नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं “हु आर यू” का मतलब (Who are you in hindi meaning) जैसा कि आप लोग जानते हैं कि आज की तारीख में हर कोई आम बातचीत में English शब्दों का इस्तेमाल करता है लेकिन कई लोगो को उसका वास्तविक मतलब क्या है ये नहीं जानते हैं।
अंग्रेजी के कई sentence ऐसे है जिनके वास्तविक मतलब तो एक ही होते है पर उनका हिंदी अनुवाद कई सारे होते है। अगर आपको भी अंग्रेजी के शब्दों का इस्तेमाल करने और उनका मतलब समझने में दिक्कत होती है तो चलिए आज के इस लेख में हु आर यू का हिंदी में क्या होता है? (Who are you hindi) मीनिंग का हिंदी में अर्थ जानते है तो लेख के आखिरी तक बने रहे।
हु आर यू का मतलब हिंदी में क्या होता है? (Who are you in hindi meaning)
“Who Are You” का हिंदी में अर्थ होता है कि “तुम कौन हो” ये एक अंग्रेजी शब्द है और इसका इस्तेमाल आमतौर पर बोलचाल की भाषा में हर कोई करता ही रहता है।
इसका इस्तेमाल दो तरीके से किया जाता है जब हम किसी दूसरे व्यक्ति से मिलते हैं जिससे हम नहीं जानते हैं और ना ही पहचानते हैं तब हम ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं इसके अलावा अगर आपको किसी ने फोन किया है और आप उसको नहीं जानते हैं तब हम फोन पर बोलते हैं Who Are You.
Pronunciation of Who Are You
Who Are You – “हु आर यू”
Hindi Meaning of Who Are You
- Tum kaun Ho – तुम कौन हो?
- Tum Ho Kaun – तुम हो, कौन?
- Aap Kaun Ho – आप कौन हो?
- Aap Kaun Hai – आप कौन है?
- Aap Hai Kaun – आप है, कौन?
- Aap Ho Kaun – आप हो, कौन?
ये भी पढ़े –
- How Are You Meaning in Hindi (How Are You का हिंदी अर्थ क्या होता है?)
- Crush Meaning in Hindi, Love Crush Meaning in Hindi
Who Are You का प्रयोग कहां कहां किया जाता है?
Who are you शब्दों का इस्तेमाल हर कोई तभी करता है जब आप किसी ऐसे व्यक्ति से मिलते हैं जिसके बारे में आपके पास कोई भी जानकारी नहीं है तब हम उनसे पूछते हैं कि “हू आर यू” मतलब की “आप कौन हैं” ताकि हम सामने वाले व्यक्ति के बारे में जान पाए। और बातचीत आगे बढ़ पाये।
Who Are You आपसे अगर कोई पूछे उसका जवाब कैसे देंगे?
दोस्तों अगर आपसे कोई भी व्यक्ति हु आर यू पूछता है तो आपके मन में सवाल जरूर आता है कि आप उसके सवालों का जवाब कैसे दें उदाहरण के लिए आप ऐसे समझ सकते हैं कि मान लीजिए आपने किसी व्यक्ति को फोन किया है और उसने फोन उठाते ही आपसे पूछा who are you की तब आप अपना नाम लेकर बोलेंगे की I am Rahul.
Who Are You शब्द का तमिल भाषा में क्या अर्थ है?
जैसा कि आप लोग जानते हैं कि तमिल भाषा दक्षिण भारत की भाषा है ऐसे में आप लोगों के मन में सवाल जरूर आता होगा कि तमिल भाषा में who are you शब्द का क्या मतलब होता है तो मैं आपको बता दूंगा कि इसका मतलब तमिल भाषा में यार नी होता है.
Who Are You शब्द का भोजपुरी भाषा में क्या अर्थ होता है?
भोजपुरी भाषा विशेष तौर पर नॉर्थ इंडिया में इस्तेमाल अधिक होता है और खासकर भारतीय राज्य बिहार में। ऐसे में आप लोगों के मन में सवाल जरूर आता होगा कि who are you शब्द का भोजपुरी में क्या अर्थ होता है भोजपुरी में इसका अर्थ होता है “तू कौन बाड़ा”
Who Are You शब्द का गुजराती में क्या अर्थ होता है?
गुजराती भारतीय राज्य गुजरात की अधिकारिक भाषा है और ऐसे में आप लोगों के मन में सवाल जरूर आता होगा कि who are you का गुजराती में क्या अर्थ होता है तो मैं आपको बता दो गुजराती में इसका अर्थ होता है તમે કોણ છો होता है।
Who Are You शब्द का उड़िया में क्या अर्थ होता है?
भारतीय राज्य उड़ीसा की आधिकारिक भाषा उड़िया है ऐसे में आप लोगों के मन में सवाल आता होगा कि who are you उड़िया भाषा में क्या अर्थ होता है तो मैं आपको बता दूं उड़िया में इसका अर्थ होता है ତୁମେ କିଏ होता है।
FAQs-
Q. हु आर यू का हिंदी में क्या होता है?
Ans- हु आर यू का हिंदी मीनिंग होता है “आप कौन हैं”
Q. हू आर यू मीनिंग इन इंग्लिश?
Ans- जब आप किसी व्यक्ति, महिला की पहचान के बारे में पूछ रहे होते हैं तो आप who are you का उपयोग करते हैं।
Q. हु आर यू का रिप्लाई क्या दे?
Ans- जब भी आपसे कोई अंग्रेजी में “Who are you” (आप कौन है) पूछता है तो आप इसका जवाब ऐसे दे सकते है जैसे आपका नाम राहुल है तो आप कहेंगे ‘I am Rahul’.
इन्हें भी पढ़े –
- Income Tax Officer कैसे बने? Income Tax Officer के लिए योग्यता, एग्जाम पैटर्न एवं सैलरी।
- PhD का फुल फॉर्म क्या है? पीएचडी फीस, योग्यता, सैलरी, फायदे क्या है।
- UPSC क्या है? UPSC Full Form in Hindi
- Cryptocurrency क्या है और यह कैसे काम करती है?
- NFT क्या है? ये कैसे काम करता है?
- डिजिटल मार्केटिंग क्या है?