SBI Credit Card- एसबीआई क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

आज के समय में State Bank of India भारत की अग्रिम गवर्नमटें बैंक है। भारत में ये कई तरह के फाइनेंसियल सेवाएँ प्रदान करती है। Credit Card उन्ही सेवाओं में से एक है। कुछ वर्षो से SBI बहुत ही कम Annual Charge में क्रेडिट कार्ड उपलब्ध करा रहा है। दूसरे बैंको की तुलना में एसबीआई के चार्जेज बहुत ही कम है। 

इसके जरिये आप कोई भी चीज ऑनलाइन खरीद सकते हैं क्रेडिट कार्ड की सबसे बड़ी विशेषता ये है की इस कार्ड का इस्तेमाल आप ऑनलाइन, ऑफलाइन सभी जगह कर सकते हैं आज के समय में ऐसा शायद ही कोई शॉपिंग मॉल या ईकॉमर्स कंपनी होगी जो क्रेडिट कार्ड एक्सेप्ट ना करता हो। 

sbi-credit-card-online-apply-kaise-kare

अगर आप भी Credit Card बनवाने जा रहे है लेकिन आपको समझ में नहीं आ रहा कि क्रेडिट कार्ड कैसे बनाया जाय, आज के समय में कई बैंक है जिससे आप क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं आज के इस आर्टिकल एसबीआई क्रेडिट कार्ड अप्लाई कैसे करें? (sbi credit card apply kaise kare) में मैं आपको क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित सभी तरह की जानकारी प्रदान करूँगा तो आइये शुरुआत से शुरू करते है। 

एसबीआई क्रेडिट कार्ड क्या है? (What is SBI Credit Card in Hindi)

SBI क्रेडिट कार्ड एक पेमेंट कार्ड है जो बैंक के द्वारा अपने कस्टमर को जारी किया जाता है। इससे आप तमाम तरह पेमेंट के भुगतान के लिए इस्तेमाल कर सकते है। इसमें बैंक के द्वारा आपक कुछ फिक्स्ड लिमिट दी जाती है जिसका इस्तेमाल आप तब भी कर सकते है जब आपके बैंक अकाउंट में पैसे ना हो। 

आज के समय में SBI अपने ग्राहकों को ना के बराबर वार्षिक फीस में क्रेडिट कार्ड उपलब्ध करा रहा है। जिसका इस्तेमाल आप ऑनलाइन शॉपिंग या इमरजेंसी में भी कर सकते है। 

SBI Credit Card कितने प्रकार के होते हैं? (Types of credit cards in sbi)

SBI credit card निम्नलिखित प्रकार के होते हैं जो इस प्रकार है। 

  • SBI Card ELITE
  • SBI Card PULSE
  • Doctor’s SBI Card (in association with IMA)
  • SBI Card ELITE Advantage
  • Doctor’s SBI Card

SBI Credit Card बनाने की योग्यता क्या है? (SBI credit card eligibility)

  • भारत का निवासी होना आवश्यक है। 
  • आपकी उम्र 18 से 60 वर्ष के बिच होनी चाहिए।
  • आय का नियमित स्रोत।
  • अच्छा क्रेडिट स्कोर, आदि।
  • नौकरी पेशा और गैर नौकरी पेशा दोनों एसबीआई क्रेडिट कार्ड बनाने के योग्य है। 

SBI Credit Card बनाने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

  • PAN Card
  • Aadhar card 
  • Salary Slip
  • Income tax return etc.
  • क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए

SBI redit Card बनाने के लिए अप्लाई कैसे करें? (How to apply for credit card sbi)

