आज पैसे कमाना कौन नहीं चाहता है बिना पैसे कमाए किसी का भी घर, परिवार और रोजमर्रा की जिंदगी कैसे चलेगी, और जब सभी तरह के खर्चे करने के बाद जो कुछ भी पैसे बच जाता है तो आप चाहते है की इस पैसे को बैंक में जमा कर दिया जाये। और जैसे की आप लोग जानते ही है की वर्तमान समय क्या बहुत वर्षो से बैंक आपके, हमारे पैसे को सुरक्षित स्थान पर रखने के लिए एक सबसे अच्छी जगह है।
इसके लिए आपका बैंक में एक अकाउंट होना आवश्यक है और जब कभी भी आप बैंक में जाकर अकाउंट खुलवाने के लिए फॉर्म भरते है तो वहाँ पर आपको सामान्यतः दो तरह के अकाउंट का विकल्प रहता है एक Saving Account और दूसरा Current Account, अब आप यहाँ पर confuse हो जाते है की मुझे कौन सा अकाउंट खुलवाना चाहिए।
और दूसरी बात ये की जब कभी भी आप किसी भी बैंक के ATM में जाते है पैसे को Withdrawal करने तो वहाँ पर भी आपको ये Saving Account और Current Account का ऑप्शन देखने को मिल जाता है। हालाकिं आप किसी भी ऑप्शन पर क्लिक करके पैसे तो निकाल लेते है पर ज्यादातर लोगो इन दोनों बैंक एकाउंट्स के बारे में जानकारी नहीं होती है।
तो इसी को देखते हुए आज आप इस लेख के माध्यम से बहुत ही सरल शब्दों में आप जान पाएंगे की Saving Account और Current Account क्या है और Saving Account और Current Account में क्या अंतर है। तो चलिए विस्तार से जानते है।
Saving Account क्या है? (Saving Account in Hindi)
Saving Account एक Bank Account का प्रकार है। इसे हिंदी में बचत खाता कहा जाता है। ये बैंक अकाउंट हर एक व्यक्ति, आम नागरिक के लिए होता है। जिसका इस्तेमाल एक आम नागरिक अपने कमाए हुए पैसे को सुरक्षित स्थान पर रखने के लिये करता है।
अगर आप अपने पैसे को एक सुरक्षित स्थान पर रखना चाहते है तो आप आसानी से अपने नजदीकी किसी भी बैंक के ब्रांच में जाकर Saving Account खुलवा सकते है। Saving Account ओपन कराने का एक फायदा ये भी है की बैंक आपको वार्षिक 3.5 % से 4 % तक का ब्याज (Interest) भी देत्ती है।
हालाकिं प्राइवेट बैंक 6 % तक का ब्याज देती है। इसके साथ-साथ सभी तरह की बैंकिंग की सुविधाएं जैसे की ATM Card, Internet Banking, Mobile Banking, SMS Alert इत्यादि की सुविधा प्रदान करती है।
Current Account क्या है? (Current Account in Hindi)
Current Account भी एक Bank Account का एक प्रकार है। इसे हिंदी में चालू खाता कहा जाता है। इस अकाउंट का इस्तेमाल बिज़नेस से सम्बंधित कार्यों के लिए बड़े पैमाने पर Fund Transctions करने के लिए किया जाता है। इसलिए करंट अकाउंट को ज्यादातर बिज़नेस मालिकों, कारोबारियों के द्वारा खुलवाया जाता है. ताकि बड़े पैमाने पर बिना किसी रूकावट के Fund का Transctions किया जा सकते।
जानकारी के लिए आपको बता दूँ करंट अकाउंट में बैंक किसी भी प्रकार का ब्याज (interest) नहीं देती है। अगर आप अपना नए बिज़नेस शुरू कर रहे है तो Current Account को आप किसी भी अपने शहर के बैंक के ब्रांच में जाकर ओपेन करवा सकते है। करंट अकाउंट ओपन होते के साथ ही बैंक आपको Debit Card, Credit Card, Internet Banking, Mobile Banking, SMS Alert इत्यादि के सुविधा प्रदान करती है।
Saving Account और Current Account में क्या अंतर है?
