स कर सकते है।

Q. Gnm के बाद सरकारी नौकरी कैसे प्राप्त करें?

Ans – अगर आप जीएनएम कोर्स के बाद सरकारी नौकरी करना चाहते है तो इसके लिए आपको एग्जाम देना होगा उसके बाद ही आपको जॉब मिलेगी। और ऐसा भी हो सकता है की एग्जाम पास करने के बाद आपको इंटरव्यू के लिए भी बुलाया जाय।

Q. Gnm करने के क्या फायदे हैं?

Ans – जीएनएम कोर्स करने के बाद सबसे बड़ा फायदा आपको ये मिलेगा की आप आसानी से प्राइवेट हॉस्पिटल्स में नर्स की पोस्ट पर लग जाएगी। इसके साथ ही जीएनएम कोर्स करने का एक फायदा ये भी है की इस कोर्स को आर्ट्स और कॉमर्स वाले स्टूडेंट्स भी कर सकते हैं।

निष्कर्ष –

आशा करता हूँ आपको ये आर्टिकल GNM कोर्स क्या है? (GNM Course Details in Hindi) अच्छा ज्ञानवर्धक लगा होगा। अगर आप भी नर्सिंग के फील्ड में करियर बनाने के इच्छुक है तो बेशक आप भी GNM कोर्स 12th के बाद कर सकते है। इसमें करियर की असीम संभावनाएं मौजूद है। 

अगर लेख आपको पसंद आया हो तो इसे आप अपने दोस्तों, के साथ साथ सोशल मीडिया साइट्स पर भी जरूर शेयर करें, किसी भी तरह का सवाल, सुझाव के लिए कमेंट बॉक्स आपके लिए खुला है। धन्यवाद!

Read More –

नमस्कार दोस्तों, मैं Rahul Niti एक Professional Blogger हूँ और इस ब्लॉग का Founder, Author हूँ. इस ब्लॉग पर मैं बहुत से विषयों पर लिखता हूँ और अपने पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी और नईं-नईं जानकारी शेयर करता रहता हूँ।

2 thoughts on “GNM कोर्स क्या है? GNM Course Details in Hindi – जीएनएम कोर्स योग्यता, एडमिशन फीस, सैलरी”

  1. इस लेख में अपने बहुत अच्छी जानकारी दी है इस जानकारी से काफी लोगो को GNM कोर्स करने में मदद मिलेगी, इस आर्टिकल को पढ़कर मुझे GNM से जुडी काफी बातें पता चली, आपने GNM Course के सभी टॉपिक्स को इस आर्टिकल में कवर किया है Thank you so much for giving this valuable information .

    Reply

Leave a Comment