  • सबसे पहले आप इसके ऑफिशल वेबसाइट SBI credit card पर विजिट करें।
  • अब आप इसके Homepage पर पहुंच जाएंगे, जहां आपको Apply Now ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे जहां पर आप को विभिन्न प्रकार के Credit card विकल्प दिखाई पड़ेंगे आप जिस प्रकार का क्रेडिट कार्ड बनाना चाहते हैं उस ऑप्शन पर आप क्लिक कर दें।
  • अब आपके सामने एक आवेदन पत्र ओपन होगा जहां पर आपको तीन प्रकार की जानकारी देनी होगी।
  • पहला Personal Details जिसमे आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, पैन नंबर, डेट ऑफ़ बर्थ, सिटी की जानकारी देनी होगी।
  • दूसरा Professional Details जिसमें आपका Occupation, Designation, कंपनी का नाम इत्यादि जानकारी देनी होगी।
  • और तीसरा विकल्प में आपको KYC Details जिसमे आपका एड्रेस, पिन कोड इत्यादि जानकारी देनी होगी।
  • उसके बाद आप अपना आवेदन पत्र यहां पर जमा कर देंगे, फिर बैंक के अधिकारी आपके आवेदन पत्र का वेरिफिकेशन करेंगे अगर आप यहां पर Credit card लेने की योग्य पाए जायेंगे तो बैंक की तरफ से आपको फोन करके बता दिया जायेगा की आपके क्रेडिट कार्ड को बैंक ने अप्रूव कर दिया है।
  • इस तरह आप आसानी से एसबीआई क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

SBI Card Card ऑफलाइन तरीके से कैसे बनाएं?

अगर आपको SBI credit card ऑनलाइन अप्लाई करने में दिक्कत आ रही है तो आप इसे ऑफलाइन तरीके से भी बना सकते हैं। इसके लिए आपको अपने नजदीकी बैंक की शाखा में जाना होगा और वहां पर बैंक के अधिकारियों से आपको बात करनी होगी।

बैंक के अधिकारी आपको बताएंगे कि आप Credit Card बनाने के योग्य है कि नहीं, उसके बाद ही आपको आवेदन पत्र दिया जाएगा फिर आप सभी तरह की आवश्यक जानकारी को भर कर और साथ में मांगे गए Document को आवेदन पत्र के साथ अटैच कर बैंक की शाखा में जमा कर देंगे।

उसके बाद बैंक के अधिकारी आपके आवेदन पत्र का वेरिफिकेशन करेंगे और अगर आपका आवेदन पत्र बैंक के नियम और शर्तों के अनुसार होगा तो आपकी क्रेडिट कार्ड को यहां पर है Approved कर दिया जाएगा और कुछ दिनों के भीतर आपके घर पर डाक के जरिये आपका SBI का क्रेडिट आ जायेगा।

SBI Card Card Application Status कैसे चेक करेंगे?

  • सबसे पहले आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट SBI credit card पर क्लिक करें। 
  • अब आपके सामने इसका Homepage ओपन होगा जहां आपको Check status of your card application का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा उस पर आपको क्लिक करना है।
  • यहां पर आपको Application / Reference number नंबर लिखना होगा।
  • इसके बाद आप track के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
  • आपके सामने आपके एप्लीकेशन के स्टेटस का पूरा विवरण आ जाएगा।

Credit Card बैंकों की तरफ से रिजेक्ट क्यों किया जाता है?

अगर आपने किसी बैंक में क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई किया है और बैंक के द्वारा आपका आवेदन पत्र को Reject कर दिया है तो इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं पहला यह हो सकता है कि आपका Credit Score खराब हो क्योंकि अगर आप का क्रेडिट खराब है तो कोई भी बैंक आपको क्रेडिट कार्ड नहीं देगा।

दूसरा कारण ये हो सकता है क्रेडिट कार्ड अप्लाई करते वक्त आपने सभी माँगे गए डॉक्यूमेंट को सही नहीं दिए हैं जिसके कारण बैंक ने आपका आवेदन पत्र रिजेक्ट कर दिया है और तीसरा कारण आपका Income कम है जिसके कारण बैंक आपको क्रेडिट कार्ड नहीं देगा, चौथा कारण है कि आपकी उम्र कम है क्योंकि बैंक ने जो उम्र की सीमा निर्धारित की है और आप उस उम्र सीमा में नहीं आते हैं।