Saving Account और Current Account दोनों का अपनी-अपनी जगह पर महत्व है और साथ में कई अंतर भी है जो की निम्नलिखित है।
- Saving Account को हर एक व्यक्ति, आम नागरिक के लिए बनाया गया है जबकि Current Account Business से सम्बंधित पैसे की लेन देन के लिए बनाया गया है जिसका इस्तेमाल कर बिज़नेस मालिकों और कारोबारियों बड़े पैमाने पर Fund Transctions करते है।
- Saving Account में 3.5 % से लेकर 6% तक का वार्षिक ब्याज (interest) मिलता है जबकि Current Account ऐसा किसी भी प्रकार का ब्याज नहीं मिलता है।
- Saving Account में पैसे Transctions करने की एक सिमा होती है जबकि Current Account में ऐसी किसी भी प्रकार की Transctions Limit नहीं होती है आप चाहे जितना चाहे प्रतिदिन पैसे की लेन देन बहुत ही आसानी से कर सकते है।
- Current Account में overdraft की सुविधा मिलती है। जबकि saving Account में ऐसी कोई सुविधा नहीं दी जाती है। यानि की करंट अकाउंट में आप अपने जमा पैसे से अधिक की राशि बैंक से निकाल सकते है और बाद में जब आप पैसे जमा करेंगे तो ब्याज के साथ आपसे पैसा ले लिया जायेगा।
- Saving Account में आपको कम Minimum Balance रखने की जरुरत होती है जबकि Current Account में अच्छा खाशा Minimum Balance मेन्टेन करना पड़ता है।
- Saving Account जीरो बैलेंस अकाउंट पर भी खोल दिए जाते है जबकि Current Account में आपको ज्यादा रूपये के साथ अकाउंट ओपेन करना पड़ता है।
- Saving अकाउंट को प्रतिमाह वेतनभोगी कर्मचारी, स्टूडेंट और रोजमर्रा की जीवन जीने वालों किए लिए बनाया गया है ताकि ये लोग अपनी जीवन प्रतिदिन बैंकिंग सुविधाओं के साथ जी सके, वही Current Account को बिज़नेस मालिकों, बड़े बड़े उधोग धधों के लिए बनाया गया है।
- Saving Account आम लोगो को पैसे को save करने के लिए प्रोत्साहित करता है जबकि Current Account व्यापार, उधोग-धंधो को अच्छे तरीके से चल सके इसके लिए बनाया गया है।
- Saving Account में पासबुक दी जाती है जभी Current Account में पासबुक नहीं दी जाती है।
FAQ’s –
Q. Saving Account को हिंदी में क्या कहते हैं?
Ans- Saving Account को हिंदी में बचत खाता कहाँ जाता है। ये अकाउंट हर एक व्यक्ति, आम नागरिक के लिए होता है जिसका इस्तेमाल एक आम नागरिक अपने पैसे को बैंक में safe रखने के लिए करता है।
Q. बैंक खाता बंद हो जाने पर क्या करना चाहिए?
Ans- बैंक खाता तभी बंद होता है जब आप लम्बे समय से किसी भी प्रकार का पैसे की लेन देन नहीं करते है। अगर आपको वापस बैंक खाता को चालू करवाना है तो इसके लिए आपको बैंक में जाकर एक अप्लीकेशन लिखनी होगी इसके साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक का फोटोकॉपी इत्यादि को सलंग्न कर जमा कर दें। आपका अकाउंट वापस चालू कर दिया जायेगा।
Q. एक आदमी कितने बैंक अकाउंट खोल सकता है?
Ans- आप जितना चाहे उतना बैंक अकाउंट रख सकते है लोग अलग अलग बैंको में अकाउंट रखते है अपने खर्चे को सही से मैनेज करने के लिए लेकिन हाँ आप एक बैंक में एक ही अकाउंट खोल सकते है, एक ही बैंक में दूसरा अकाउंट विशेष परिस्थिति में खोला जाता है।
Q. सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए?
Ans- SBI के सेविंग अकाउंट में अब कोई भी मिनिमम बैलेंस रखना आवश्यक नहीं है। साल 2020 में एसबीआई ने एक नोटिफिकेशन जारी करके अपने सभी प्रकार के सेविंग अकाउंटों में मिनिमम बैलेंस रखने की अनिवार्यता ख़त्म कर दी है। अब SBI में खाता खोलने के लिए किसी न्यूनतम राशि रखने की अनिवार्यता नहीं है।
Q. सेविंग अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं?
Ans- सेविंग अकाउंट में पैसा जमा करने या निकालने की कोई सीमा तय नही होती है। आप अपने सुविधानुसार 100, 500, हजार, लाख, करोड़ कितनी भी पैसा चाहे रख सकते है। लेकिन मिनिमम बैलेंस के मामले में सभी बैंको की अलग अलग शर्त होती है। SBI के सेविंग अकाउंट में अब मिनिमम बैलेंस रखने की कोई आवश्यकता नहीं है। लेकिन अन्य बैंको में मिनिमम बैलेंस रखना पड़ता है।
तो आज आपने इस आर्टिकल के माध्यम से Saving Account और Current Account में क्या अंतर है? इस बारे में जाना अब आप अच्छे तरीके से Saving Account और Current Account के बारे में जान गए होंगे, इसे आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करें, किसी भी प्रकार का सवाल, सुझाव आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है।
इन्हें भी पढ़े –
- आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक कैसे करें?
- Google Pay क्या है Google Pay Account कैसे बनाये?
- PVC Aadhar Card कैसे बनाये? PVC Aadhar Card Order Online Apply
- Au Bank का फुल फॉर्म क्या होता है? जानिए AU Small Finance Bank की पूरी जानकारी
- IPO क्या है? आईपीओ के फायदे क्या है, जानिए IPO के बारे में पूरी जानकारी
- PhonePe Account कैसे बनाये?
Mere pass bhi saving acc hai
jankari ke liye Dhanyavad