क्रेडिट कार्ड रिजेक्ट होने के ये सभी कारण हो सकते है विशेष जानकारी के लिए आप बैंक ब्रांच विजिट कर सम्बंधित बैंक अधिकारीयों से इस सिलसिले में बात करे।

एसबीआई क्रेडिट कार्ड के फायदे (SBI credit card benefits in hindi)

  • एसबीआई का अगर आपके पास Credit card है और आप कहीं भी शॉपिंग करने के लिए जाते हैं तो वहां पर आपको अतिरिक्त डिस्काउंट मिल सकता है विशेष तौर पर बिग बाजार, शॉपिंग मॉल्स में अगर आप एसबीआई कार्ड के द्वारा पेमेंट करते वहां पर आपको अच्छा खासा डिस्काउंट मिल सकता है।
  • एसबीआई क्रेडिट कार्ड भारत के सभी जगहों पर स्वीकार किया जाता है।
  • कई बड़े होटल और बड़ी-बड़ी कंपनियां ऐसे कस्टमर को अच्छा खासा डिस्काउंट और ऑफर देती है जिनके पास एसबीआई का क्रेडिट कार्ड होता है।
  • अगर आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर एसबीआई क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पेमेंट करते हैं तो वहां पर आपको अच्छा खासा कैशबैक और डिस्काउंट मिलेगा।
  • ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स जैसे की फ्लिपकार्ट, अमेज़न पर एसबीआई कार्ड पर आपको अच्छा खाशा डिस्काउंट मिल सकता है।
  • आप आसानी से EMI पर सामान खरीद सकते है।
  • जरुरत पड़ने पर SBI Credit Card से आप ATM से कैश भी निकाल सकते है।

SBI क्रेडिट कार्ड फीस (sbi credit card annual charges fee)

  • ज्वाइनिंग/वार्षिक फीस अलग अलग कार्ड की भिन्न होती है।
  • ब्याज दर प्रत्येक महीने – 3.5%
  • ब्याज दर प्रत्येक साल – 42%

SBI क्रेडिट कार्ड लेट पेमेंट फीस

बकाया राशि  लेट फीस 
₹ 500 तक कोई फीस नहीं 
₹ 500 से ₹ 1,000 400 रूपये 
₹ 1,000 से ₹ 10,000 750 रूपये 
₹ 10,000 से ₹ 25,000 950 रूपये 
₹ 25,000 से ₹ 50,000 1,100 रूपये 
₹ 50,000 से अधिक 1,300 रूपये 

SBI Credit Card Helpline Number

अगर आपको एसबीआई क्रेडिट कार्ड बनाने में कोई दिक्कत या परेशानी आ रही है तो आप इसके हेल्पलाइन नंबर पर फोन या निचे दिए गए ईमेल एड्रेस पर ईमेल कर अपनी समस्या का निवारण कर सकते हैं।

Write To Us –

Manager- Customer Care Services

SBI Cards & Payment Services Ltd.
DLF Infinity Towers, Tower C, 12th Floor, Block 2, Building 3, DLF Cyber City,
Gurgaon -122002(Haryana) India.

Call Us –

Dial 1860 500 1290, 1860 180 1290, or 1800 180 1290 (टॉल फ्री).

SBI के कुछ लोकप्रिय क्रेडिट कार्ड कौन से हैं?

भारत के कुछ लोकप्रिय एसबीआई क्रेडिट कार्ड इस प्रकार है।

SBI क्रेडिट कार्ड जॉइनिंग फीस वार्षिक फीस किसके लिए उपयुक्त
SBI सिम्पलीसेव क्रेडिट कार्ड 499 रूपये 499 रूपये शॉपिंग
एसबीआई सिंपलीक्लिक क्रेडिट कार्ड 499 रूपये 499 रूपये ऑनलाइन शॉपिंग
SBI कार्ड प्राइम 2,999 रूपये 2,999 रूपये ट्रैवल,शॉपिंग, रिवार्ड
एसबीआई कार्ड एलीट 4,999 रूपये 4,999 रूपये ट्रैवल व रिवार्ड

FAQs – एसबीआई क्रेडिट कार्ड अप्लाई कैसे करें? (sbi credit card apply kaise kare)

Q. एसबीआई का क्रेडिट कार्ड कितने दिन में आ जाता है?

Ans – अगर आपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई किया है और आपका क्रेडिट कार्ड बैंक की तरफ से अप्रूव कर दिया गया है तो 15 दिनों के अंदर डाक के माध्यम से आपके घर पर क्रेडिट कार्ड बनकर आ जाएगा।

Q. SBI क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक कैसे करें?

Ans – अगर अगर आपका क्रेडिट कार्ड कही खो जाता है तो आप इसे तुरंत ब्लॉक करवा दें। आप इसे नेट बैंकिंग, एसएमएस या कस्टमर केयर से बात करके करवा सकते है। नेट बैंकिंग के जरिए कार्ड को ब्लॉक करने के लिए अपने नेट बैंकिंग अकाउंट में लॉग इन करने के बाद ‘Service’ टैब पर जाएं। और वही SMS के जरिये ब्लॉक करने के लिए, अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से ‘BLOCK’ XXXX (आपके कार्ड नंबर के अंतिम चार अंक) लिखकर 5676791 पर सेंड कर दें।

Q. SBI क्रेडिट कार्ड के लिए कितनी सैलरी होनी चाहिए?

Ans – SBI Credit Card लेने के लिए आवेदक के पास एक नियमित इनकम सोर्स होना चाहिए। आपके पास नौकरी है या खुद बिजनेस है तो आप आराम से क्रेडिट कार्ड लेने के योग्य है।
वहीं अगर बात करें की क्रेडिट कार्ड लेने के लिए आवश्यक न्यूनतम मासिक कमाई की तो वो एसबीआई में 18000 रूपये है। हालाकिं ये राशि अलग अलग क्रेडिट कार्ड्स पर भिन्न हो सकती है।

Q. क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए क्या करना पड़ता है?

Ans – आप क्रेडिट कार्ड अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाकर ले सकते है। आप जिस किसी भी बैंक से क्रेडिट कार्ड लेना चाहता है उसके नजदीकी शाखा में जाय और क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित फॉर्म को भरकर साथ ही माँगे गए डाक्यूमेंट्स को सलंग्न कर आवेदन पत्र बैंक में जमा कर दें। इसके अलावा आप अगर नेट बैंकंग इस्तेमाल करते है तो आप घर बैठे भी इंटरनेट बैंकिंग के जरिये क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सके है। इसके विस्तार से जानकारी ऊपर आर्टिकल में की गई है।

Q. क्या SBI क्रेडिट कार्ड से कैश निकाल सकते है?

Ans – एसबीआई क्रेडिट कार्ड के क्रेडिट लिमिट से आप 20% से लेकर 80% तक की राशि एटीएम से कैश निकाल सकते है।

निष्कर्ष –

उम्मीद हूँ आपको ये आर्टिकल एसबीआई क्रेडिट कार्ड अप्लाई कैसे करें? (sbi credit card apply kaise kare) अच्छा और ज्ञानवर्धक लगा होगा। आप इस लेख के जरिये एसबीआई क्रेडिट कार्ड के बारे में सब कुछ जान गए होंगे, इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करे, किसी भी प्रकार का सवाल, सुझाव के लिए आप कमेंट जरूर करें, धन्यवाद!

Read More –

नमस्कार दोस्तों, मैं Rahul Niti एक Professional Blogger हूँ और इस ब्लॉग का Founder, Author हूँ. इस ब्लॉग पर मैं बहुत से विषयों पर लिखता हूँ और अपने पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी और नईं-नईं जानकारी शेयर करता रहता हूँ।

Leave a Comment